SUPER TET 2022 General Awareness Question: उत्तर प्रदेश में आगामी शिक्षक भर्ती परीक्षा (SUPER TET) में पूछे जाएंगे ‘करंट अफेयर्स’ से संबंधित ऐसे सवाल, क्या आपको पता है इनके जवाब ?

Spread the love

General Awareness Questions 2022: सरकारी विद्यालयों में शिक्षक बनने की चाह लेकर प्रतिवर्ष लाखों अभ्यर्थी शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी करते हैं केंद्र व राज्य स्तर पर आयोजित की जाने वाली इन शिक्षक पात्रता परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल होते हैं यदि बात की जाए उत्तर प्रदेश राज्य की तो यहां सरकारी शिक्षक बनने के लिए यूपीटीईटी परीक्षा क्वालीफाई करना आवश्यक है, हालांकि अभ्यर्थी  बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए अब सुपर टेट परीक्षा आयोजित की जाने लगी है.

बता दें कि जिसमें केवल CTET या UPTET क्वालिफाई अभ्यर्थी ही आवेदन के पात्र होते हैं इस वर्ष भी प्रदेश में सहायक अध्यापकों की नियुक्ति हेतु सुपर टेट परीक्षा का आयोजन बहुत जल्द किया जाएगा यदि आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इस आर्टिकल में हम परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘करंट अफेयर्स’ (General Awareness Questions 2022) से संबंधित कुछ चुनिंदा सवाल लेकर आए हैं जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इसलिए एक नजर इन्हें अवश्य पढ़ लेवे.

शिक्षक भर्ती परीक्षाओं के दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण है करंट अफेयर के यह सवाल, अभी पढ़े—General Awareness Questions for SUPER TET Exam 2022

1) न्यूयार्क की लग्जरी होटल ओरिएंटल में 73.37% हिस्सेदारी किस भारतीय कंपनी ने खरीदी है?

(a) विप्रो

(b) रिलायंस

(c) टाटा

(d) अडानी

Ans.b

2) निम्नलिखित में से किस राज्य में पहली विश्व अवधेश T20 क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा?

(a) केरल

(b) उत्तर प्रदेश 

(c) महाराष्ट्र 

(d) आन्ध्र प्रदेश

Ans.a

3) निम्नलिखित विकल्पों में से जल मेट्रो परियोजना वाला भारत का पहला शहर कौन है?

(a) विशाखापत्तनम

(b) चेन्नई

(c) कोच्ची

(b) मुंबई

Ans.c

4) भारत का पहला हेली हब कहाँ स्थापित किया जाएगा?

(a) लखनऊ

(b) अहमदाबाद

(c) पठानकोट

(d) गुरुग्राम

Ans.d

5) ग्लोबल रिस्क रिपोर्ट 2022 को किसने जारी किया ?

(a) विश्व आर्थिक मंच

(b) विश्व स्वास्थ्य संगठन

(c) संयुक्त राष्ट्र 

(d) एशियाई विकास बैंक

Ans.a

6) नीदरलैण्ड के चौथी बार प्रधानमंत्री कौन बने?

(a) ऐंडू होलनेस

(b) मार्क स्टे

(c) स्टोक मारिसन 

(d) जैसिन्डा आर्ट

Ans.b

7) मैनपुरी सैनिक स्कूल नाम उत्तर प्रदेश राज्य की सरकार ने किसके नाम पर रखने की घोषणा की है?

(a) विकास लेखरा

(b) जनरल विपिन रावत

(c) आर. वी. खन्ना

(d) मनोज मुकंद नरबडे

Ans.b

8) प्रधानमंत्री सुरक्षा चूक मामले की जाँच समिति की अध्यक्ष  कौन बनी हैं?

(a) इंदु मल्होत्रा

(b) सुमन सैनी 

(c) अर्पिता जैन

(d) रेणु अग्रवाल

Ans.a

9) विद्युत ऊर्जा कंपनी अडानी पॉवर के नये CEO कौन बने हैं?

(a) शेर सिंह बी रत्यालिया 

(b) अमित बनर्जी

(c) आदर्श पूना वाला 

(d) मोहित सूरी

Ans.a

10) भारत के साथ ब्रह्मोस मिसाइल खरीदने की मंजूरी किस देश ने दी है?

(a) फिलिपिंस

(b) अमेरिका

(c) इजरायल

(d) रूस

Ans.a

11) हाल ही में इसरो के नये चेयरमैन के रूप में किसे नियुक्त  किया गया है?

(a) के सिवान

(b) एस सोमनाथ 

(c) जी सतीस रेड्डी

(d) सुरेस प्रभु

Ans.b

12) हाल ही में वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान का निधन हो गया है उनका सम्बन्ध किस मीडिया नेटवर्क से था?

(a) NDTV

(b) आजतक

(c) आर. भारत

(d) एबीपी न्यूज

Ans.a

13) टोक्यों ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन को किस राज्य सरकार ने DSP पद पर नियुक्त किया?

(a) तमिलनाडु

(b) कर्नाटक

(c) पंजाब 

(d) असम

Ans.d

14) 12वीं भारत रत्न अंबेडकर नेशनल अवार्ड 2022 से किस अभिनेत्री को हाल ही में सम्मानित किया गया है

(a) दिवया खोसला

(b) दिव्या कपूर

(c) सानिया साहु 

(d) हर्षाली मल्होत्रा

Ans.d

Read more:-

SUPER TET General Awareness MCQ: सुपर टेट परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘सामान्य जागरूकता’ (GA) के कुछ ऐसे सवाल, यहां पढ़ें 15 संभावित प्रश्न

इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए ‘General Awareness‘ के अंतर्गत परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवालों (General Awareness Questions 2022) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं.


Spread the love

Leave a Comment