MCQ on Computer for Super TET 2022: उत्तर प्रदेश में प्रतिवर्ष लाखों युवा शिक्षक बनने के सपने को पूरा करने के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षाओं की तैयारी करते हैं उन्हें परीक्षाओं में से एक है सुपर टेट भर्ती परीक्षा जिसे उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है इसमें केवल UPTET अथवा CTET क्वालीफाई अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं इस परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए हाल ही में शुरू किया गया है जिसके माध्यम से प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति की जाती है.
इस शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं अभ्यर्थियों के लिए हमारे द्वारा रोजाना विभिन्न विषयों से संबंधित प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं साथ ही विगत वर्षों में पूछे गए सवाल भी शेयर किए जा रहे हैं इसी श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए आज हम आपके लिए परीक्षा में कंप्यूटर विषय से पूछे जाने वाले कुछ चुनिंदा सवालों का संकलन लेकर आए हैं जिन्हें आपको एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए.
सुपर टेट परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है ‘Computer’ के लिए संभावित प्रश्न—Computer Practice Question Answer for Super TET 2022
Q.1 द्वितीयक भंडारण (Secondary Storage) की तुलना में प्राथमिक भंडार (Primary Storage) है –
(a) धीमा और कम खर्चीला
(b) तेज और ज्यादा खर्चीला
(c) तेज और कम खर्चीला
(d) धीमा और ज्यादा खर्चीला
Ans- (c)
Q.2 इंटरनेट एक्सप्लोरर, मोजिला फायरफॉक्स और ओपेरा क्या कहलाते हैं?
(a) वेब सर्वर
(b) सिस्टम सॉफ्टवेयर
(c) सॉफ्टवेयर ट्यूट एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
(d) ब्राउजर
Ans- (c)
Q.3. इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग कैसे किया जा सकता है?
(a) इंटरनेट की सुविधा वाले मोबाईल से
(b) इंटरनेट की सुविधा वाले लैपटाप से
(c) इंटरनेट की सुविधा वाले कम्प्यूटर से
(d) सभी
Ans- (d)
Q.4 SQL संक्षिप्त रूप है।
(a) स्ट्रक्चर्ड क्वैरी लैंग्वेज
(b) सिंपल क्वैरी लैंग्वेज
(c) स्ट्रक्चर्ड क्वैरी लैंग्वेज तथा सिंपल क्वैरी लैंग्वेज दोनों
(d) न तो स्ट्रक्चर्ड क्वैरल लैंग्वेज न ही सिंपल क्वैरी क्वैरी लैंग्वेज
Ans- (a)
Q.5 एक टेराबाइट किसके बराबर है?
(a) 1024 मेगाबाइट्स
(b)1024 गीगाबाइट्स
(c) 1024×1024 किलोबाइट्स
(d) 1024 किलोबाइट्स
Ans- (b)
Q.6 (पी .डी.एफ.) का पूर्ण रूप है ?
(a) पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट
(b) पोर्टेबल डेटा फॉर्मेट
(c) पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्म
(d) पोर्टेबल डेटा फॉर्म
Ans- (a)
Q.7 सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी में सम्मिलित हैं-
(a) ऑनलाइन सीखना
(b) EDUSAT के माध्यम से सीखना
(c) वेब बेस्ड सीखना
(d) उपर्युक्त सभी
Ans- (d)
Q.8 निम्नलिखित में से किस प्रिंटर में ड्राइ इंक पाउडर का प्रयोग होता है?
(a) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
(b) थर्मल प्रिंटर
(c) लेजर प्रिंटरट
(d) इंक जेट
Ans- (c)
Q.9 सिम का अर्थ है –
(a) स्पेशल आइडेंटिटी मॉड्युल
(b) सब्सक्राइबर आइडेटिटी मॉड्युल
(c) सब्सक्राइबर इनफॉर्मेशन मॉड्युल
(d) सिस्टम इनफॉर्मेशन मॉड्युल
Ans- (b)
Q.10 सूक्ष्म प्रक्रिया (Micro Processing) निम्नलिखित किसके लिए बनी है?.
(a) कम्प्यूटर
(b) डिजीटल सिस्टम
(c) कैलकुलेटर
(d) इलेक्ट्रिक गुड्स
Ans-b
Q.11 यू.एस.बी. दर्शाता है?
(a) यूनाइटेड सीरियल बस
(b) यूनिवर्सल सिक्योरिटी ब्लाक
(c) यूनिवर्सल सीरियल बस
(d) अल्ट्रा सिक्योरिटी ब्लाक
Ans- c
Q.12 निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(a) मोडेम एक सॉफ्टवेयर है
(b) मोडेम, वोल्टेज को स्थिरीकरण करने में सहायता है।
(c) मोडेम एक आपरेटिंग सिस्टम है।
(d) मोडेम एनलॉग सिग्नल को डिजिटल सिग्नल में इसके विपरीत बदलता है
Ans- d
Q.13 LAN संबोधित करता है?
(a) लोकल एंड नेशनल
(b) लोकल एरिया नेटवर्क
(c) लार्ज एरिया नेटवर्क
(d) लाइव एरिया नेटवर्क
Ans- b
Q.14 नेटवर्क प्रसार प्रक्रिया संरचना में निम्नलिखित संदर्भ में संभव है?
(a) सामाजिक परिवेश
(b)आर्थिक परिस्थिति
(c) राजनैतिक गलियारों
(d) तकनीकी पर्यावरण
Ans- d
Q.15 वर्ल्ड वाइड वैब (WWW) पर दस्तावेजों के वैश्विक पते के रूप में परिभाषित किया गया है ।
(a) यू.आर.एल.
(b) एय.टी.एम.एल.
(c) सी.डी. ड्राइव
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- a
Read more:-
इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए “Computer“ विषय के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (MCQ on Computer for Super TET 2022) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं