Super TET 2022 Sanskrit Mock Test 3: संस्कृत व्याकरण के अंतर्गत परीक्षा में पूछे जाने वाले हैं इन सवालों को हल कर, जाने अपनी तैयारी का स्तर

Super TET Sanskrit Mock Test: शिक्षा के क्षेत्र में अपना करियर बनाने का सपना संजोए लाखों अभ्यर्थी सुपर टेट भर्ती परीक्षा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चलते इस भर्ती प्रक्रिया में थोड़ा विलंब हो गया लेकिन चुनाव संपन्न होने के साथ ही उम्मीद है कि जल्द यह भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी. यदि आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है इस आर्टिकल में हम ‘संस्कृत व्याकरण’ से परीक्षा में पूछे जाने वाले कुछ चुनिंदा सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें आपको परीक्षा के दृष्टिकोण से एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए.

शिक्षक भर्ती परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते हैं संस्कृत व्याकरण के ऐसे सवाल—Sanskrit Mock Test for Super TET Exam 2022

1. ‘ऋ’ वर्ण किस प्रत्याहार में आता है?

(A) अक्

(B) हल्

(C) झश्

(D) जश्

Ans.A

2. ‘अपादान’ संज्ञा विधायक सूत्र है

(A) स्वतन्त्र: कर्ता 

(B) ध्रुवमापयेपदानाम

(C) कर्मणायमभिप्रैति

(D) साधकतमं करणम्

Ans.B

3. ‘व्यवहारः’ में उपसर्ग है

(A) व्या

(B) व्य

(C) अव्

(D) वि + अव

Ans.D

4. “क्त’ किस नाम से प्रसिद्ध है?

(A) ल्यप्

(B) निष्ठा

(C) पद

(D) कर्ता

Ans. B

5. निम्नलिखित में से नञ् तत्पुरुष कौन-सा है?

(A) रोगमुक्तः

(B) पुत्रहितम

(C) भूतबलिः

(D) अभावः

Ans. D

6. पठितवत में प्रत्यय है

(A) क्तवतु 

(B) वतुप 

(C) क्त 

(D) मतुप्

Ans. A

7. ‘अच्’ सन्धि कहते हैं 

(A) व्यञ्जन सन्धि को 

(B) विसर्ग सन्धि को 

(C) स्वर सन्धि को 

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. C

8. येनाङ्गविकारः सूत्र से विभक्ति होती है

(A) प्रथमा

(B) तृतीया 

(C) चतुर्थी

(D) पञ्चमी

Ans. B

9. वेदों की संख्या कितनी है?

(A) 4

(B) 5

(C) 8

(D) 3

Ans. A

10. संस्कृत का अध्यापक एक-एक शब्द का अर्थ स्पष्ट करता है

(A) प्रत्यक्ष विधि में

(B) व्याख्या विधि में

(C) मूल्यांकन विधि में

(D) समवाय विधि में

Ans. B

11. ‘त’ वर्ण है

(A) नाद

(B) ईषद्विवृत

(C) विवृत

(D) अल्पप्राण

Ans. D

12. अच्छे पठन गुण बताए गए हैं

(A) मनुस्मृति में 

(B) याज्ञवल्क्य शिक्षा में

(C) अर्थशास्त्र में

(D) निरुक्त में

Ans. B

13. स्पर्श वर्गों की संख्या कितनी है?

(A) पाँच

(B) बीस 

(C) पच्चीस

(D) आठ

Ans. A

14. षण्णवति किस संख्या का वाचक है?

(A) 92

(B) 66

(C) 96

(D) 69

Ans. C

15. ‘एधितव्यम्’ शब्द में प्रत्यय है

(A) ल्यप्

(B) अनीयर्

(C) क्तवतु

(D) तव्यत्

Ans. D

Read more:-

Super TET 2022 Sanskrit Model Paper 2: संस्कृत भाषा के इन संभावित सवालों से करें सुपर टेट परीक्षा की, पक्की तैयारी

SUPER TET 2022 Sanskrit Model Paper 1: संस्कृत भाषा से परीक्षा में पूछे जाने वाले इन सवालों को हल कर, परखें अपनी तैयारी

इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए “संस्कृत भाषा“ विषय के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (Super TET Sanskrit Mock Test) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं.

Leave a Comment