Current Affairs for super TET Exam: उत्तर प्रदेश में टीचिंग एग्जाम की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को सुपर टेट परीक्षा का बेसब्री से इंतजार है और साथ ही UPTET परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी रिजल्ट आने के इंतजार में हैं प्रदेश में 17000 पदों पर सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया की जानी हैं लेकिन विधानसभा चुनाव के चलते इसमें अभी विलंब हो रहा है चुनाव संपन्न होने के बाद है भर्ती प्रक्रिया पूरी किए जाने की संभावना है यदि आप भी परीक्षा में सम्मिलित होने की इच्छुक हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
इस आर्टिकल में हम सुपर टेट परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए रोजाना प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवा रहे हैं, उसी क्रम में आज हम परीक्षा के सिलेबस के अनुसार पूछे जाने वाले Current Affairs के कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, जिन का अध्ययन आपको परीक्षा के लिए उपयोगी हो सकता है, बता दें कि सुपर टेट परीक्षा में स्टैटिक जीके के अंतर्गत करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न भी पूछे जाते हैं।
करंट अफेयर के यह चुनिंदा सवाल जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं—Current Affairs Expected Questions for Super TET Exam 2022
1. असम सरकार ने ‘असम वैभव अवार्ड’ किसे प्रदान किया
(a) नरेन्द्र मोदी
(b) मुकेश अम्बानी
(c) अडानी
(d) रतन टाटा
Ans-(d)
2. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2022 कितने बच्चे प्रदान किया गया है?
(a) 27
(b) 28
(c) 29
(d) 30
Ans-(c)
3. देश का पहला वैज्ञानिक पक्षी एटलस किस राज्य द्वारा विकसित किया गया है?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) तमिलनाडु
(d) आन्ध्र प्रदेश
Ans-(a)
4. IMF ने भारत के वित्त वर्ष 2022 के विकास के अनुमान को 9.5% से घटाकर कितना किया है ?
(a) 9%
(b) 8%
(c) 7%
(d) 6%
Ans-(a)
5. ‘डिजिटल संसद ऐप’ कब लांच किया गया है?
(a) 25 जनवरी, 2022
(b) 26 जनवरी, 2022
(c) 27 जनवरी, 2022
(d) 28 जनवरी, 2022
Ans-(c)
6. नौवीं महिला राष्ट्रीय आइस हॉकी चैम्पियनशिप 2022 किसने जीता है?
(a) लद्दाख
(b) उ0प्र0
(c) म0प्र0
(d) राजस्थन
Ans-(a)
7. राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रत्येक वर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 25 जनवरी
(b) 26 जनवरी
(c) 27 जनवरी
(d) 28 जनवरी
Ans-(a)
8. प्लांट बेस्ड मीट कंपनी गुडडॉट ने अपना ब्रांड अम्बेस्डर किसे चुना है?
(a) माधुरी दीक्षित
(b) अमिताभ बच्चन
(c) नीरज चोपड़ा
(d) विराट कोहली
Ans-(c)
9. नियोकोव कोरोनावायरस की खोज किस जीव में की गई है?
(a) कौवा
(b) गिद्ध
(c) चमगादड़
(d) सुअर,
Ans-(c)
10. निम्नलिखित में से कौन शीतोष्ण कटिबंधीय मरूस्थल है?
(a) अरब मरूस्थल
(b) अटाकामा मरूस्थल
(c) कालाहारी मरूस्थल
(d) पैआगोनियन मरूस्थल
Ans-(d)
11. भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक 2021 में प्रथम स्थान पर है?
(a) डेनमार्क
(b) फिनलैण्ड
(c) न्यूजीलैण्ड
(d) उपरोक्त सभी
Ans-(d)
12. भारतीय एयरटेल में एक बिलियन डालर निवेश करने की घोषणा किस कंपनी के द्वारा की गई है?
(a) माइक्रोसॉफ्ट
(b) टेस्ला
(c) अमेजन
(d) गुगल
Ans-(d)
Read more:-
इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए “करंट अफेयर“ विषय के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (Super TET Current Affairs Questions) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी TET परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं.