Super TET Exam General Science प्रैक्टिस सेट 2: उत्तर प्रदेश में होने वाले शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘विज्ञान’ से संबंधित कुछ ऐसे सवाल, यहां पढ़ें 20 संभावित प्रश्न

Spread the love

Super TET General Science Practice MCQ: उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे लाखों अभ्यर्थियों को सुपर टेट भर्ती परीक्षा के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है दरअसल प्रदेश में 17 हजार से अधिक पदों पर सहायक अध्यापकों की भर्ती की जानी है जिसके लिए पहले ही घोषणा की जा चुकी है लेकिन विधानसभा चुनाव के चलते इसमें थोड़ा विलंब हो गया किंतु अब चुनाव संपन्न होने के साथ ही शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन जल्द ही किया जाएगा ऐसे में परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को एक रणनीति के तहत अपनी पढ़ाई पर फोकस बनाए रखना चाहिए ताकि बेहतर अंको से सफलता अर्जित की जा सके, इस आर्टिकल में हम ‘सामान्य विज्ञान’ से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जो आपको आने वाली परीक्षा के लिए उपयोगी हो सकते हैं.

सुपर टेट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो विज्ञान के इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ें—Super TET Exam 2022 General Science Practice Questions

1. आण्विक गति एवं आण्विक विन्यास के कारण निकाय द्वारा प्राप्त ऊर्जा कहलाती है?

(a) आंतरिक ऊर्जा

(b) गतिज ऊर्जा

(c) स्थितिज ऊर्जा 

(d) विशिष्ट ऊर्जा

Ans. A

2. अनुचुम्बकीय पदार्थ की विशेषता है

(a) इन्हें चुम्बकीय क्षेत्र में रखने पर चुम्बकत्व में गुण आ जाते हैं।

(b) ये दुर्बल चुम्बकत्व का गुण दर्शाते है।

(c) Pt, Na अनुचुम्बकीय पदार्थ है। 

(d) उपर्युक्त सभी

Ans. D

3. श्वेत प्रकाश के सात रंगों में से कौन-सा काँच के प्रिज्म द्वारा प्रकाश के परिक्षेपण के ब सबसे कम विचलित होता है?

(a) नीला 

(b) बैंगनी

(c) लाल

(d) नारंगी

Ans. C

4. निम्नलिखित में से कौन-सा न्यूक्लियर रिएक्टरों में विमंदक और प्रशीतक दोनों की तरह प्रयुक्त होता है?

(a) H₂O

(b) D₂O

(c) द्रव NH3

(d) H₂O₂

Ans. B

5. हीलियम तथा आर्गन में समानता है? 

(a) दोनों तत्त्व द्रव धातु हैं।

(b) दोनों का बाह्यतम कोश पूर्णतः भरा होता है। 

(c) दोनों में उच्च विसरण दर होती है।

(d) उपर्युक्त सभी

Ans. B

6. Na₂O किस प्रकार का ऑक्साइड है?

(a) अम्लीय 

(b) उभयधर्मी

(c) निष्क्रिय 

(d) क्षारीय

Ans. D

7. निम्नलिखित तत्त्वों में से कौन-सा एक अपचायक कारक नहीं है? 

(a) क्लोरीन

(b) सोडियम

(c) जस्ता

(d) उपर्युक्त मे से कोई नहीं

Ans. A

8. सीफिलिस रोग का जीवाणु है ?

(a) बिब्रियो कोलेरा 

(b) मर्सेनिया

(c) मायकोबैक्टीरियम लेप्री

(d) ट्रिपोनेमा पेलीडम

Ans. D

9. निम्नलिखित में से कौन जल के साथ बिल्कुल अभिक्रिया नहीं करता है?

(a) सीसा (लेड)

(b) कॉपर

(c) मैग्नीशियम

(d) उपर्युक्त सभी

Ans. D

10. शुद्ध धातु की अपेक्षा मिश्र धातु की ……

(a) विद्युत चालकता कम तथा गलनांक 

(b) विद्युत चालकता तथा गलनांक कम

(c) विद्युत चालकता अधिक तथा गलनांक कम होता है।

(d) विद्युत चालकता तथा गलनांक अधिक होता है।

Ans. B

11. हृदय की धड़कन नियंत्रित करने के लिए निम्न में से कौन-सा खनिज आवश्यक है?

(a) सोडियम

(b) गंधक 

(c) कैल्शियम

(d) पोटैशियम

Ans. D

12. निम्नलिखित में से कौन-सा हॉर्मोन स्तन ग्रन्थियों से दुग्ध का स्राव होने में मुख्य भूमिका निभाता है?

(a) ऐड्रेनेलीन

(b) थायरॉक्सीन

(c) प्रोजेस्ट्रॉन 

(d) ऑक्सीटोसिन

Ans. D

13. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित है?

(a) आइसोबार गहराई

(b) आइसोहाइट बर्फ, वर्षा

(c) आइसोहेलाइन लवणता

(d) आइसोबाथ वायुदाब

Ans. C

14. राडार की खोज किसने की थी?

(a) थियोडोर मेमैन 

(b) अल्फ्रेड नोबेल

(c) रॉबर्ट वाटसन

(d) माइकल फैराडे

Ans. C

15. संक्रमणरोधी विटामिन किसे कहते हैं?

(a) विटामिन K 

(b) विटामिन-C

(c) विटामिन A

(d) विटामिन E

Ans. C

16. यदि ‘O’ रुधिर वर्ग वाली स्त्री का विवाह ‘AB’ वर्ग वाले पुरुष से कर दिया जाए, तो संताने प्राप्त हो सकती है

(a) केवल ‘AB’ 

(b) केवल ‘A’

(c) केवल ‘B’

(d) (b) और (c) दोनों

Ans. D

17. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कीटाहारी पादप है?

(a) अमरबेल

(b) घटपर्णी

(c) नाइट क्वीन

(d) फ्लेम ऑफ दी फॉरेस्ट

Ans. B

18. पौधों में इक्जैन्थिमा ( Exanthema) नामक बीमारी किस तत्त्व के कमी के कारण होती है?

(a) बोरॉन

(b) नाइट्रोजन

(c) मैंगनीज

(d) ताँबा

Ans. D

19. निम्नलिखित में से क्या आँत में जीवाणुओं द्वारा संश्लेषित होता है? 

(a) विटामिन B12

(b) विटामिन D

(c) विटामिन K

(d) a और c दोनों

Ans. D

20. प्राथमिक सेल का उदाहरण है?

(a) सीसा संचायक बैटरी 

(b) निकल कैडमियम बैटरी

(c) लेक्लांशे सेल

(d) क्षारीय संचायक सेल

Ans. C

Read more:-

Super TET Exam Science Practice Set 1: उत्तर प्रदेश में जल्द शुरू होने जा रही है शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू, बेहतर परिणाम के लिए पढ़ें ‘विज्ञान’ के ये संभावित सवाल

SUPER TET Exam 2022 Science MCQ: उत्तर प्रदेश में 17000 पदों पर आयोजित होने वाली सुपर टेट परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘सामान्य विज्ञान’ के ये सवाल, अभी पढ़ें

इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए “सामान्य विज्ञान“ विषय के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (Super TET General Science Practice MCQ) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं


Spread the love

Leave a Comment