REET 2022: मनोवैज्ञानिक थार्नडाइक के ‘प्रयास और त्रुटि’ के सिद्धांत से जुड़े ऐसे सवाल, जो 23 और 24 जुलाई को होने वाली रीट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े

Thorndike Trial and Error Theory MCQ for REET: लेबल 1 और लेबल 2 शिक्षकों की नियुक्ति हेतु आयोजित की जाने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET-2022) आयोजन का समय नजदीक आ चुका है ऐसे में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा इस परीक्षा के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर  तैयारियां जोरों से चल रही हैं.

यदि आप भी इस शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां हम परीक्षा के लिए उपयोगी पाठ्यक्रम के अनुसार विभिन्न विषयों से संबंधित प्रैक्टिस क्वेश्चन आपके लिए नियमित रूप से लेकर आ रहे हैं जिनके अभ्यास से आप परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों को आसानी से हल कर सकेंगे, आज के इस लेख में हम प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक थार्नडाइक के ‘प्रयास और त्रुटि’ के सिद्धांत (Trial and Error Theory) से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न आपके लिए लेकर आए हैं जिनका अध्ययन आपको परीक्षा से पूर्व जरूर करना चाहिए.

 रीट परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए प्रैक्टिस सेट और मॉक टेस्ट का अभ्यास करना बेहद आवश्यक है रीट परीक्षा से संबंधित फ्री मॉक टेस्ट पाने के लिए Exambaaz Aap डाउनलोड जरूर करें

थार्नडाइक के सिद्धांत पर आधारित इन सवालों को हल कर, रीट परीक्षा में अपने एक से दो नंबर पक्के करें—thorndike trial and error theory MCQ for REET exam 2022 level 1 and 2

प्रश्न-1 निम्न में से कौनसा अधिगम का उदाहरण नही है ?

(1) अक्षरों को पहचानना

(2) शब्दो ओर वाक्यों को बनानां

(3) थकान होने पर बालक द्वारा बैठ जाना 

(4) घटनाओं या वस्तुओं का वर्गीकरण करना

Ans- 3

प्रश्न-2 अधिगम व्यवहार में होने वाला स्थायी परिवर्तन है जो आता है ?

(1) अभ्यास के कारण

(3) परिपक्वता के कारण

(2) अनुभवं के कारण

(4) सभी

Ans- 1

प्रश्न-3 निम्न में से कौनसी अधिगम की विशेषता नही है ?

(1) अधिगम के कारण व्यवहार में स्थायी परिवर्तन होता है

(2) अधिगम में बाह्य व आंतरिक दोनों पक्षो में परिवर्तन होता है

(3) अधिगम और निष्पादन एक समान प्रक्रिया है

(4) सभी सही है

Ans- 3

प्रश्न-4 प्राचीन अनुबन्धन की धारणा सर्वप्रथम किसने प्रस्तुत की ?

(1) स्कीनर

(2) पावलव

(3) हल

(4) गेस्टाल्ड वादी

Ans- 2

प्रश्न-5 बिना सीखा हुआ उद्दीपक, जिसके लिए प्रतिवर्ती अनैच्छिक अनुक्रिया होती है, कहलाता है ?

(1) अनुबंधित उद्दीपक 

(2) अन अनुबंधित अनुक्रिया

(3) अनुबन्धित अनुक्रिया 

(4) अन अनुबन्धित उद्दीपक

Ans- 4

प्रश्न-6 यदि चिकित्सक सफेद कोट में इंजेक्शन लगाता है, तो कुछ घटनाओं के बाद बालक किसी को भी सफेद कोट में देखकर भय की अनुक्रिया करता है, उक्त उदाहरण में कौनसा सिद्धान्त लागू होता है ?

(1) अंतर्दृष्टि अधिगम

(2) नैमित्तिक अधिगम

(3) क्लासिकल अधिगम

(4) सभी

Ans- 3

प्रश्न- 7 पावलव ने अन अनुबन्धित उद्दीपकों को कितने भागो में विभाजित किया है ?

(1) एक

(2) दो

(3) तीन

(4) चार

Ans- 2

प्रश्न- 8 बच्चे टीवी रेडियो मोबाइल कैमरा इत्यादि व्यवहार करना कौनसे सिधान्त पर आधारित है ?

(1) वाचिक

(2) नैमित्तिक

(3) अंतर्दृष्टि

(4) प्राचीन

Ans- 2

प्रश्न–9 प्राथमिक पुनर्बलक का उदाहरण है ?

(1) भोजन, पानी

(2) धन, प्रशंसा

(3) 1 व 2

(4) कोई नही

Ans- 1

प्रश्न-10 प्राचीन अनुबन्धन सिद्धान्त के सम्बन्धके असत्य कथन है ? 

(1) अनुक्रिया अनैच्छिक व प्रतिवर्ती होती है.

(2) पूर्वगामी उद्दीपक साहचर्य निर्माण में महत्वपूर्ण होता है

(3) एक सही अनुक्रिया के पश्चात पुनर्बलन की प्रत्याशा होती है।

(4) प्राणी निष्क्रिय होता है

Ans- 3

प्रश्न-11 सतत पुनर्बलन की अपेक्षा आंशिक पुनर्बलन -?

(1) कम प्रभावी होता है

(2) अधिगम का विलोप देरी से होता है

(3) अधिगम का विलोप जल्द होता है

(4) दोनों समान होते है

Ans- 2

प्रश्न-12 प्रेक्षणात्मक अधिगम में व्यवहार का सीखना आधारित होता है ?

(1) बुद्धि पर

(2) अभिप्रेरणा पर

(3) संज्ञान पर

(4) अवलोकन  पर

Ans- 4

प्रश्न-13 प्रेक्षणात्मक विधि को अन्य किस नाम से जाना जाता है ?

(1) मॉडलिंग

(2) अवधान

(3) स्मृति

(4) संज्ञान

Ans- 1

प्रश्न-14 साधन तथा साध्य के बीच एक संज्ञानात्मक सम्बन्ध जिसका सामान्यीकरण अन्य परिस्थति में भी हो सके, कहलाता है ?

(1) अव्यक्त अधिगम

(2) वाचिक अधिगम

(3) अंतर्दृष्टि अधिगम

(4) क्रियाप्रसूत अधिगम

Ans- 3

प्रश्न- 15 अव्यक्त अधिगम का सिद्धान्त किसने दिया था ?

(1) कोहलर ने

(2) जे बी वाटसन

(3) थार्नडाइक

(4) टोलमेंन

Ans- 4

Read more:

REET 2022: जीन पियाजे, वाइगोत्सकी और ब्रूनर के सिद्धांत के ऐसे सवाल जो विगत वर्षों में आयोजित TET परीक्षा में पूछे जा चुके हैं, अभी पढ़े

REET 2022 Educational Pychology: आगामी REET परीक्षा में उत्तम परिणाम पाने के लिए, शिक्षा मनोविज्ञान में ‘अभिप्रेरणा’ से जुड़े 15 संभावित सवाल, यहां पढ़िए!

यहां हमने REET परीक्षा के लिए थार्नडाइक के सिद्धांत पर आधारित (Thorndike Trial and Error Theory MCQ for REET) महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन किया. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।

Leave a Comment