SUPER TET EXAM 2022: जीवन कौशल (Life Skills) के इन चुनिंदा सवालों से करें सुपर टेट परीक्षा की, बेहतर तैयारी

Super TET life Skill Practice Questions: शिक्षक बनने का सपना संजोए ऐसे अभ्यर्थी जो टीचिंग एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें अब सुपर टेट परीक्षा का इंतजार है यह परीक्षा उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है प्रदेश सरकार द्वारा 17000 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए पहले ही घोषणा की जा चुकी है लेकिन जैसा कि आप जानते हैं कि प्रदेश में  विधानसभा चुनाव होने वाले हैं ऐसे में वहां आचार संहिता लागू है इस कारण इस भर्ती प्रक्रिया में थोड़ा विलंब हो सकता है, परंतु परीक्षा में सम्मिलित होने वाले योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को अपनी तैयारियां अभी से शुरू कर देनी चाहिए ताकि परीक्षा में अच्छे अंक हासिल किए जा सके.

सुपर टेट परीक्षा के लिए हमारे द्वारा रोजाना प्रैक्टिस Set उपलब्ध कराए जा रहे हैं, उसी क्रम में आज हम आपके लिए ‘जीवन कौशल’ पर आधारित कुछ 15 महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें परीक्षा से पूर्व (Super TET life Skill Practice Questions) आपको एक बार जरुर पढ़ लेना चाहिए.

जीवन कौशल पर आधारित ऐसे सवाल जो आगामी सुपर टेट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं—life skill expected questions for super TET exam 2022

Q.1 जीवन कौशल हेतु शिक्षा की आवश्यकता क्यों है ?

(a) जीवन में चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करना

(b) बेहतर शिक्षा के लिए

(c) विश्व कल्याण के लिए

(d) सभी के लिए

Ans-(a)

Q.2 व्यवसायिक नीति संहिता की मांडल पुस्तिका कहलाती है

(a) रेड पुस्तिका

(b) नीली पुस्तिका

(c) सफेद पुस्तिका

(d) सभी

Ans-(b)

Q.3 जब किसी व्यक्ति या संस्थान द्वारा किसी कार्य को मूल रूप से तैयार किया जाता है तो उस दस्तावेज पर उसका बौद्धिक अधिकार हो जाता है इसे कहते हैं?

(a) उपन्यास

(b) देव

(c) कॉपीराइट

(d) सभी

Ans-(c)

Q.4 NCERT द्वारा कितने मानवीय मूल्यों का उल्लेख किया गया है ?

(a) 30

(b) 50

(c) 83

(d) 85

Ans-(c)

Q.5 ………..तात्पर्य एक विशेष अधिकार से है जो मूल अविष्कारक तथा रचनात्मक ,कार्यात्मक, बौद्धिक योग्यता हेतु निश्चित अवधि के लिए दिया जाता है ?

(a) उपन्यास

(b) देव

(c) कॉपीराइट

(d) पेटेंट

Ans-(d)

Q.6 व्यवसायिक शिक्षा का प्रमुख उद्देश है ?

(a) आर्थिक विकास

(b) औद्योगिक प्रगति

(c) बेरोजगारी की समस्या से मुक्ति

(d) उपर्युक्त सभी

Ans-(d)

Q.7 समाज सुधार में सर्वाधिक योगदान किसका होता है ?

(a) छात्रों का

(b) शिक्षक का

(c) स्कूल का

(d) सभी का

Ans-(d)

Q.8 शिक्षक को ……होना चाहिए ?

(a) सदाचारी

(b) ईमानदार

(c) सामान्य आचार संहिता पालनकर्ता

(d) सभी

Ans- (d)

Q.9 एक विशेष अधिकार जो मूल अविष्कारक तथा रचनात्मक .कार्यात्मक बौद्धिक योग्यता हेतु निश्चित अवधि के लिए दिया जाता है ?

(a) उपन्यास

(b) ट्रेडमार्क

(c) कॉपीराइट

(d) पेटेंट

Ans-(d)

Q.10 “अधिगम अनुभव और प्रशिक्षण के द्वारा व्यवहार में परिवर्तन है” अधिगम की परिभाषा निम्नलिखित में से किसने दी है –

(a) वुडवर्थस

(b) गेट्स

(c) चार्ल्स स्किनर

(d) क्लार्क हल

Ans-(b)

Q.11 अधिगम की प्रक्रिया में निम्नलिखित में से कौन सी विशेषताएं होती है –

(a) व्यवहार में परिवर्तन

(b) अर्जन

(c) परिपक्वता से नहीं

(d) उपरोक्त सभी

Ans-(a)

Q.12 अधिगम के प्रयत्न और मूल विधि में सबसे अधिक महत्वपूर्ण कारक निम्नलिखित में से कौन सा है –

(a) लक्ष्य

(b) प्रेरणा

(c) क्रिया

(d) अभ्यास

Ans-(d)

Q.13 निम्नलिखित में से किस मनोवैज्ञानिक को अधिगम सिद्धांत हेतु विश्व के सर्वोच्च सम्मान नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया?

(a) पावलाव

(b) सी . एफ. स्किनर

(c) लेविन

(d) टालमेन

Ans-(a)

Q.14 पावलाव ने अपने क्लासिकल अनुबंध में निम्नलिखित में से किस पर प्रयोग किए?

(a) कुत्ते पर

(b) बंदर पर

(c) बिल्ली पर

(d) चूहे पर

Ans-(a)

Q.15 क्रिया प्रसूत अधिगम निम्नलिखित में से किसके नाम से जाना जाता है?

(a) स्किनर

(b) थॉर्नडाइक

(c) पावलाव

(d) हल

Ans-(a)

Read more:-

SUPER TET EXAM 2022: उत्तर प्रदेश में होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा (Super TET) में पूछे जाएंगे ‘सूचना तकनीकी’ के कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़े

SUPER TET Teaching Skill Model Test Paper 1: शिक्षण कौशल के इन सवालों से करें सुपर टेट परीक्षा, पक्की की तैयारी

इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए “जीवन कौशल विषय के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (Super TET life Skill Practice Questions) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं.

Leave a Comment