SUPER TET 2022 Hindi Practice Set: उत्तर प्रदेश में 17000 पदों पर होने वाली सुपर टेट परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘हिंदी भाषा’ के यह सवाल, अभी पढ़े

Super Tet 2022 Hindi Model Test Paper: यदि आप सरकारी स्कूल में शिक्षक बनने की चाह रखते हैं या किसी टीचिंग एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो यह एक अच्छा प्रोफेशन माना जाता है, ऐसे में प्रदेश में 17000 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है अभ्यर्थियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है जिसका लाभ लेने के लिए उन्हें अभी से परीक्षा की तैयारियां शुरू कर देना चाहिए ताकि अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त की जा सके इस आर्टिकल में हम सुपर टेट परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘हिंदी भाषा’ के कुछ 15 चुनिंदा सवाल लेकर आए हैं, जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इसलिए इनका अभ्यास एक बार अवश्य करें.

परीक्षा से पूर्व हिंदी भाषा के इन महत्वपूर्ण सवालों का अभ्यास एक बार जरूर करें—Super Tet Exam 2022 Hindi Model Test Paper

Q.1 पुरोहित में उपसर्ग है-

(a) पुरम्

(b) पुरः

(c) पुरा

(d) पुर

Ans-(b)

Q.2 दोषहर्ता में प्रत्यय का चयन कीजिए?

(a) हर्ता

(b) हर

(c) हत

(d) हारी

Ans-(a)

Q.3 ‘भुजंग’ का पर्यावाची शब्द नही है –

(a) व्याल

(b) गरुड

(c) सर्प

(d) पन्नग

Ans-(b)

Q.4 ‘ त्रिकालज्ञ ‘ शब्द का अर्थ है –

(a) तीन समय तक

(b) तीनों समय होने वाला

(c) कालातीत

(d) सर्वज्ञ

Ans-(b)

Q.5 ‘स्त्री जो अभिनय करती हो’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है-

(a) नर्तकी

(b) नदी

(c) अभिनेत्री

(d) गायिका

Ans-(c)

Q.6 ‘उद्यम’ शब्द का विलोमार्थक शब्द है –

(a) प्रवीण

(b) आलस्य

(c) नीरज

(d) नृप

Ans-(b)

Q.7  ‘जो बात लोगों से सुनी गई हो’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है –

(a) अश्रति

(b) सर्वाप्रिय

(c) लोकोक्ति

(d) किंवदन्ती

Ans-(c)

Q.8  आंख के अंधे , गांठ के पूरे मुहावरे का अर्थ है –

(a) धनी परंतु मूर्ख

(b) गरीब किंतु अकलमंद

(c) धनी परंतु अकलमंद

(d)  गरीब परंतु मूर्ख

Ans-(a)

Q.9  ‘चोर के पैर नहीं होते ‘मुहावरे का अर्थ है –

(a) पापी का मन स्थिर होता है

(b) पापी का मन अस्थिर होता है

(c) पवित्र व्यक्ति का मन अस्थिर होता है

(d)  गरीब का मन अस्थिर होता है ।

Ans-(b)

Q.10  शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है –

(a) अतिश्योक्ति

(b) अतिश्योक्ती

(c) अतिशयोकती 

(d) अतिशयोक्ति

Ans-(d)

Q.11  त्रिनेत्र शब्द में समास है –

(a) तत्पुरुष

(b) बहुव्रीह

(c) द्विग

(d) द्वन्द्व 

Ans-(b)

Q.12 ‘ पावक ‘ शब्द का सन्धि – विच्छेद होगा –

(a) पौ + अक

(b) पा + अवक

(c) पव + अक

(d) पाव + अक

Ans-(a)

Q.13  मृगनयनी में कौन – सा समास है ?

(a) अव्ययीभाव

(b) तत्पुरुष

(c) कर्मधारय

(d) बहुव्रीह

Ans-(c)

Q.14  सम्बन्ध कारक का चिन्ह है –

(a) में ,पर

(b) के लिए

(c) का ,की , के

(d) से

Ans-(c)

Q.15  ‘नो दिन चले अढ़ाई कोस ‘ का अर्थ है –

(a) बहुत धीमी गति से काम करना

(b) बहुत धीमी गति से चलना

(c) अधिक समय में कम काम करना

(d)  बहुत धीमी गति से दौड़ना

Ans-(?) सवाल का सही जवाब हमें कमेंट बॉक्स में दीजिए

Read more:-

SUPER TET 2022: जल्द होगी 17000 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया, पूछे जाएंगे, ‘जीवन कौशल प्रबंधन और अभिवृत्ति’ के ये सवाल

SUPER TET Life Skill Practice Set 1: ‘जीवन कौशल’ से संबंधित ऐसे सवाल जो सुपर टेट परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं, यहां पढ़ें 15 संभावित प्रश्न

इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हिंदी भाषा के महत्वपूर्ण सवालों (Super Tet Hindi Model Test Paper) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं.

Leave a Comment