Static GK Most Important Questions For Railway Exam

Spread the love

Static GK Questions For Railway Exam: इस पोस्ट मे हम Static GK  से संबधित बहुविकल्पीय प्रश्न का अध्ययन करेंगे। जो की आगामी सभी प्रतियोगी परीक्षा को ध्यान मे रखते हुए तैयार किये गए है। यदि आप भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है, तो इन प्रश्नो का अध्ययन आप को अवश्य करना चाहिए।

Important Static GK MCQ For RRB NTPC Exam

Q. लक्षद्वीप का सेवारत प्रशासक कौन है?

(a) दिनेश्वर शर्मा
(b) प्रफुल्ल खोड़ा पटेल
(c) राजीव जैन
(d) अरविंद कुमार

Ans: प्रफुल्ल खोड़ा पटेल

Q. INTERPOL का मुख्यालय _____ पर स्थित है?

(a) लॉज़ेन, स्विट्जरलैंड
(b) बर्लिन, जर्मनी
(c) ब्रुसेल्स, बेल्जियम
(d) ल्यों, फ्रांस

Ans: ल्यों, फ्रांस

Q. विश्व रेबीज दिवस ________ पर हर साल मनाया जाता है?

(a) 17 अक्टूबर
(b) 7 नवंबर
(c) 28 सितंबर
(d) 19 अगस्त

Ans: 28 सितंबर

Q. शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार किस दायर से संबंधित है?

(a) फिल्म और टेलीविजन
(b) विज्ञान और प्रौद्योगिकी
(c) पत्रकारिता
(d) कला और संगीत

Ans: विज्ञान और प्रौद्योगिकी

Q. गोल गुम्बज किस राज्य में स्थित है?

(a) पश्चिम बंगाल
(b) आंध्र प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) मध्य प्रदेश

Ans: कर्नाटक

Q. हीराकुंड बांध किस नदी के पार बनाया गया है?

(a) कावेरी
(b) नर्मदा
(c) महानदी
(d) कृष्ण ने

Ans:  महानदी

Q. विश्व टीबी दिवस कब मनाया जाता है?

(a) 18 अप्रैल
(b) 24 मार्च
(c) 14 अप्रैल
(d) 13 जून

Ans: 24 मार्च

Q. धीबर झील कहाँ स्थित है?

(a) ओडिशा
(b) आंध्र प्रदेश
(c) केरल
(d) राजस्थान

Ans: राजस्थान

Q. नरेंद्र सिंह तोमर निम्नलिखित में से किस मंत्रालय में हैं?

(a) कानून और न्याय मंत्रालय
(b) कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय
(c) अल्पसंख्यक मामलों का मंत्रालय
(d) जल शक्ति मंत्रालय

Ans: कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय

Q. गुजरात में सूरत किस नदी के किनारे स्थित है?

(a) साबरमती
(b) नर्मदा
(c) तापी
(d) विश्वामित्रि

Ans: ताप्ती

Q. रामागुंडम थर्मल पावर स्टेशन किस राज्य में स्थित है?

(a) तेलंगाना
(b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक
(d) ओडिशा

Ans: तेलंगाना

Q. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड का मुख्यालय कहाँ है?

(a) मुंबई
(b) नई दिल्ली
(c) हैदराबाद
(d) लखनऊ

Ans: मुंबई

Q. निम्नलिखित में से किस मंत्री के पास भारत का वित्त मंत्रालय है?

(a) अमित शाह
(b) प्रकाश जावड़ेकर
(c) पीयूष गोयल
(d) श्रीमती निर्मला सीतारमण

Ans: श्रीमती निर्मला सीतारमण

Q. क्लाउडेड लेपर्ड नेशनल पार्क निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?

(a) राजस्थान
(b) आंध्र प्रदेश
(c) गुजरात
(d) त्रिपुरा

Ans: त्रिपुरा

Q. DBS बैंक का head cutter कहां है?

(a) सिंगापुर
(b) दुबई
(c) कैलिफोर्निया
(d) नेपाल

Ans: सिंगापुर

Static GK Questions For Railway Exam
List Of National Parks In India State Wise
भारत के प्रमुख बांध
List of Bird Sanctuary In India
Father of All Revolution In India
organization and its headquarters
All important days
GST Important Questions For Competitive Exams

[To Get latest Study Notes Join Us on Telegram- Link Given Below]

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment