Super TET Exam 2022 GK Question: उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु परीक्षा का आगाज जल्द ही किया जाएगा जिसमें सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियां अभी से शुरू कर देनी चाहिए जिससे कि अच्छा अंकों के साथ सफलता अर्जित की जा सके बता दें कि प्रदेश में सहायक अध्यापकों की नियुक्ति हेतु 17 हजार से अधिक पदों पर की जाने हैं जिसकी घोषणा पहले ही की जा चुकी है यदि आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है इस आर्टिकल में हम शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए ‘सामान्य ज्ञान’ के कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें आपको एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए.
सुपर टेट परीक्षा में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान (GK) के 15 संभावित सवाल—GK Important Questions for Super TET Exam 2022
1.सर्वप्रथम भारतरत्न किसे दिया गया था?
(a) डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(b) डा. सी. वी रमन
(c) चक्रवर्ती राजगोपालाचारी
(d) उपर्युक्त सभी
Ans.d
2.नाटो की स्थापना कब की गयी थी?
(a) 4 अप्रैल 1948
(b) 4 अप्रैल 1949
(c) 4 अप्रैल 1950
(d) 4 अप्रैल 1951
Ans.b
3. व्यापारिक उद्देश्यो की पूर्ति हेतु समुद्री जीवों की उत्पादन की क्रिया क्या कहलाती है?
(a) मेरीकल्चर
(b) पीसी कल्चर
(c) वर्मीकल्चर
(d) विटीकल्चर
Ans.a
4.भारत की पहली महिला आई. ए. सए थी?
(a) अन्ना जार्ज
(b) मीरा साहिब फातिमा
(c) किरण वेदी
(d) सरोजनी नायडू
Ans.a
5. भारत की प्रथम मालगाड़ी कब चलायी?
(a) 1851
(b) 1858
(c) 1857
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans.a
6.नोबेल प्राप्त भारतीय के सन्दर्भ में असत्य कथन है?
(a) डा. अमर्त्य सेन. 1998
(b) वी. एस. नायपाल – 2001
(c) बेन्कटरमण रामकृष्णम – 2009
(d) कैलाश सत्यार्थी. – 2014
Ans.a
7. भारत में चावल का कटोरा किसे कहा जाता है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) केरल
(c) छत्तीसगढ़
(d) हिमांचल प्रदेश
Ans.c
8.पोंगल का आयोजन किस राज्य में किया जाता है?
(a) असम
(b) तमिलनाडु
(c) केरल
(d) उत्तर प्रदेश
Ans.b
9.निम्नांकित राज्यों में से राष्ट्रीय पटसन एवं संबंधित रेशा अनुसंधान संस्थान उपस्थित है?
(a) कोलकाता
(b) वाराणसी
(c) बरेली
(d) कानपुर
Ans.a
10. आँवले के कसैलापन का मुख्य कारण होता है?
(a) टैनिन
(b) कैप्सेसिन
(c) सोलेनिन
(d) एन्थोसायनिन
Ans.a
11. श्रीनगर किस नदी के तट पर बसा हुआ?
(a) क्षाप्रा नदी
(b) झेलम नदी
(c) सरयू नदी
(d) गोमती नदी
Ans.b
12.देवीधुरा मेला कहाँ आयोजित किया जाता है?
(a) राजस्थान
(b) उडिसा
(८) बिहार
(d) उत्तराखण्ड
Ans.d
13. सर्वप्रथम नियमित दशकीय जनगणना कब किया गया था?
(a) 1871
(b) 1881
(c) 1951
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans.b
14. भारत में द्वितीय श्रेणी का नागरिक सम्मान है?
(a) पद्म विभूषण
(b) पद्म भूषण
(c) पद्म श्री
(d) उपर्युक्त सभी
Ans.a
15.अहिंसा दिवस का आयोजन कब से प्रारम्भ किया गया ?
(a) 2002
(b) 2005
(c) 2007
(d) 2009
Ans.c
Read more:-
इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए ‘सामान्य ज्ञान‘ के अंतर्गत परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवालों (Super TET Exam 2022 GK Question) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं.