SUPER TET 2022 EVS Model Test Paper: उत्तर प्रदेश में  शीघ्र आयोजित होगी सुपर टेट परीक्षा, जिससे पूर्व ‘पर्यावरण अध्ययन’ के इन सवालों अभ्यास जरूर करें

Spread the love

Super TET 2022 EVS Practice Set: उत्तर प्रदेश में बतौर शिक्षण के क्षेत्र में अपना करियर बनाने की चाह रखने वाले लाखों अभ्यर्थियों को अब सुपर टेट परीक्षा का इंतजार है, प्रदेश सरकार द्वारा पहले ही 17000 सहायक अध्यापकों की भर्ती की घोषणा की जा चुकी है ऐसे में अभ्यर्थियों को परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए अभी से पढ़ाई शुरू कर देनी चाहिए और एक विशेष रणनीति के तहत सिलेबस को ध्यान में रखते हुए अपनी पढ़ाई पर फोकस करना चाहिए, जिससे अच्छे अंक अर्जित किए जा सके आर्टिकल में हम परीक्षा पैटर्न पर आधारित ‘पर्यावरण अध्ययन’ के अंतर्गत पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवालों (Super TET 2022 EVS Practice Set) का संकलन लेकर आए हैं, जिन्हें  परीक्षा से पूर्व आपको एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए.

पर्यावरण अध्ययन के इन सवालों को हल कर चेक करें अपना स्कोर—super TET Exam 2022 environment study practice questions

Q1. “The Queen of Herbs’ is the most sacred herb of India. This medicinal plant has importance in Hindu mythology and has the scientific name Ocimum Sanctum. What is it commonly called ?/ ‘जड़ी-बूटियों की रानी’ भारत की सबसे पवित्र जड़ी-बूटी है | इस औषधीय पौधे का हिंदू धर्म में महत्त्व है और इसका वानस्पतिक नाम ओमिसम सेंतम है | इसको सामान्यत: किस नाम से जाना जाता है ?

(a) Thyme / अजवायन के फूल

(b) Tulsi / तुलसी

(c) Rosemary / रोजमैरी

(d) Coriander / धनिया

Ans-(b)

Q2. The water that is safe to drink is called Reading list/ पीने के लिए सुरक्षित पानी को क्या कहते हैं ?

(a) Freshwater / ताजा जल

(b) Potable water / पीने योग्य पानी

(c) Distilled water / आसुत जल

(d) Tap water / नल का पानी

Ans-(b)

Q3. The Bhopal Gas Tragedy of 1984 was due to the leakage of which of the following gases?/वर्ष 1984 की भोपाल गैस त्रासदी निम्न में से क इस गैस के रिसाव के कारण हुई थी ?

(a) Methane / मीथेन

(b) Methyl isocyanate / मिथाइल आइसोसायानेट

(c) Nitrous oxide / नाइट्रस ऑक्साइड

(d) Carbon monoxide / कार्बन मोनोऑक्साइड

Ans-(b)

Q4. यदि किसी विलयन का ph 2 है, तो यह है/ If the pH of a solution is 2, then it is

(a) दुर्बल अम्ल/weak acid

(b) दुर्बल क्षार/weak base

(c) प्रबल अम्ल/ strong acid

(d) प्रबल क्षार/strong alkali

Ans-(c)

Q5. निम्न में से प्राचीनतम वेद कौन-सा है ?/ Which of the following is the oldest Veda?

(a) ऋग्वेद/Rigveda

(b) यजुर्वेद/Yajurveda

(c) सामवेद/Samaved

(d) अथर्ववेद/ aatharvaveda

Ans-(a)

Q6. भारत में कहाँ सींगयुक्त गैंडा मिलता है ?/Where is the horned rhinoceros found in India?

(a) मुजरात/Gujarat

(b) असम/ Assam

(c) कर्नाटक/ Karnataka

(d) केरल/ Kerala

Ans-(b)

Q7. निम्न में से किस विधि द्वारा प्रयोगशाला में ऑक्सीजन गैस बनाई?/Oxygen gas is prepared in the laboratory by which of the following methods?

(a) KCIO3 को MnO, के साथ गर्म करने से/By heating KCIO3 with MnO2

(b) पानी के विद्युत् अपघटन द्वारा/by electrolysis of water

(c) प्रकाश संश्लेषण द्वारा/by photosynthesis

(d) a और c दोनों/ both a and c

Ans-(d)

Q8. लवण जो जल का अवशोषण करता है, कहलाता है/The salt which absorbs water is called

(a) हाइग्रोस्कोपिक लवण/ hygroscopic salts

(b) एनहाइड्रस लवण/anhydrous salt

(c) हाइड्रोफिलिक लवण/hydrophilic salts

(d) हाइड्रोफोबिक लवण/hydrophobic salts

Ans-(a)

Q 9. स्टेलेक्टाईट एवं स्टेलेग्माईट में निक्षेपण होता है/ Stalactite and stalagmite are deposited in

(a) सिलिका का / of silica

(b) मैग्नेशियम कार्बोनेट का /of magnesium carbonate

(c) कैल्सियम कार्बोनेट का/of calcium carbonate

(d) सोडियम कार्बोनेट का/of sodium carbonate

Ans-(c)

Q10. भारत तथा दूसरे देशो में प्रदूषण क रोकने के लिए बनाए गए नियम का प्रयोग रोकता है।/The rules made to prevent pollution in India and other countries prevent the use of ………..

(a) कागज़ के थैले/ paper bags

(b) प्लास्टिक के थैले/ plastic bags

(c) नाइलोन के थैले/nylon bags

(d) चमड़े के थैले /leather bag

Ans-(?) सवाल का सही जवाब हमें कमेंट बॉक्स में दीजिए

Read more:-

SUPER TET 2022: जल्द होगी 17000 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया, पूछे जाएंगे, ‘जीवन कौशल प्रबंधन और अभिवृत्ति’ के ये सवाल

SUPER TET Life Skill Practice Set 1: ‘जीवन कौशल’ से संबंधित ऐसे सवाल जो सुपर टेट परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं, यहां पढ़ें 15 संभावित प्रश्न

इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए “पर्यावरण अध्ययन” के महत्वपूर्ण सवालों (Super TET 2022 EVS Practice Set) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं.


Spread the love

5 thoughts on “SUPER TET 2022 EVS Model Test Paper: उत्तर प्रदेश में  शीघ्र आयोजित होगी सुपर टेट परीक्षा, जिससे पूर्व ‘पर्यावरण अध्ययन’ के इन सवालों अभ्यास जरूर करें”

Leave a Comment