SUPER TET Life Skill Management MCQ: जीवन कौशल और प्रबंधन के इन सवालों से करें, आगामी सुपर टेट परीक्षा की बेहतर तैयारी

Spread the love

Super TET Life Skill Questions: यूपीटीईटी परीक्षा की समाप्ति के बाद अब शिक्षक बनने की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों को सुपर टेट परीक्षा का बेसब्री से इंतजार है दरअसल उत्तर प्रदेश में 17000 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है, जिसकी घोषणा प्रदेश सरकार द्वारा पहले ही की जा चुकी है लेकिन विधानसभा चुनाव के चलते इस भर्ती प्रक्रिया में अभी थोड़ा समय लग सकता है, ऐसे में सुपर टेट परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को अभी से अपनी पढ़ाई पर फोकस शुरू कर देना चाहिए, ताकि परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए जा सके.

सुपर टेट परीक्षा की प्रिपरेशन कर रहे हैं कैंडिडेट के लिए हम रोजाना प्रैक्टिस सेट/प्रीवियस ईयर क्वेश्चंस उपलब्ध करवा रहे हैं, उसी क्रम में आज हम आपके लिएजीवन कौशल और प्रबंधन के महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं. जो आपको आने वाली सुपर टेट परीक्षा में उपयोगी हो सकते हैं.

परीक्षा में पूछे जाते हैं जीवन कौशल पर आधारित ऐसे सवाल—Life Skill, Management Questions for Super TET Exam 2022

Q.1 एक आन्तरिक बल जो प्रोत्साहित करता है और व्यवहारपरक प्रतिक्रिया के लिए बाध्य करता है एवं उस प्रतिक्रिया को विशिष्ट दिशा उपलब्ध कराता है?

(a) अध्यावसाय

(b) संवेग

(c) वचनबद्धता

(d) अभिप्रेरण

Ans-(d)

Q.2 अभिप्रेरणा के मूल प्रवृत्ति सिद्धान्त के प्रतिपादक हैं?

(a) फ्रायड

(b) क्लार्क एल० हल

(c) मैक्डूगल

(d) मॉर्गन

Ans-(c)

Q.3 पुरस्कार व्यक्ति में अच्छे कार्य करने की प्रेरणा की पूर्ति करता है। कथन किसका है?

(a) रायबर्न

(b) सी. वी. गुड

(c) थॉमसन

d) जॉन्स एवं सिम्पसन

Ans-(a)

Q.4 प्राथमिक स्तर पर एक शिक्षक में निम्न में से किसे सबसे महत्वपूर्ण विशेषता मानना चाहिए?

(a) धैर्य और दृढ़ता

(b) शिक्षण पद्धतियों और विषयों के ज्ञान में दक्षता

(c) अति मानक भाषा में पढ़ाने में दक्षता

(d) पढ़ाने की उत्सुकता

Ans-(a)

Q.5 निम्नलिखित में से कौन सा बाह्य अभिप्रेरक है?

(a) आत्म-सम्मान

(b) सामाजिक स्तर

(c) विशेष उपलब्धि

(d) उपर्युक्त सभी

Ans-(d)

Q.6 अपेक्षित शिक्षा के पुनर्निर्माण में सबसे महत्वपूर्ण तत्व है?

(a) शिक्षक

(c) छात्र

(b) प्रधानाध्यापक

(d) ये सभी

Ans-(d)

Q.7 …………….को एक अभिप्रेरित शिक्षण का संकेतक कहा जाता है –

(a) विद्यार्थियों द्वारा प्रश्न पूछने

(b) कक्षा में एकदम खामोशी

(c) कक्षा में अधिकतम उपस्थिति

(d) शिक्षक द्वारा दिया गया उपचारात्मक कार्य

Ans-(a)

Q.8 शिक्षक का व्यक्तित्व आकर्षक क्यों होना चाहिए ?

(a) वह विद्वान दिखाई देगा

(b) वह छात्रों को अपने व्यक्तित्व से प्रभावित कर सकता है

(c) वह आकर्षक दिखाई देगा

(d) वह योग्य प्रतीत होगा

Ans-(b)

Q.9 आपकी कक्षा में कुछ बच्चे हैं जो गलतियाँ करते है। इस परिस्थिति का आपके विश्लेषण के अनुसार कौन-सा कथन सर्वाधिक उपयुक्त है?

(a) बच्चों का बुद्धिस्तर निम्न है

(b) बच्चों की अध्ययन में रूचि नहीं है और वे अनुशासनहीनता उत्पन्न करना चाहते हैं

(c) बच्चों को आपकी कक्षा में प्रोन्नत नहीं करना चाहिए

(d) बच्चों ने अभी तक संकल्पनात्मक स्पष्टता प्राप्त नहीं कि है तथा आपको अपनी शिक्षण-विधि पर चिन्तन करने की

Ans-(b)

Q.10 सहानुभूति कौशल में व्यक्ति-

(a) दूसरों की परेशानियों को समझता है

(b) दूसरों को पसंद करता है

(c) दूसरों की इच्छानुसार कार्य करता है

(d) हमेशा भ्रम में रहता है

Ans-(a)

Q.11 पुरस्कार किस प्रकार की अभिप्रेरणा है?

(1) धनात्मक एवं प्रत्यक्ष

(2)धनात्मक एवं अप्रत्यक्ष

(3) ऋणात्मक एवं प्रत्यक्ष

(4) ऋणात्मक एवं अप्रत्यक्ष

Ans-(a)

Q.12 “मूल्य वह है जो मानव इच्छाओं की तुष्टि करे।” यह विचार दिया गया

(a) अरस्तू द्वारा

(b) ह्यूम द्वारा

(c) अर्बन द्वारा

(d) हॉफडिंग द्वारा

Ans-(c)

Read more:-

SUPER TET 2022 Teaching Skill MCQ: सुपर टेट में शिक्षण कौशल के अंतर्गत ‘वैदिक कालीन शिक्षा’ से पूछे जाते हैं कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़े

SUPER TET Teaching Skill Model Test Paper 1: शिक्षण कौशल के इन सवालों से करें सुपर टेट परीक्षा, पक्की की तैयारी

इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए” जीवन कौशल“ विषय के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (Super TET Life Skill Questions) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं.


Spread the love

Leave a Comment