CTET Exam 2022: सीटेट के विगत वर्षों की परीक्षा में ‘जीन पियाजे’ के सिद्धांत से पूछे गए महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए 15 प्रश्न

Spread the love

CTET Jean Piaget Previous Year MCQ: टीचिंग को एक बेहतर विकल्प के रूप में चुनने वाले ऐसे लाखों अभ्यर्थी प्रतिवर्ष शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी करते हैं उन्हीं परीक्षाओं में से एक केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा है जो देश की सबसे बड़ी पात्रता परीक्षा मानी जाती है केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड वर्ष में दो बार केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) का आयोजन करता है जिसे एक रणनीति के तहत पढ़ाई पर फोकस करके आसानी से पास किया जा सकता है.

बता दें कि: CTET परीक्षा में अधिकतर सवाल विगत वर्षों से पूछे जाते हैं  जिनके अध्ययन से अभ्यर्थी परीक्षा में बेहतर स्कोर कर सकते हैं सीटेट की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हम इस आर्टिकल में ‘जीन पियाजे’ के सिद्धांत से विगत वर्षों में पूछे गए सवालों (CTET Jean Piaget Previous Year MCQ) का संकलन लेकर आए हैं. जीन पियाजे एक ऐसा टॉपिक है जिससे सीटेट परीक्षा में अधिक प्रश्न पूछे जाते हैं इसलिए इन सवालों पर एक नजर अवश्य डालें.

सीटेट परीक्षा में ‘जीन पियाजे’ के सिद्धांत से  बार-बार पूछे जाते हैं यह सवाल—CTET Exam 2022 Jean Piaget Previous Year MCQ

1. पियाजे के अनुसार मूर्त संक्रियाओं का स्तर किस अवधि में घटित होता है ?

(a ) जन्म से 2 वर्ष

(b ) 2 से 7 वर्ष

(c ) 7 से 11 वर्ष

(d ) 11 से 15 वर्ष

Ans- (c)

2. एक वर्ष तक के शिशु जब आँख कान व हाथों से सोचते हैं, तो निम्नलिखित में से कौन सा स्तर शामिल होता है ?

(a) मूर्त संक्रियात्मक स्तर

(b) पूर्व संक्रियात्मक स्तर

(c) इंद्रियजनित गामक स्तर

(d) अमूर्त संक्रियात्मक स्तर

Ans – (c)

3. नवीन जानकारी को शामिल करने के लिए वर्तमान स्कीमा ( अवधारणा ) में बदलाव की प्रक्रिया कहलाती है।

(a) आत्मसात्करण

(b) समायोजन

(c) अहंकेंद्रिता

(d) अनुकूलन

Ans – (b)

4. मानसिक संरचनाएँ जो चिंतन के निर्माण प्रखण्ड हैं इसके लिए पियाजे ने किस शब्द / पद का प्रयोग किया है ?

(a) जीन

(b) परिपक्वन प्रखण्ड

(c) स्कीमा (अवधारणाएँ)

(d) विकास के क्षेत्र

Ans- (c)

5. पियाजे के अनुसार संज्ञानात्मक बाल विकास की कितनी अवस्थाएँ हैं ?

(a) 3

(b)4

(c) 5

(d) 6

Ans- (b)

6. छिपी हुई वस्तुएँ ढूँढ निकालना इस बात का संकेत है कि शिशु निम्नलिखित में से किस संज्ञानात्मक कार्य में दक्षता प्राप्त करने लगा है।

(a) साभिप्राय व्यवहार

(b) वस्तु – स्थायित्व

(c) समस्या – समाधान

(d) प्रयोग करना

Ans- (b)

7. बालकों की सोच अमूर्तता की अपेक्षा मूर्त अनुभवों एंव प्रत्ययों से होती है। यह अवस्था है

(a) 7 से 12 वर्ष तक

(b ) 12 वर्ष से वयस्क तक

(c ) 2 से 7 वर्ष तक 

(d) जन्म से 2 वर्ष तक

Ans- (a)

8. पियाजे की औपचारिक संक्रियात्मक अवस्था बालक की किस आयु अवधि तक मानी जाती है ?

(a) 0-2 वर्ष

(b) 2-7 वर्ष

(c) 7-11 वर्ष

(d ) 11-15 वर्ष

Ans- (d)

9- नीचे दिए गए स्थानों में से वह कौन सा स्थान है जहाँ बच्चे के संज्ञानात्मक विकास को सबसे बेहतर तरीके से समझाया जा सकता है ?

(a ) खेल का मैदान

(b) विद्यालय एवं कक्षा पर्यावरण

(c) सभासागर

(d ) घर

Ans- (b)

10. पियाजे के सिद्धान्त के अनुसार, प्राक संक्रियात्मक अवस्था को अवधि क्या है ? 

(a) चार से आठ वर्ष

(b) जन्म से दो वर्ष

(c) दो से सात वर्ष

(d) पाँच से आठ वर्ष

Ans- (c)

11. पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के चरणों के अनुसार इंद्रियगाम ( संवेदी प्रेरक ) अवस्था किसके साथ संबंधित है ?

(a) सामाजिक मुद्दों से सरोकार

(b) अनुकरण स्मृति और मानसिक निरूपण

(c) तार्किक रूप से समस्या समाधान की योग्यता

 (d) दिए गए विकल्पों का विश्लेषण करने और निर्वाचन करने की क्षमता

Ans- (b)

12. वस्तु स्थायित्व की अवधारणा निम्न में से प्याजे के विकास के किस चरण से प्राप्त होती है

(a) पूर्व परिचालन 

(b) मूर्त परिचालन

(c) औपचारिक परिचालन

(d) संवेदी – गामक के संदर्भ में

Ans- (d)

13. पियाजे मुख्यतः ……के क्षेत्र में योगदान के लिए जाने जाते हैं। 

(a ) भाषा विकास

(D) संज्ञानात्मक विकास

(c) नैतिक विकास

(d) सामाजिक विकास

Ans – (b)

14. निम्न में से कौन पियाजे के अनुसार बौद्धिक विकास का निर्धारक तत्व नहीं है ?

(a ) सामाजिक संचरण

(b ) अनुभव

(c) संतुलनीकरण

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (a)

15. निम्न सिद्धांतों में से कौन बच्चे के बौद्धिक विकास के 4 चरणों (संवेदी चालक पूर्व परिचालन सुदृढ़ परिचालन एवं औपचारिक परिचालन) को चिह्नित करता है। 

(a) एरिक्सन का मनोसामाजिक विकास सिद्धांत

(c) जीन पियाजे का संज्ञानात्मक विकास सिद्धांत 

(b) फ्पायड का मानसिक – यौन विकास

(d) कोहलबर्ग का नैतिक विकास सिद्धांत

Ans – (c)

Read more:-

CTET Exam 2022 CDP Exemplar MCQ: आगामी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाएंगे सीडीपी के कुछ ऐसे सवाल, क्या आप जानते हैं इनके जवाब?

CTET 2022 CDP Previous Year Question: सीटेट परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं बाल विकास शिक्षा शास्त्र (CDP) के विगत वर्षों में पूछे गए सवाल, अभी देखें

यहां हमने आगामी सीटेट परीक्षा के लिए (CTET Jean Piaget Previous Year MCQ) पिछले वर्षो में पूछे जा चुके ‘संस्कृत पेडागोजी’ के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया CTET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलेग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने। आप CTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।.

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment