MP TET Varg 2 Science Practice MCQ: मध्य प्रदेश में अप्रैल माह के अंत में शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 2 का आयोजन किया जाना संभावित है ऐसे में देखा जाए तो परीक्षा प्रारंभ होने में अब कुछ ही सप्ताह का समय शेष बचा है अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियों पर फोकस बनाए रखना बेहद जरूरी है ताकि एग्जाम क्वालीफाई किया जा सके बता दें कि इस पात्रता परीक्षा में क्वालीफाई अभ्यर्थी आने वाली मुख्य परीक्षा में शामिल होने के पात्र होंगे यदि आपकी परीक्षा का हिस्सा बनने वाले हैं तो विज्ञान विषय से परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न एक बार जरूर पढ़ें.
एग्जाम पैटर्न पर आधारित विज्ञान से पूछे जाने वाले संभावित सवाल, यहां पढ़िए—science practice MCQ for MP TET varg 2 exam
Q. सोडियम बाइकार्बोनेट का वाणिज्यिक नाम है
The commercial name of sodium bicarbonate is –
(A) वाशिंग सोडा
(B) बेकिंग सोडा
(C) ब्लीचिंग पाउडर
(D) सोडा एश
Ans:- (B)
Q. पष्ठ तनाव किसके कारण पैदा होता है?
What causes surface tension?
(A) अणुओं के बीच आसंजक बल
(B) अणुओं के बीच ससंजक बल
(C) अणुओं के बीच गुरुत्व बल
(D) अणुओं के बीच वैद्युत बल
Ans:- (B)
Q. विषम को बताइय?
Tell the odd one?
(A) माइक्रॉन
(B) मोल
(C) प्रकाश वर्ष
(D) एगस्ट्रम
Ans:- (B)
Q. SI पद्धति की मूल इकाईयां कितनी है?
What are the basic units of the SI system?
(A) 3
(B) 4
(C) 7
(D) 6
Ans:- ©
Q. घातक जहर ‘साइनाइड’ का रासायनिक नाम क्या है?
What is the chemical name of the deadly poison ‘cyanide’?
(A) हाइड्रोक्लोरिक एसिड
(B) सल्फ्यूट्रिक एसिड
(C) नाइट्रिक अम्ल
(D) प्रूसिक अम्ल
Ans:- (D)
Q. समय से कौन – सा पद संबंधित है?
Which verse is related to time?
(A) प्रकाश वर्ष
(B) पारसेक
(C) अधिवर्ष
(D) एगस्ट्रम
Ans:- ©
Q. निम्नलिखित में से किसे एप्सम सॉल्ट के नाम से भी जाना जाता है?
Which of the following is also known as Epsom Salt ?
(A) सोडियम सल्फेट
(B) फेरस सल्फेट
(C) कैल्सियम सल्फेट
(D) मैग्नीशियम सल्फेट
Ans:- (D)
Q. पानी से भरे ग्लास के नीचे से, पेपर शीट को, पानी छलकाए बिना आसानी से खींचा जा सकता है। यह घटना बताती है?
A paper sheet can be easily pulled from the bottom of a glass filled with water without spilling the water. Does this incident tell?
(A) पेपर और ग्लास के बीच घर्षण की कमी
(B) न्युटन गति का तीसरा नियम
(C) जड़त्व
(D) त्वरण
Ans:- ©
Q. रासायनिक दृष्टि से चूने का पानी होता है
Chemically lime water is –
(A) कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड
(B) सोडियम कार्बोनेट
(C) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
(D) कैल्शियम कार्बोनेट
Ans:- (A)
Q. सूखी बर्फ (ड्राई आइस) क्या है?
What is dry ice?
(A) ठोस कार्बन ऑक्साइड
(B) द्रव नाइट्रोजन
(C) बर्फ के क्यूब और बुरादा
(D) बर्फ के क्यूब और नमक
Ans:- (A)
For the Latest Update Please join Our Social media Handle
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |