CDP Question for Super TET 2022: उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु आयोजित की जाने वाली सुपर टेट परीक्षा उत्तर प्रदेश की बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा में से एक मानी जाती है जिसे यूपीटीईटी में बढ़ती हुई आवेदकों की संख्या को देखते हुए बाद में शुरू किया गया है जिसकी तैयारी युवा प्रतिवर्ष करते हैं इस वर्ष भी 17 हजार से अधिक पदों पर सहायक अध्यापकों और अध्यापकों की नियुक्ति हेतु परीक्षा आयोजित की जानी हैं यदि आप भी इस पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है इस आर्टिकल में हम ‘बाल विकास’ (CDP) के कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं जो सुपर टेट परीक्षा मैं पूछे जाने वाले सवालों के नए पैटर्न पर आधारित हैं इसलिए इन्हें एक नजर अवश्य पढ़ लेवे.
परीक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित बाल विकास के महत्वपूर्ण सवाल—CDP Expected Questions for Super TET Exam 2022
Q.1 – लिंग विविधता से आप क्या समझते हैं?
A. पुरुषों व महिलाओं का साम्य अनुपात
B. रोजगार में लगे पुरुषों व महिलाओं का साम्य अनुपात
C. जनसंख्या में साम्य अनुपात
D. शिक्षित महिलाओं व पुरुषों का साम्य अनुपातही
Ans – A
Q.2 -नीचे दिए गए विकल्पों में से किसने शिक्षा को सर्वागीण विकास के साधन के रूप में माना है?
(A) थार्नडाइक
(B) वर्नन
(C) महात्मा गांधी
(D) कैटल
Ans -C
Q.3 निम्न में से किसने भारत में प्रथम मनोविज्ञान प्रयोगशाला स्थापित की थी?
(A) ए. एन. सेन गुप्ता
(B) सौ. एस. बोस
(C) ए.एन.
(D) बी. एन.
Ans- A
Q.4 – किसने कहा, ‘नवाचार एक ऐसा विचार है जिसमें व्यक्ति नवीनता का अनुभव करता है।’
(A) एलेन
(B) एम. बी. माइल्स
(C) ई.एम. रोजर्स
(D) एच.जी. बर्नेट
Ans- C
Q.5 -निम्नांकित विकल्पों में से ‘भारतीय पुनर्वास परिषद की स्थापना किस उद्देश्य के लिए हुई है?
(A) दिव्यांगजन की शिक्षा
(B) पर्यावरण शिक्षा
(C) दूरस्थ शिक्षा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans- A
Q.6 वर्तमान में शिक्षा मनोविज्ञान किस अवस्था मे है ?
(A) शैशवावस्था
(B) बाल्यावस्था
(C) किशोरावस्था
(D) वृद्धावस्था
Ans- A
Q.7 – मनोवैज्ञानिक थॉर्नडाइकका सिद्धांत निम्नांकित में से किस श्रेणी के अंतर्गत आता है?
(A) व्यवहारात्मक सिद्धान्त
(B) संज्ञानात्मक सिद्धान्त
(C) मनोविश्लेषणात्मक सिद्धान्त
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. – A
Q.8 – बहिर्मुखी व्यक्ति वह होते हैं?
(A) जो सामाजिक व मित्रवत् होते हैं
B. तनाव रहित होते हैं
C. ये दोनों होते हैं
D. इनमें से कोई नहीं
Ans- C
Q.9 – वह मनोवैज्ञानिक जिसने कहा कि बुद्धि वह क्षमता है जो हमें अपने वातावरण में समायोजित करना सिखाती है, कौन था?
A. जीन पियाजे
B. थॉर्नडाइक
C. टर्मन
D. बिने
Ans- A
Q.10- इनमें से कौनसा शैक्षिक पिछड़ेपन का कारण नहीं होता है?
A. परिवार की गरीब सामाजिक-आर्थिक स्थिति
B. विद्यालय का खराब शैक्षिक वातावरण
C. परिवार का व्यवसाय
D. परिवार का खराब भावनात्मक वातावरण
Ans- C
Q.11 – ‘यह कथन निम्न वैज्ञानिकों में से किसके द्वारा दिया गया है कि शिक्षा की संपूर्ण प्रक्रिया पूर्णतया मनोविज्ञान की कृपा पर निर्भर है?
A. एस.एस. चौहान
B. जे.एम. स्टीफन .
C. लिंग्रेन
D. बी. एन. झा
Ans- D
Q.12 – व्यक्ति में वे भिन्नतायें जिससे वह कद वजन, त्वचा का रंग, आँखों व बालों का रंग पैर आदि से दूसरे से अलग होते हैं :
A. भावनात्मक भेद
B. शारीरिक भेद
C. मानसिक भेद
D. इनमें कोई नहीं
Ans- B
Q.13 – प्रेरक सम्प्रदाय के प्रतिपादक है ?
A. सिगमंड फ्रायड .
B. वर्दाईमर
C. कुर्ट लेविन
D. मेक्डूगल
Ans- D
Q.14 – निम्नांकित में से किस मनोवैज्ञानिक के प्रयासों से शिक्षा मनोविज्ञान की औपचारिक आधारशिला सन 1889 में रखी गई?
A. स्टेनले हॉल के प्रयासों से
B. जॉन डीवी के प्रयासों से
C. क्रो एंड क्रो के प्रयासों से
D. उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans- A
Read more:-
यहां हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए ‘बाल विकास’ विषय के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (CDP Question for Super TET 2022) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं