MP Patwari Exam General Science Question: मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल के द्वारा प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर 2 Shift में किया जा रहा है जिसमें रोजाना लाखों की संख्या में युवा सरकारी नौकरी पाने की चाह लिए शामिल हो रहे हैं. यदि आपने भी इस परीक्षा के लिए अपने आवेदन किए हैं और मध्यप्रदेश में पटवारी की जॉब पाना चाहते हैं तो यहां दिए गए सामान्य विज्ञान के बेहद महत्वपूर्ण प्रश्नों (MP Patwari Exam General Science Question) का अध्ययन एक बार जरूर करें.
सामान्य विज्ञान के ऐसे सवाल जो पटवारी परीक्षा में बार-बार पूछे जा रहे हैं, अभी पढ़ें—general science question for patwari exam 2023
1. निम्न में से किस प्रक्रिया में, कोई कार्य नहीं होता?
(a) सुमन एक पूल में तैर रही है।
(b) एक इंजन ट्रेन को खींच रहा है।
(c) एक पवन चक्की कुएं से पानी निकाल रही है।
(d) एक गधा अपनी पीठ पर वनज लेकर चल रहा है।
Ans- d
2. बल x विस्थापन —— के बराबर होता है।
(a) उत्क्षेप
(b) ऊर्जा
(c) दाब
(d) कार्य
Ans- d
3. 1 किलोवाट घण्टा ऊर्जा का जूल में रूपान्तरित मान, निम्नलिखित में से कौन है?
(a) 1.8 x 106 जूल
(b) 3.6 x 106 जूल
(c) 6.0 x 106 जूल
(d) 7.2 x 106 जूल
Ans- b
4. यदि पदार्थ के द्रव्यमान और वेग दोनों को उनके परिमाप से दोगुना कर दिया जाए, तो गतिज ऊर्जा कितनी हो जाएगी?
(a) दो गुनी
(b) चार गुनी
(c) आठ गुनी
(d) सोलह गुनी
Ans- c
5. निम्नलिखित में से कौन-सा एक, ऊर्जा का मात्रक नहीं है?
(a) जूल
(b) वाट घण्टा
(c) न्यूटन मीटर
(d) किग्रा मीटर/सेकण्ड 2
Ans- d
6. किसी पिण्ड के मुक्त रूप से गिरते समय इसके पथ में किसी बिन्दु पर स्थितिज ऊर्जा में जितनी कमी होती है, ———— में उतनी ही वृद्धि हो जाती है।
(a) गतिज ऊर्जा
(b) किए गए कार्य
(c) ऊष्मा ऊर्जा
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- a
7. यदि किसी वस्तु को ऊर्ध्वाधर दिशा में ऊपर की ओर फेंका जाता है, तो अधिकतम ऊँचाई पर ————– l
(a) इसकी स्थितिज ऊर्जा शून्य होती है।
(b) इसका संवेग अधिकतम होता है।
(c) इसकी गतिज ऊर्जा शून्य होती है।
(d) इसका गुरुत्वाकर्षण बल अधिकतम होता है
Ans- c
8. जब कोई वस्तु मुक्त रूप से गिरती है, तो ——- |
(a) इसकी गतिज ऊर्जा में बदल जाती है।
(b) इसकी स्थितिज ऊर्जा गतिज ऊर्जा में बदल जाती है।
(c) इसका संवेग गुरुत्वाकर्षण बल में बदल जाता है।
(d) इसका गुरुत्वाकर्षण बल संवेग में बदल जाता है
Ans- b
9. निम्नलिखित में से कौन-सी प्रक्रिया कार्बन डाइऑक्साइड को वातावरण से हटाती है?
(a) प्रकाश संश्लेषण
(b) बैक्टीरिया
(c) कवक
(d) सूर्य
Ans- a
10. वाष्पोत्सर्जन के लिए पौधे की निम्नलिखित संरचनाओं में से कौन जिम्मेदार है ?
(a) दारु (जाइलम )
(b) मूल
(c) रन्ध्र (स्टोमेटा)
(d) छाल
Ans- c
11. निम्नलिखित में से किस में शरीर क्रियात्मक प्रक्रिया में पादप से अतिरिक्त जल बूंदों के रूप में निकलता है?
(a) वाष्पोत्सर्जन
(b) बिन्दु नाव
(c) स्रवण
(d) उत्सर्जन
Ans- b
12. पादपों में, प्रकाश संश्लेषण के दौरान निम्नलिखित गैसों में से कौन-सी एक गैस निकलती है?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) ऑक्सीजन
(c) हाइड्रोजन
(d) मीथेन
Ans- b
13. प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया में पौधे किस ऊर्जा का उपयोग करते हैं?
(a) ऊष्मीय ऊर्जा
(b) रासायनिक ऊर्जा
(c) सौर ऊर्जा
(d) गतिज ऊर्जा
Ans- c
14. निम्नलिखित में से कौन-सा एक हरे पत्ते (पर्ण) का प्राथमिक कार्य नहीं है?
(a) आहार का निर्माण
(b) गैसों का विनिमय
(c) जल का वाष्पन
(d) खाद्य और जल का परिवहन
Ans- d
15. पौधे की पत्तियों से पानी के वाष्पीकरण को क्या कहते हैं?
(a) ट्रांस्पिरेशन
(b) रेस्पिरेशन
(c) पस्पिरेशन
(d) इवैपोरेशन
Ans- a
Read More:
For Latest Update Please join Our Social media Handle
Join us on Telegram – Click Here |
Follow Facebook – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |