CTET 2021 (Learning Based MCQ): केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 16 दिसंबर से प्रारंभ हो चुकी है, जोकि 13 जनवरी 2022 तक आयोजित की जाएगी । इस परीक्षा में देश भर के लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे सीबीएसई द्वारा इस बार सीटेट परीक्षा ऑनलाइन सीबीटी मोड में ली जा रही है जोकि अलग-अलग दिन दो शिफ्ट में आयोजित की जा रही है ।परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए अभ्यर्थी को अपने रिवीजन पर विशेष ध्यान देना चाहिए। हम रोजाना सीटीईटी परीक्षा हेतु विभिन्न टॉपिक पर रिवीजन क्वेश्चन शेयर कर रहे हैं। इसी श्रंखला में आज हम सीटेट पेपर -1 तथा पेपर-2 हेतु बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के अंतर्गत “अधिगम ” से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्न शेयर कर रहे हैं , जो कि परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है।
ये भी पढ़ें- CTET Exam 2021: सीटेट परीक्षा में New Education Policy-2020 से अब तक पूछे गए Memory Based सवाल, अभी पढ़े
अधिगम (Learning ) किसे कहते हैं?
अधिगम जन्म से लेकर मृत्यु तक चलने वाली प्रक्रिया है ।व्यक्ति प्रत्येक परिस्थितियों से सीखता है और अपने व्यवहार में परिवर्तन करता है ,यही सीखना है ,इसीलिए हम कह सकते हैं – “परिस्थिति के अनुसार अपने व्यवहार में परिवर्तन लाना ही सीखना है ।”
विभिन्न विद्वानों द्वारा दी गई अधिगम की परिभाषाएं
जे.पी. गिल्फोर्ड – “व्यवहार के परिणाम स्वरुप व्यवहार में परिवर्तन ही सीखना है “
स्किनर के अनुसार – “सीखना व्यवहार में उत्तरोत्तर सामंजस्य की प्रक्रिया है। “
क्रो एवं क्रो – “सीखना आदतों , ज्ञान और अभिव्रत्तियों का अर्जन है । “
वुडवर्थ – “सीखना विकास की प्रक्रिया है । “
CTET 2021 CDP practice Questions for paper 1 and 2: परीक्षा हॉल मे जाने से पहले अधिगम के इन सवालों को जरूर पढ़ लें
Q1. बच्चे प्रभावी रूप से सीखते हैं जब –
(a)वे पाठ्य पुस्तक में दिए गए तथ्यों को याद करते हैं
(b)शिक्षक कक्षा में होने वाली सभी घटनाओं व बच्चों को पूर्ण रूप से नियंत्रित करता है
(c)वे श्यामपट्ट पर अध्यापक के द्वारा लिखे गए उत्तरों की नकल करते हैं
(d)वे विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लेते हैं
Ans:- (d)
Q2. संरचनात्मक दृष्टिकोण के अनुसार अधिगम______ है?
(a) एक सक्रिय एवं सामाजिक प्रक्रिया
(b)एक निष्क्रिय एवं व्यक्ति परक प्रक्रिया
(c)जानकारी के अर्जन की प्रक्रिया
(d)अनुभव के परिणाम के रूप में व्यवहार में एक परिवर्तन होने की प्रक्रिया
Ans:- (a)
Q3. बच्चों और उनके अधिगम के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा सही है?
(a)सभी बच्चे सीखने के लिए स्वाभाविक रूप से प्रेरित होते हैं तथा सीखने में सक्षम है
(b)बच्चों को अधिगम हेतु प्रेरित करने के लिए उन्हें पुरस्कृत एवं दंडित करना होता है
(c)बच्चों की सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि उनकी प्रेरणा एवं अधिगम सक्षमता को निर्धारित व सीमित करती है
(d)बच्चों को सीखने के लिए अभिप्रेरणा तथा सीखने के लिए उनकी सक्षमता केवल अनुवांशिकता के द्वारा पूर्व निर्धारित है
Ans:- (a)
Q4. किसी भी ऐसी क्रिया जो व्यक्ति के विकास में सहायक होती है , उसे सीखने की संज्ञा दी जा सकती है , अधिगम की परिभाषा किसके द्वारा प्रस्तुत की गई है?
(a)गेट्स
(b)क्रो एवं क्रो
(c) वुडवर्थ
(d) क्रॉनव्रेक
Ans:- (c)
Q5. जब पूर्व में सीखा गया ज्ञान नवीन कार्य हेतु न तो सहायता करता है , और ना ही बाधा पहुंचाता है तो यह स्थानांतरण कहलाता है?
(a)सकारात्मक
(b)नकारात्मक
(c) शून्य स्थानांतरण
(d) उपरोक्त सभी
Ans:- (c)
Q6. पूर्व अधिगम एवं नए अधिगम की अंतः क्रिया के माध्यम से छात्रों के द्वारा ज्ञान की संरचना के महत्व पर बल देने वाला सिद्धांत कौन सा है?
(a) व्यवहारवाद
(b)संज्ञानवाद
(c)निर्मितवाद
(d)उपरोक्त सभी
Ans:- (c)
Q7. अधिगम में उन्नति व अवनति के साथ कभी अधिगम पूर्णतया रुक जाता है इसे कहते हैं?
(a)अधिगम पठार
(b)अधिगम वक्र
(c)अधिगम प्रयास
(d)अधिगम बाधा
Ans:- (a)
Q8. बच्चों द्वारा झूठ बोलने पर उनकी पिटाई कर देना किस प्रकार का अनुबंधन है?
(a) परिहार प्रशिक्षण
(b) पुरस्कार प्रशिक्षण
(c) दण्ड प्रशिक्षण
(d) अकर्म प्रशिक्षण
Ans:- (c)
Q9. एक प्रतियोगी छात्र रिक्तियां नहीं होते हुए भी नौकरी की सघन तैयारी करता है ” यह अधिगम सिद्धांत है?
(a)उद्दीपक अनुक्रिया
(b)अनुक्रिया उद्दीपक
(c)पुनर्बलन सिद्धांत
(d)गेस्टाल्टवादी
Ans:- (b)
Q10.बालक को यदि अध्यापक गणित में संपूर्ण समस्या एक ही बार में स्पष्ट कर देता है , तो इसमें अधिगम सिद्धांत है?
(a)पूर्णकारवाद
(b)क्षेत्र अधिगम
(c)चिन्ह अधिगम
(d)उद्दीपन अनुक्रिया
Ans:- (a)
ये भी पढ़ें…
For Latest Update Please join Our Social media Handle
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |