SSC CGL Reasoning Practice Set: तर्कशक्ति के ऐसे ही सवाल एसएससी सीजीएल परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं इन्हें जरूर पढ़ ले

SSC CGL 2023 Reasoning Practice Set: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से वर्ष 2030 के लिए एसएससी सीजीएल tier-1 परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है जिसमें शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों ने बंपर आवेदन किए हैं, यह परीक्षा 14 जुलाई से 27 जुलाई के मध्य कंडक्ट कराई जाएगी. यदि आप भी इस परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो यहां दिए गए तर्कशक्ति के जरूरी सवालों का अभ्यास अवश्य कर लें.

 रीजनिंग के इन महत्वपूर्ण प्रश्न को हल कर, चेक! करें अपनी तैयारी का लेबल— Reasoning Practice Set For SSC CGL 2023

1. There are 45 trees in a row. The lemon tree is 20th from right end What is the rank of lemon from left end?

 एक पंक्ति में 45 वृक्ष हैं। नीम्बू का वृक्ष दायें छोर से 20 वें स्थान पर है तो वृक्ष का स्थान बायें छोर से क्या है ?

(a) 26

(b) 24

(c) 25

(d) 27

Ans- a 

2. In a row of boys. Tarak is 18th from either end. How many boys are there in the row? 

लड़को की एक पंक्ति में, तारक पंक्ति के दोनों छोरों से 18 वें स्थान पर हैं। पंक्ति में कितने लड़के हैं ?

(a) 19

(b) 36

(c) 35

(d) 42

Ans- c 

3. In a row of 16 boys, when Prakash was shifted by two places towards the left, he became 7th from the left end. What was his earlier position from the right end of the row?

 16 लड़कों की पंक्ति में, यदि प्रकाश को दो स्थान बाँयी ओर विस्थापित करते हैं तो वह अब बाँयी छोर से 7 वाँ हो जाता है उसकी पूर्व स्थिति दाँयी छोर से क्या थी?

(a) 7th

(b) 8th

(c) 9th

(d) 10th

Ans- b 

4. In a class Rajan got the 11th rank and he was 31st from the bottom of the list of boys passed. Three boys did not take the examination and one failed. What is the total strength of the class?

एक कक्षा में राजन ने उत्तीर्ण छात्रों की सूची में 11 वाँ स्थान प्राप्त किया तथा वह नीचे से 31 वें स्थान पर है। तीन छात्र, परीक्षा नहीं देते हैं तथा एक अनुत्तीर्ण हो जाता है। कक्षा में कुल कितने छात्र हैं?

(a) 32

(b) 42

(c) 45

(d) 46

Ans- c 

5. In a row of books a book of English is 16th from left end of row. A book of Mathematics is 12th from the right end. If the Mathematics book is 6th to the right of the English book, then how many total books are in the row?

पुस्तकों की एक पंक्ति में अंग्रेजी की एक पुस्तक पंक्ति में बाएं छोर से 16वें स्थान पर है। गणित की एक पुस्तक दाएं छोर से 12वें स्थान पर है। यदि गणित की पुस्तक अंग्रेजी की पुस्तक से 6 स्थान दाएं की ओर है, तो पंक्ति में कुल कितनी पुस्तकें हैं?

(a) 33

(b) 32

(c) 34

(d) 31

Ans- a

6. In a row at a bus stop, ‘A’ is 7th from the left and ‘B’ is 9th from right. They both the interchange their positions. Now A becomes 11th from the left. How many people are there in the row? एक बसस्टॉप पर एक पंक्ति में A, बाँये से साँतवाँ है तथा B दाँये से 9 वाँ है। वे आपस में स्थिति बदल लेते है। तो अब A बाँये से 11 हो जाता है पंक्ति में कितने व्यक्ति बैठे हैं?

(a) 10

(b) 20

(c) 19

(d) 18

Ans- c 

7. Six chairs labelled J, K, P, R, S and T are kept one above the other (not necessarily in the same order). R is above only P and S. There are four chairs between J and S, K is three places above P. If we arrange these chairs in alphabetical order from top at to bottom, then the position of how many chairs (excluding J) will be remains same?

छ कुर्सियाँ J, K, P, R, S और T एक-दूसरे के ऊपर रखी गयी हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में | R केवल P और S से ऊपर है। J और S के बीच चार कुर्सियां हैं। K, P से तीन स्थान ऊपर है। यदि हम कुर्सियों को ऊपर से नीचे तक वर्णमाला के क्रम में व्यस्थित कर दें तो (सिवाय J के) कितनी कुर्सियों का स्थान बदल जाएगा?

(a) 2

(b) 3

(c) 0

(d) 1

Ans- b 

8. Five students J, K, L, M and N are sitting on a bench facing the blackboard. K is sitting to the immediate right of M, who is sitting at the extreme left. If J is to the immediate left of L but exactly right of N, then who is sitting in the middle of the bench?

ब्लैकबोर्ड का सामना करने वाली बेंच पर पांच छात्र J, K, L, M और N बैठे हैं। K, M के एकदम दायें बैठा है, जो सबसे बायीं ओर बैठा है। यदि J, L के तत्काल बाएं हैं लेकिन N के ठीक दाएं हैं तो बेंच के बीच में तो कौन बैठा है?

(a) J

(b) L

(c) K

(d) N

Ans- d 

9. Amit, Garav, Hatim, Yukti and Zaid are sitting in a straight line, all facing the north. Gaurav is fourth to the left of Amit. Yuktui is siting at one cornert. Hatim is fourth to the left of Yukti. Zaid is second place to the left of Zaid?

अमित, गौरव, हातिम, वरूण, युक्ति और जैद एक सीधी रेखा में उत्तर की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं। गौरव, अमित के बायें चौथा है। युक्ति एक कोने पर बैठी है। हातिम युक्ति के बायें चौथा है। जैद गौरव के दायें से तीसरे के स्थान पर है। जैद के बायें दूसरे स्थान पर कैन बैठा है।

(a) Varun

(b) Yukti

(c) Hatim

(d) Amit

Ans- c

10. Akhilesh is taller than Sheebu. Aman is not as tall as Akhilesh in but is taller than Tejinder. Sheebu is also not as tall as Aman but Sheebu is taller than Tejinder. Who is the tallest?

अखिलेश, शीबू से लम्बा है। अमन, अखिलेश के जितना लम्बा नहीं है। किन्तु वह तेजिन्दर से लम्बा है। शीबू, अमन के जितना लम्बा नहीं है। किन्तु शीबू, तेजिन्दर से लम्बा है। सबसे लम्बा कौन है ?

(a) Akhilesh 

(b) Sheebu

(c) Aman

(d) Tejinder 

Ans- a

11. In a group of five districts Akbarpur is smaller than Fatehpur, Dhanbad is bigger than Palamu and Barabanki is bigger than Fatehpur but not as big as Palamu. Which district is the biggest?

पाँच जिलों के समूह में अकबरपुर, फतेहपुर से छोटा है। धनबाद, पालामू से बड़ा है तथा बाराबंकी, फतेहपुर से बड़ा है किन्तु उतना बड़ा नहीं है जितना पालामू। सबसे बड़ा जिला कौन सा है?

(a) Akbarpur 

(b) Fatehpur 

(c) Dhanbad 

(d) Palamu

Ans- c

12. Pearl Towers is taller than Sky Towers but shorter than Unity Towers. Unity Towers and Cyber Towers are of same height. Pearl Towers is shorter than Indus Towers. Amongst the buildings, who is the second shortest?

पर्ल मीनार, स्काई मीनार से ऊँची है लेकिन यूनिटी मीनार से छोटी है। यूनिटी मीनार तथा साइबर मीनार की ऊँचाईयाँ समान हैं। पर्ल मीनार, इंडस मीनार से छोटी है। इन इमारतों में से दूसरी सबसे छोटी मीनार कौन सी है?

(a) पर्ल मीनार

(b) स्काई मीनार

(c) इंडस मीनार

(d) यूनिटी मीनार

Ans- a

13. Five birds are sitting on a tree. The Pigeon is to the right of the Parrot. The Sparrow is above the Parrot. The Crow is next to the Pigeon. The Crane is below the Crow. Which bird is at the centre ?

पाँच पंक्षी एक पेड़ पर बैठे हैं। कबूतर, तोते के दाँयी ओर है। गौरैया, तोते से ऊपर है। कौआ, कबूतर से अगला है। सारस, कौंऐ से नीचे है। कौन सा पक्षी बिल्कुल मध्य में है?

(a) कौआ 

(b) कबूतर 

(c) तोता 

(d) गौरेया

Ans- b

14, Seven people A, B, C, D, E, F and G are standing in a straight line. D is to the right of G. C is between A and B. E is between F and D. There are 3 people between G and B.- Who is standing at the left end?

सात लोग A, B, C, D, E, F तथा G एक सीधी रेखा में खड़े है। D, G के दाँयी ओर है। CA व B के मध्य है। E, FD के मध्य है। G तथा B के बीच 3 लोग हैं। बाँये छोर पर कौन खड़ा है?

(a) G

(b) A

(c) B

(d) D

Ans- a

15. In a row there are 6 boys between A and B and A being the first boy in the row. There are 3 boys between B and C. If there are 12 boys after C, then how many minimum boys are there in the row?

एक पंक्ति में A तथा B के मध्य में 6 लड़के हैं तथा A पंक्ति में सबसे पहला लड़का है। B तथा C के मध्य में 3 लड़के है। यदि C के पश्चात 12 लड़के हो, तो पंक्ति में कम से कम कितने लड़के हैं?

(a) 20

(b) 16

(c) 24

(d) 18

Ans- b 

Read More:

SSC CGL 2023: एसएससी सीजीएल परीक्षा की विगत वर्षों में स्टैटिक जीके से पूछे गए महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए!

SSC CGL 2023: 14 जुलाई से प्रारंभ होंगी एसएससी CGL टियर -1 परीक्षा शुरू, GK/GS के इन सवालों को हल कर, परखे अपनी तैयारी

For the Latest Update Please join Our Social media Handle

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment