Sanskrit MCQ for Super TET 2022: उत्तर प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को सुपर टेट परीक्षा के आयोजन का बेसब्री से इंतजार है जिसमें केबल सीटेट या यूपीटेट क्वालीफाय अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं ऐसे में अभी तक उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम जारी नहीं किया गया है उम्मीद की जा रही है कि यूपीटीईटी 2021 की रिजल्ट घोषित होने के बाद सुपर टेट भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी ऐसे में अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियां शुरु कर देनी चाहिए ताकि परीक्षा में बेहतर परिणाम अर्जित किया जा सके इस आर्टिकल में हम ‘संस्कृत भाषा’ के महत्वपूर्ण सवालों का संकलन आपके लिए लेकर आए हैं जो आने वाली परीक्षा में आपके लिए उपयोगी होगा इसलिए एक नजर इन्हें अवश्य पढ़ें.
संस्कृत भाषा से परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल—Super TET Exam 2022 Sanskrit Practice Set
Q. निम्नलिखित में से कर्तृवाच्य का उदाहरण नहीं है?
(a) त्वं कदा गमिष्यसि
(b) अहं विद्यालयं गच्छामि
(c) तेन ग्रन्थः पठ्यते
(d) शिक्षकः ग्रंथं पठति
उत्तर -(c)
Q.अकर्मक तथा सकर्मक का सम्बन्ध है?
(a) संज्ञा से
(b) सर्वनाम से
(c) क्रिया से
(d) विशेषण से
उत्तर – (c)
‘Q. सर्व’ शब्द चतुर्थी, एकवचन, पुल्लिंग का रूप है?
(a) सर्वे
(b) सर्वाय
(c) सर्वस्मै
(d) सर्वायै
उत्तर – (c)
Q. ‘त्रिंशति’ रूप है?
(a) प्रथमा विभक्ति
(b) द्वितीया विभक्ति
(c) पञ्चमी विभक्ति
(d) सप्तमी विभक्ति
उत्तर – (d)
Q. ‘पितृ’ शब्द का द्वितीया, एकवचन रूप है?
(a) पितृम्
(b) पितरम्
(c) पित्ताम्
(d) पितम्
उत्तर – (b)
Q. ‘भवता’ इति कस्याः विभक्तेः कस्य वचनस्य च रूपम् अस्ति–
(a) तृतीया एकवचनम्
(b) षष्ठी एकवचनम्
(c) द्वितीया बहुवचनम्
(d) सप्तमी एकवचनम्
उत्तर – (a)
Q. ‘गोधूम’ शब्द का अर्थ है?
(a) चावल
(b) गेहूँ
(c) गदहा
(d) गाय का दूध
उत्तर – (b)
Q. घुटने के लिए उपयुक्त संस्कृत शब्द है?
(a) जानु
(b) ऊरु
(c) जघन
(d) हनु
उत्तर – (a)
Q. कुञ्जर शब्द का अर्थ हैं?
(a) हाथी
(b) हिरण
(c) सुअर
(d) सर्प
उत्तर – (a)
Q. ‘वयं पाठयितुं विद्यालयं गम्यते –
(a) अस्माभिः पाठयितुं विद्यालयः गम्यते
(b) अस्माभिः पाठयितुं विद्यालयः गमिष्यते
(c) वयं पाठयितुं विद्यालयः गम्यते।
(d) अस्माभिः पाठयितुं विद्यालयं गम्यते
Ans-(a)
Q. अधोलिखितवाक्येषु भाववाच्यस्य वाक्यं किम् अस्ति?
(a) अध्यापकैः अध्यापनाय विद्यालयः गम्यते
(b) छात्रेण भ्रमणाय नवदिल्ली गम्यते
(c) सर्वैः ध्यातव्यम्
(d) बालकाः ध्यानं कुर्वन्ति
Ans- (c)
Read more:-
इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए “संस्कृत व्याकरण“ विषय के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (Sanskrit MCQ for super TET 2022) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं