SUPER TET 2022 Bal Manovigyan MCQ: सुपर टेट परीक्षा में पूछे जाते हैं ‘बाल मनोविज्ञान’ से 10 अंक के सवाल, यहां पढ़ें संभावित प्रश्न

Bal Manovigyan for Super TET: उत्तर प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को Super Tet भर्ती प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार लंबे समय से है  प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चलते इस भर्ती प्रक्रिया में पहले ही विलंब हो चुका है कयास लगाए जा रहे हैं कि अब उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के परिणाम जारी होने के बाद  सुपर टेट भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी ऐसे में  परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अभी से अपनी पढ़ाई पर फोकस शुरू कर देना चाहिए ताकि बेहतर अंकों के साथ सफलता अर्जित की जा सके.

 शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हमारे द्वारा रोजाना प्रैक्टिस सेट और रिवीजन क्वेश्चन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं इसके साथ ही विगत वर्षो में पूछे गए सवालों को भी हम आपके लिए रोजाना लेकर आते हैं उसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए आज हम परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘बाल मनोविज्ञान’ (Child Psychology) से संबंधित सवाल लेकर आए हैं जिन्हें आपको परीक्षा के दृष्टिकोण से एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए.

बाल मनोविज्ञान के अंतर्गत परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल—Bal manovigyan practice questions for super TET exam 2020

1. पूर्ण से अंश की ओर शिक्षण सूत्र आधारित है 

(a) गेस्टाल्ट मनोविज्ञान पर

(b) बाल मनोविज्ञान पर

(c) प्राणी विज्ञान पर

(d) जीव विज्ञान पर

Ans.a

2. ‘कम्यूनिकेशन’ शब्द की उत्पत्ति किस शब्द से हुई हैं?

(a) Commune कम्यून

(b) Communicant कम्यूनिकेण्ट

(c) Communist कम्युनिस

(d) Communism कम्यूनिज्म

Ans.c

3. भारत के देशव्यापी शिशु शिक्षा कार्यक्रम का संचालन कब किया गया?

(a) 2 अगस्त 1974 में

(b) 2 अक्टूबर 1975 में

(c) 2 सितम्बर 1982 में 

(d) 2 अगस्त 1982 में

Ans.b

4. शिक्षा में पंचपदीय प्रणाली का प्रतिपादन किस विद्वान ने किया?

(a) अरस्तू ने 

(b) रूसो ने

(c) हरबर्ट ने 

(d) प्लेटो ने

Ans.c

5. बहिर्मुखी प्रवृत्ति का विकास होता है?

(a) शैशवावस्था

(b) बाल्यावस्था

(c) किशोरावस्था

(d) कोई नहीं

Ans.b

6. भारतीय शिक्षा आयोग का गठन किया गया था?

(a) 3 फरवरी 1880 ई. में

(b) 6 फरवरी 1890 ई. में

(c) 3 फरवरी 1882 ई. में

(d) 3 मार्च 1890 ई. में

Ans.c

7. “समलिंगी प्रेम” विकसित होता हैं।

(a) शैशवावस्था

(b) बाल्यावस्था

(c) किशोरावस्था

(dl) कोई नहीं

Ans.b

8. प्रकृति के स्वामी की ओर से हर वस्तु सुन्दर होती है। परन्तु मानव के हाथ में पहुँचने पर खराब हो जाते हैं, कथन है ?

(a) रूसो

(b) ड्यूवी

(c) प्लेटो

(d) अरस्तू

Ans.a

9. निरुद्देश्य भ्रमण की प्रवृत्ति पायी जाती हैं?

(a) शैशावस्था

(b) किशोरावस्था

(c) दोनो

(d) कोई नहीं

Ans.d

10. हण्टर कमीशन ने मुख्य रूप से ध्यान दिया?

(a) प्राथमिक शिक्षा पर

(b) माध्यमिक शिक्षा पर

(c) उच्च शिक्षा पर

(d) व्यावसायिक शिक्षा पर

Ans.b

11. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार पूरे देश में निम्न शैक्षिक ढाँचे को अपनाने का सुझाव दिया

(a) 10+2+4

(b) 10+2+3

(c) 10+2+2

(d) 10+1+1

Ans.b

12. सर्वशिक्षा अभियान का आयु वर्ग क्या है?

(a) 4-9 वर्ष 

(b) 4-11 वर्ष

(c) 6-13 वर्ष

(d) 6-14 वर्ष

Ans.d

13. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1992 के संशोधित कार्यक्रम को कितने खण्डों में बाँटा गया था

(a) 20

(b) 23

(c) 50

(d) 56

Ans.b

14. कस्तूरबा गाँधी विद्यालय योजना सम्बन्धित है?

(a) प्राथमिक शिक्षा से

(b) उच्च शिक्षा से

(c) प्राथमिक बालिका शिक्षा से

(d) माध्यमिक शिक्षा से

Ans.b

15. सीमैट कहाँ है?

(a) इलाहाबाद में

(b) लखनऊ में

(c) आगरा में

(d) कानपुर में

Ans.a

Read more:-

Super TET Exam 2022 CDP Practice MCQ: उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाली सुपर टेट परीक्षा में उत्तम परिणाम के लिए पढ़िए CDP के यह, महत्वपूर्ण सवाल

SUPER TET 2022 CDP Score Booster MCQ: बाल विकास से पूछे जाने वाले इन सवालों से करें उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा की, पक्की तैयारी

यहां हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए ‘बाल मनोविज्ञान’  विषय के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (Bal Manovigyan for Super TET) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं.

Leave a Comment