Science Question for Super TET: उत्तर प्रदेश में बतौर शिक्षण के क्षेत्र में अपना करियर बनाने की चाह रखने वाले लाखों अभ्यर्थियों को अब सुपर टेट परीक्षा का इंतजार है, प्रदेश सरकार द्वारा पहले ही 17000 सहायक अध्यापकों की भर्ती की घोषणा की जा चुकी है ऐसे में अभ्यर्थियों को परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए अभी से पढ़ाई शुरू कर देनी चाहिए और एक विशेष रणनीति के तहत सिलेबस को ध्यान में रखते हुए अपनी पढ़ाई पर फोकस करना चाहिए, जिससे अच्छे अंक अर्जित किए जा सके आर्टिकल में हम परीक्षा पैटर्न पर आधारित ‘सामान्य विज्ञान’ के अंतर्गत पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवालों (Science Question for Super TET) का संकलन लेकर आए हैं, जिन्हें परीक्षा से पूर्व आपको एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए.
परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए सामान्य विज्ञान के इन सवालों से करें पक्की तैयारी—science practice questions for super TET exam 2022
Q.1 मनुष्य में सुनने की क्षमता को नियंत्रित करता है ?
(a) ऑप्टिक पालि
(b) घ्राणेंद्रिय पालि
(c) सेरीब्रम
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans-(b)
Q.2 निकट दृष्टि दोष या मायोपिया को किस लेंस का प्रयोग मायोपिया को किस लेंस का प्रयोग करके ठीक किया जा सकता है ?
(a) उत्तल लेंस
(b) अवतल लेंस
(c) कठोर लेंस
(d) सामान्य लेंस
Ans-(b)
Q.3 पानी से निकालने पर शेविंग ब्रश के बाल आपस में चिपक जाते हैं इसका कारण है ?
(a) आंतरिक तनाव
(b) पृष्ठ तनाव
(c) घर्षण
(d) बाहरी तनाव
Ans-(b)
Q.4 शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन ?
(a) लार ग्रंथि
(b) थायराइड
(c) यकृत
(d) आमाशय
Ans-(c)
Q.5 ताप बढ़ने पर द्रव्य में गैस की विलेयता पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?
(a) बढ़ेगा
(b) घटेगा
(c) स्थिर रहेगा
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans-(a)
Q.6 जब एक द्रव्य दूसरे अन्य द्रव में प्रक्षेपित होकर कोलाइडीबिलियन बनाता है ….. कहते है
(a) सोल
(b) जेल
(c) पायस
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans-(c)
Q.7 असंतृप्त बिलियन क्या है ?
(a) जिसमें विलय पदार्थ की और अधिक मात्रा नहीं घुलाई जा सकती है
(b) जिसमें विलय पदार्थ की और अधिक मात्रा में घुलाई जा सकती है
(c) जिसमें विलय पदार्थ थोड़ी सी मात्रा घुलाई जा सकती है
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- (b)
Q.8 जब कोई ठोस या द्रव किसी गैस में प्रक्षेपित होकर कोलाइडी विलियन बनाता है तो उसे ….. कहते है –
(a) पायसस
(b) एरोसॉल
(c) माईसेल
(d) इनमें से काई नही
Ans-(b)
Q.9 डायोप्टर किसकी इकाई है –
(a) ध्वनि की तीव्रता
(b) लेंस की फोकस दूरी की
(c) की लेंस की छमता की
(d) प्रकाश की तीव्रता की
Ans-(c)
Q.10 वेल्डिंग प्रयोजनों के लिए निम्नलिखित में से किसका उपयोग किया जाता है ?
(a) एथेन और वायु का मिश्रण
(b) एथेन और ऑक्सीजन का मिश्रण
(c) एसिटिलीन और ऑक्सीजन का मिश्रण
(d) ऐसिटिलीन और वायु का मिश्रण
Ans-(c)
Q.11 ग्लाइकोलाइसिस की क्रिया संपन्न होती है ?
(a) कोशिका द्रव्य
(b) यकृत
(c) प्लीहा
(d) मैट्रिक्स
Ans-(a)
Q.12 इंद्रधनुष किस कारण से बनता है ?
(a) प्रकीर्णन और अपवर्तन
(b) अपवर्तन और परावर्तन
(c) अपवर्तन और परिक्षेपण
(d) विवर्तन और अपवर्तन
Ans-(b)
Q.13 भोजन का पाचन सबसे पहले कहां से शुरू होता है ?
(a) ग्रास नली
(b) क्षुदात्र
(c) आमाश्य
(d) मुख
Ans-(d)
Q.14 टेफ्लॉन में पाया जाने वाला हैलोजन है ?
(a) क्लोरिन
(b) आयोडीन
(c) ब्रोमीन
(d) फ्लोरिन
Ans-(d)
Q.15 वास्तविक विलियन से कोलाइडी विलियन को अलग करने की प्रक्रिया को कहते है –
(a) एरोसॉल
(b) स्कंदन
(c) ब्राऊनियन गति
(d) अपोहन
Ans-(?)
Read more:-
इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए ‘सामान्य विज्ञान’ के महत्वपूर्ण सवालों (Science Question for Super TET) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं.