General Science for Super TET: उत्तर प्रदेश में विधानसभा सभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं ऐसे में शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले लाखों अभ्यर्थियों को अब सुपर टेट भर्ती परीक्षा का इंतजार है उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) के द्वारा प्रदेश में हर वर्ष सुपर टेट परीक्षा का आयोजन किया जाता है जिसके माध्यम से सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षको की नियुक्ति की जाती है.
बता दें कि इस परीक्षा में UPTET या CTET क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार ही आवेदन करने के पात्र होते हैं इस वर्ष प्रदेश में सुपर टेट परीक्षा के माध्यम से सहायक अध्यापकों के 17000 पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है ऐसे में अभ्यर्थियों को अपनी पढ़ाई अभी से शुरू कर देनी ताकि परीक्षा में सफलता अर्जित की जा सके.
इस आर्टिकल में हम सुपर टेट याने शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए ‘सामान्य विज्ञान’ के कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जिन्हें परीक्षा से पूर्व आपको एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए.
सामान्य विज्ञान के 15 संभावित सवाल जो आगामी सुपर टेट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं—general science expected MCQ for super TET exam 2022
1. डीएनए की श्रृंखलाएँ बँधी होती है ?
(a) कार्बन बन्ध से
(b) ऑक्सीजन बन्ध से
(c) नाइट्रोजन बन्ध से
(d) हाइड्रोजन बन्ध से
Ans. D
2. प्रकाशीय फाइबर किस सिद्धान्त पर कार्य करता है ?
(a) प्रकीर्णन
(b) व्यतिकरण
(c) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(d) अपवर्तन
Ans. C
3. यदि ह्रदय की सारी तन्त्रिकीय सप्लाई काट दें तो हृदय ?
(a) थम जाएगा
(b) सिकुड़ जाएगा
(c) लय के साथ धड़केगा
(d) बिना लय के धड़केगा
Ans. C
4. इनमें से किस कोशिकांग में केंद्रक के अतिरिक्त डीएनए पाया जाता है ?
(a) लाइसोसोम में
(b) राइबोसोम में
(c) गॉल्जीकाय में
(d) माइटोकॉण्ड्रिया में
Ans. D
5.जीन की क्रियात्मक इकाई है ?
(a) म्यूटोन
(b) सिस्ट्रोन
(c) रीकोन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. B
6. वह पदार्थ जो प्रेरणा का युग्मानुबन्ध पर एक न्यूरॉन से दूसरे में या न्यूरॉन से पेशी में संचरण करता है ?
(a) ऐसेटिल्कोलीन
(b) ग्लायफैयूलिन
(c) एन्टिरोकाइनिन
(d) ATP
Ans. A
7. जम्पिंग जीन्स किसमें मिलती है ?
(a) प्रोकैरियोट्स तथा यूकैरियोट्स में
(b) केवल जीवाणुओं में
(c) केवल यूकैरियोट्स में
(d) केवल प्रोकैरियोट्स में
Ans. A
8. बिना अपवाद सभी कशेरुकियों का एक समान लक्षण है ?
(a) दो जोड़ी क्रियाशील उपांग
(b) शरीर का शीर्ष, गरदन, धड़ एवं पूँछ में विभेदन
(c) बाह्य कंकाल
(d) सुविकसित कपाल एवं कशेरुकदण्ड
Ans. D
9. ग्वानीन तथा साइटोसीन के बीच में कितने हाइड्रोजन बन्ध होते है ?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) छः
Ans. B
10. शुष्क वर्फ क्या होती है ?
(a) निर्जल बर्फ
(b) बेंजोइक एसिड
(c) ठोक कार्बन डाइऑक्साइड
(d) ग्लेशियल एसिटिक एसिड
Ans. C
11. निम्नलिखित में से ऐसी कौन सी ग्रन्थि है, जो बढ़ती उम्र के साथ – साथ विलुप्त होने लगती है ?
(a) अग्नाशय ग्रन्थि
(b) पैराथायरॉइड ग्रन्थि
(c) थाइमस ग्रन्थि
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. C
12. कॉर्पस कैलोसम होता है ?
(a) मनुष्य के मस्तिष्क में
(b) मेढ़क के हृदय में
(c) मनुष्य के हृदय में
(d) मेढ़क के मस्तिष्क में
Ans. A
13. इनमें से कौन सी प्रक्रिया केवल जन्तुओं में पाई जाती है ?
(a) हॉरमोनी नियन्त्रण
(b) तन्त्रिकीय नियन्त्रण
(c) श्वसन
(d) प्रसरण
Ans. B
14. मानव शरीर में पिट्यूटरी ग्रन्थि स्थित होता है ?
(a) गले में
(b) मस्तिष्क में
(c) वक्ष में
(d) उदर में
Ans. B
15. बोमन सम्पुट में रुधिर ले जाने वाली रुधिरवाहिनी है ?
(a) अभिवाही धमनिका
(b) अपवाही धमनिका
(c) वृक्क धमनी
(d) वृक्क शिरा
Ans. A
Read more:-
इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए “सामान्य विज्ञान“ विषय के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (General Science for Super TET) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं.