Super TET Current Affairs Questions: उत्तर प्रदेश में यूपीटीईटी उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के संपन्न होने के बाद अब अभ्यर्थियों को उसके रिजल्ट का इंतजार है इसके साथ ही शिक्षक बनने की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों को सुपर टेट परीक्षा के आयोजन का भी बेसब्री से इंतजार है, प्रदेश में 17000 सहायक अध्यापक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया की जानी है, प्रदेश में आचार संहिता के चलते इस भर्ती प्रक्रिया में अभी थोड़ा समय लग सकता है, ऐसे में परीक्षा में सम्मिलित होने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को परीक्षा की तैयारियां अभी से शुरू कर देना चाहिए, ताकि अच्छे अंक अर्जित किए जा सकें इस आर्टिकल में हम एग्जाम के सिलेबस के अनुसार पूछे जाने वाले ‘करंट अफेयर’ के कुछ महत्वपूर्ण सवाल (Super TET Current Affairs Questions) लेकर आए हैं, जिन्हें परीक्षा से पूर्व आपको एक बार जरुर पढ़ लेना चाहिए.
परीक्षा से पूर्व करंट अफेयर्स इन सवालों का अभ्यास जरूर करें—current affairs important MCQ for super TET exam 2022
Q.1 PM Modi recently launched an integrated programme of teacher training designed by NCERT, during the occasion of first anniversary of National Education Policy (NEP). What is the name given to the programme?/ पीएम मोदी ने हाल ही में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) की पहली वर्षगांठ के अवसर पर NCERT द्वारा डिजाइन किए गए शिक्षक प्रशिक्षण के एक एकीकृत कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को क्या नाम दिया गया है?
A) NIPUN
B) SIKSHA
C) NISHTHA
D) SUCCESS
Ans-(C)
Q.2 Name the operation, Siachen Glacier scaling operation is being carried out by the team of Special Forces Veterans (Team CLAW) /ऑपरेशन का नाम बताएं, सियाचिन ग्लेशियर स्केलिंग ऑपरेशन स्पेशल फोर्स वेटरन्स (टीम CLAW) की टीम द्वारा किया जा रहा है।
(A) Operation Raahat /ऑपरेशन राहत
B) Operation Maitri/ ऑपरेशन मैत्री
C) Operation Safe Homecoming / ऑपरेशन सुरक्षित घर वापसी
D) Operation Blue Freedom/ऑपरेशन ब्लू फ्रीडम
Ans-(D)
Q.3 Who is the first India woman to win two Olympics medal? /दो ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन है?
a) Deepika Kumari/ दीपिका कुमारी
b) Manika Batra/ मनिका बत्रा
c) P.V Sindhu/ पीवी सिंधु
d) Saina Nehwal/ साइना नेहवाल
Ans-(C)
Q.4 Which state government has launched a doorstep healthcare scheme ‘Makkalai Thedi Maruthuvam’?/किस राज्य सरकार ने घर-घर स्वास्थ्य योजना ‘मक्कलाई थेदी मारुथुवम शुरू की है?
A) Kerala/केरल
B) Karnataka/ कर्नाटक
C) Telangana/ तेलंगाना
D) Tamil Nadu / तमिलनाडु
Ans-(D)
Q.5 Which city in India become the first city to achieve 100% Covid-19 vaccination ?/ भारत का कौन सा शहर 100% कोविद -19 टीकाकरण प्राप्त करने वाला पहला शहर बन गया है?
a) Surat/ सूरत
b) Noida/ नोएडा
c) Bhubaneshwar/ भुवनेश्वर
d) Chandigarh/ चंडीगढ़
Ans-(C)
Q.6 ISRO-NASA joint mission NISAR (NASA ISRO Synthetic Aperture Radar) Satellite will be launched in which year?/इसरो नासा संयुक्त मिशन निसार (NASA ISRO सिंथेटिक अपर्चर रडार) सैटेलाइट किस वर्ष लॉन्च किया जाएगा?
A) 2023
B) 2024
C) 2025
D) 2024
Ans-(A)
Q.7 Which country launched a five-year plan to become a hub of global robotics innovation? / वैश्विक रोबोटिक्स नवाचार का केंद्र बनने के लिए किस देश ने पंचवर्षीय योजना शुरू की?
A) China/चीन
B) Japan/ जापान
C) Russia / रूस
D) United States / संयुक्त राज्य अमेरिका
Ans-(A)
Q.8 Which Indian athlete has been nominated for the Laureus World Breakthrough of the Year 2022 Award?/ किस भारतीय एथलीट को लॉरियस वर्ल्ड ब्रेकथ्रू ऑफ द ईयर 2022 पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है?
(a) Neeraj Chopra / नीरज चोपड़ा
b) Rani Rampal/ रानी रामपाल
c) PR Srecjesh / पीआर श्रीजेश
d) PV Sindhu / पीवी सिंधु
Ans-(A)
Q.9 Retired Lieutenant General Gurmit Singh has been sworn in as the new Governor of which state?/सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने किस राज्य के नए राज्यपाल के रूप में शपथ ली है?
a) Assam / असम
(b) Telangana / तेलंगाना
c) Gujarat / गुजरात
d) Uttarakhand / उत्तराखंड
Ans-(D)
Q.10 How much tax will be levied on the transfer of virtual assets? / वर्चुअल एसेट्स के ट्रांसफर पर कितना लगेगा टैक्स?
a) 20 percent/20प्रतिशत
b) 30 percent/30 प्रतिशत
c) 40 percent/40 प्रतिशत
d) 50 percent/50 प्रतिशत
Ans-(B)
Q.11 Who author of “The Most Incredible Olympic Stories” ? “द मोस्ट इनक्रेडिबल ओलंपिक स्टोरीज” के लेखक कौन हैं?
a) Maya Jasanoff/माया जैसनॉफ
b) Damon Galgut / डेमन गलगुट
c) Sanjeev Sahota/संजीव सहोता
d) Luciano Wernicke/लुसियानो वर्निके द
Ans-(?) इस सवाल का जवाब हमें कमेंट बॉक्स में दीजिए
Read more:-
इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए “करंट अफेयर“ विषय के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (Super TET Current Affairs Questions) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं.
The Most Incredible Olympic Stories -Luciano Wernicke