CTET 2021 (Hindi pedagogy based mcq):- सीबीएसई द्वारा आयोजित की जाने वाली सीटेट परीक्षा 16 दिसंबर 2021 से प्रारंभ हो चुकी है। इस परीक्षा में लाखो अभ्यर्थी शामिल होने जा रहा है। परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी को परीक्षा के अंतिम दिनों में सभी विषयों का रिवीजन करना बेहद जरूरी है। हम रोजाना सीटेट परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न शेयर कर रहे हैं। इसी श्रंखला में आज हिंदी पेडगॉजी की कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न आपके साथ शेयर की है जो कि 16 दिसंबर से 13 जनवरी 2022 तक अलग-अलग सेफ्टों में आयोजित हो रही सीटेट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, यदि आप सीटेट परीक्षा देने जा रहे हैं तो नीचे दिए गए इन सवालों को जरूर पढ़ लें।
Hindi Pedagogy Expected Questions For CTET 2021 For Paper 1 & 2
Q1. भाषा और लिपि के बीच?
(a) कोई निश्चित संबंध नहीं होता है
(b) कोई संबंध होता ही नहीं है
(c) एक तार्किक संबंध होता है
(d) एक निश्चित संबंध होता है
Ans:- (a)
Q2. उच्च प्राथमिक स्तर पर व्याकरण पढ़ाने की आगमन पद्धति में?
(a) नियम से उदाहरण की ओर जाते हैं
(b) व्याकरण की पाठ्यपुस्तक पर केंद्रित होता है
(c) जटिल से सागर की ओर जाते हैं
(d) उदाहरण से नियम की ओर जाते हैं
Ans:- (d)
Q3.किस तरह के बच्चों को हिंदी भाषा सीखने में अधिक कठिनाई का सामना करना पड़ता है?
(a) जिसकी मातृभाषा हिंदी से भिन्न है
(b) जिसकी मातृभाषा मानक हिंदी नहीं है
(c) जिसकी मातृभाषा हिंदी के समान है
(d) जिसकी मातृभाषा सरल है
Ans:- (a)
Q4.उच्च प्राथमिक स्तर पर भाषा सीखने सिखाने का एक उद्देश्य है?
(a) व्याकरण के सभी नियमों को कंठस्थ करना
(b) साहित्य की गद्य एवं पद्य विधाओं की रचना
(c) भाषा की नियमबद्ध प्रकृति की पहचान और उसका विश्लेषण करना
(d) हिंदी भाषा के समग्र इतिहास के बारे में जानना
Ans:- (c)
Q5.पाठ्य पुस्तक को आधार बनाकर पूछे जाने वाले प्रश्न?
(a) स्मरण शक्ति को समृद्ध करने वाले होने चाहिए
(b) लिखावट को सुंदर बनाने में सहयोगी होने चाहिए
(c) पाठ की विषय वस्तु का विस्तार करने वाले होने चाहिए
(d) पाठ में दिए गए तथ्यों पर ही आधारित होना चाहिए
Ans:- (c)
Q6.बच्चों की सशक्त लेखन क्षमता का परिचालक है?
(a) मौलिक विचार
(b) सशक्त वाक्य विन्यास
(c) सुंदर लिखावट
(d) अलंकारिक भाषा
Ans:- (a)
Q7.भाषा केवल अभिव्यक्ति का माध्यम ही नहीं बल्कि स्वयं से______ का माध्यम है?
(a) लिखने
(b) सुनने
(c) बातचीत
(d) पढ़ने
Ans:- (c)
Q8.उच्च प्राथमिक स्तर की पाठ्य सामग्री में अनुवाद सामग्री रखने का उद्देश्य है?
(a) बहुत सी सामग्री से परिचित कराना
(b) प्रचुर हिन्दी साहित्य का ना होना
(c) अन्य भाषाओं के साहित्य को हिंदी में पढ़ने के अवसर देना
(d) पूरे देश को पढ़ने के अवसर देना
Ans:- (c)
Q9.हिंदी भाषा के पाठों में अन्य भाषाओं के शब्दों के होने का अर्थ है?
(a) विद्यार्थियों का शुद्ध भाषा नहीं सिखाई जा रही
(b) पाठ का लेखन हिंदी नहीं जानता
(c) पाठ समाज के बहुभाषी स्वरूप की सहज प्रस्तुति है
(d) पाठ कठिन और अस्पष्ट है
Ans:- (c)
Q10.यदि आपकी कक्षा में दृष्टिबाधित बच्चे हैं तो आप?
(a) उन्हें विशेष सहानुभूति से पढ़ाएंगे
(b) उनसे कम गतिविधियां कराएंगे
(c) अभी पढ़ने के उपयुक्त साधन देंगे
(d) उन्हे सभी बच्चों से अलग गतिविधि देंगे
Ans :(c)
ये भी पढ़ें…
CTET 2021 Hindi Pedagogy Revision Series for Paper 1 & 2
यहाँ हमने परीक्षा के लिए हिंदी पेडगॉजी की कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न आपके साथ शेयर किये। CTET सहित सभी शिक्षक पात्रता परीक्षाओ के सभी नवीनतम न्यूज़ एवं अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारी वैबसाइट को नियमित विजिट करते रहे। साथ ही हमारे टेलीग्राम चेनल के सदस्य जरूर बने। इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका शुक्रिया!!
For Latest Update Please join Our Social media Handle
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |