Super TET Science Model MCQ: उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती परीक्षा की राह देख रहे लाखों अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियां प्रारंभ कर देनी चाहिए क्योंकि जल्द ही उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी प्रदेश में 17000 से अधिक पदों पर सहायक अध्यापकों की नियुक्ति की जानी है ऐसे में परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता अर्जित करने के लिए आवश्यक है एक रणनीति के तहत पढ़ाई पर फोकस बनाए रखना इसी संदर्भ में हम सामान्य विज्ञान के कुछ ऐसे सवाल लाए हैं जो आपको परीक्षा में सहयोगी होंगे इसलिए इन्हें एक नजर अवश्य पढ़ लेवे.
सामान्य विज्ञान के अंत वालों को हल कर जाने सुपर टेट परीक्षा में अपनी तैयारी कर लेबल—Science Model MCQ for Super TET Exam 2022
Q.1 यूरिया किसमें संश्लेषित होता है?
(a) प्लीहा
(b) फेफड़ा
(c) वृक्क
(d) यकृत
Ans – (d)
Q.2 परमाणवीय नाभिक किसने खोजा था ?
(a) रदरफोर्ड
(c) जे. जे. थॉमसन
(d) गोल्डस्टीन
(b) चैण्डविक
Ans- (a)
Q.3 एन्जाइम मूलतः क्या है?
(a) वसा
(b) प्रोटीन
(c) शर्करा
(d) विटामिन
Ans- (b)
Q.4 मानव तंत्र में निम्नलिखित में से कौन-सा पाचक एन्जाइम नहीं है?
(a) ट्रिप्सिन
(b) पेप्सिन
(d) गैस्ट्रिन
(c) टायलिन
Ans- (d)
Q.5 मानव शरीर में पुच्छ, कौन-सी संरचना में संलग्न होता है?
(a) वृद्धांत्र
(b) पित्ताशय
(c) क्षुद्रात्र
(d) आमाशय
Ans-(a)
Q.6 किसे ‘सहायक आहारकारक’ कहा जाता है ?
(a) वसा
(b) हार्मोन
(c) प्रोटीन
(d) विटामिन
Ans-(d)
Q.7 किसके अवशोषण में विटामिन C मदद करता है?
(a) लौह के
(b) कैल्शियम के
(c) आयोडीन के
(d) सोडियम के
Ans- (a)
Q.8 कौन-सी विटामिन शरीर में भंडारित नहीं होता है?
(a) विटामिन A
(b) विटामिन C
(c) विटामिन B
(d) विटामिन E
Ans- (b)
Q.9 रक्त का थक्का बनने में किस विटामिन की आवश्यकता होती है?
(a) विटामिन C
(b) विटामिन D
(c) विटामिन K
(d) विटामिन E
Ans- (c)
Q.10 कौन-सा विटामिन किसी स्वप्न को पर्याप्त अवधि तक याद रखने में सहायक होता है?
(a) विटामिन A
(b) विटामिन D
(c) विटामिन B6
(d) विटामिन C
Ans- (c)
Q.11 प्रोटीन की अधिकतम मात्रा पायी जाती है?
(a) अरहर में
(b) सोयाबीन में
(c) उड़द में
(d) गेहूँ में
Ans- (b)
Q.13 एल्फा- किरैटिन एक प्रोटीन है जो उपस्थित है?
(a) रक्त में
(b) त्वचा में
(c) ऊन
(d) अंडा में
Ans- (b)
Q.14 माइका क्या है?
(a) ऊष्मा का कुचालक
(b) ऊष्मा का चालक तथा विद्युत का कुचालक
(c) विद्युत का सुचालक
(d) ऊष्मा का कुचालक एवं विद्युत का सुचालक
Ans- (b)
Read more:
इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए “सामान्य विज्ञान“ विषय के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (Super TET Science Model MCQ) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं