Super TET Life Skill Practice Set: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) की समाप्ति के साथ ही अब प्रदेश में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले लाखों अभ्यर्थी सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) याने शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे हैं प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां के बीच प्रदेश सरकार द्वारा 17000 सहायक अध्यापकों की भर्ती का ऐलान पहले ही किया जा चुका है हालांकि आचार संहिता लागू होने के चलते भर्ती प्रक्रिया विधानसभा चुनाव के पश्चात ही शुरू होगी. ऐसे में शिक्षक की नौकरी हासिल करने के लिए उम्मीदवारों को सुपर टेट परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.
यहां हम सुपर टेट परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए ‘जीवन कौशल प्रबंधन और अभिवृत्ति’ के 15 सवालों का संकलन लेकर आए हैं, जो आपको परीक्षा में सफलता प्राप्त करने में सहायक होंगे परीक्षा में इस टॉपिक से 10 सवाल पूछे जाते हैं, इसलिए परीक्षा से पूर्व आपको इन सवालों का अध्ययन एक बार जरूर कर लेना चाहिए.
जीवन कौशल प्रबंधन के 15 संभावित वालों से करें सुपर टेट परीक्षा पक्की तैयारी—Super TET 2022 Life Skill Practice Set
Q.1 एक शिक्षक के लिए सबसे महत्वपूर्ण क्या है ?
(a) कक्षा में अनुशासन बनाए रखना
(b) कक्षा में समयानुवर्ती होना
(c) विद्यार्थियों की कठिनाइयों को दूर करना
(d) एक सुवत्ता होना
Ans-(c)
Q.2 एक शिक्षक विद्यार्थियों में सामाजिक मूल्यों को विकसित कर सकता है –
(a) महान व्यक्तियों के बारे में बोलकर
(b) अनुशासन की अनुभूति को विकसित कर
(c) आदर्श रूप में बर्ताव कर
(d) उन्हें अच्छी कहानियां सुना कर
Ans-(c)
Q.3 मानवीय मूल्य .जो प्रकृति में सार्वत्रिक है . के विकास का अर्थ है
(a) मतारोपण
(b) अंगीकरण
(c) अनुकरण
(d) अभिव्यक्ति
Ans-(b)
Q.4 व्यवसायिक आचरण एवं नीति को प्रेरित करने वाला कारक है –
(a) अनुशासन
(b) धीरता
(c) इमानदारी
(d) यह सभी
Ans-(d)
Q.5 विद्यालय का कार्य होता है –
(a) संस्कृति का संरक्षण
(b) संस्कृति का परिष्करण
(c) संस्कृति के नए प्रति रूपों का निर्माण
(d) उपर्युक्त सभी
Ans-(d)
Q.6 मौलिक अधिकारों के अंतर्गत कौन – सा अनुच्छेद बच्चों के शोषण से संबंधित है ?
(a) अनुच्छेद – 17
(b) अनुच्छेद – 18
(c) अनुच्छेद – 23
(d) अनुच्छेद – 24
Ans-(d)
Q.7 प्रभावी नेतृत्व का गुण है –
(a) शारीरिक गुण
(b) आत्मविश्वास
(c) सामाजिकता
(d) उपर्युक्त सभी
Ans-(d)
Q.8 एक कक्षा में बहुभाषी विद्यार्थी हैं ,यह स्थिति उत्पन्न करती है –
(a) शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में बाधा
(b) विद्यार्थियों के मध्य सामंजस की समस्या
(c) अध्यापक में कुंठा
(d) सीखने के समृद्ध संसाधन
Ans-(d)
Q.9 पुरस्कार किस रूप में कार्य करता है
(a) प्रेरक बल के रूप में
(b) अभिप्रेरणा के रूप में
(c) प्रशंसा के रूप में
(d) उपर्युक्त सभी
Ans-(d)
Q.10 निम्नलिखित में से कौन-सा सीखने के लिए अधिकतम रूप से अभिप्रेरित करता है ?
(a) असफलता से बचने के लिए अभिप्रेरणा
(b) बहुत सरल या कठिन लक्ष्यो का चयन
(c) लक्ष्यों को प्राप्त करने में व्यक्तिगत संतुष्टि
(d) बाह्य कारक
Ans-(c)
Q.11 निर्देशन व्यक्ति के दृष्टिकोण एवं उसके बाद के व्यवहार को प्रभावित करने के उद्देश्य से स्थापित गतिशील परस्पर संबंधों का एक प्रक्रम है किसका कथन है –
(a) गुण
(b) जोन्स
(c) क्रो व को
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans-(c)
Q.12 बाल केंद्रित शिक्षा का समर्थन निम्नलिखित में से किस विचारक द्वारा किया गया –
(a) एरिक इरिकसन
(b) चार्ल्स डार्विन
(c) बी . एफ. स्किनर
(d) जॉन डयूवी
Ans-(d)
Q.13 एकल अभिभावक वाले बच्चे को पढ़ाते समय शिक्षक को –
(a) स्थिर और एकरूप वातावरण उपलब्ध
(b) इस तथ्य को अनदेखा करना चाहिए और ऐसे बच्चे के लिए अन्य बच्चों के समान व्यवहार करना चाहिए
(c) इस प्रकार के बच्चे के साथ भिन्न प्रकार से व्यवहार करना चाहिए
(d) ऐसे बच्चे को कम गृह कार्य देना चाहिए
Ans-(b)
Q.14 प्राथमिक स्तर पर व्यक्तिक निर्देशन सहायता प्रदान करता है –
(a) पाठ्यक्रम चयन
(b) सुरक्षा की भावना
(c) व्यवसाय चयन
(d) आत्मा -निर्देशन
Ans-(b)
Q.15 नेतृत्व का सिद्धांत है –
(a) अयोग्यता में योग्यता
(b) संतुलन
(c) विलक्षण
(d) उपर्युक्त सभी
Ans-(d)
Read more:-
इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए “जीवन कौशल” के महत्वपूर्ण सवालों (Super TET Life Skill Practice Set) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं.
Sir english super tet ke practice set load kijiye