MP Patwari Exam 2023: जीव विज्ञान से पटवारी भर्ती परीक्षा में पूछे जा रहे हैं कुछ ऐसे सवाल, क्या? आप जानते हैं इनके जवाब

Spread the love

Patwari Exam Biology Model Test Paper: मध्यप्रदेश में पटवारी परीक्षा में शामिल होने के लिए बंपर आवेदन हुए हैं मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा आयोजित की जा रही इस परीक्षा को शुरू हुए लगभग 2 सप्ताह का समय बीत चुका है. बता दें कि यह परीक्षा कुल मिलाकर 35 दिनों तक चलने वाली है. अभ्यर्थियों के फीडबैक के अनुसार परीक्षा का लेबल इजी से मॉडरेट बताया जा रहा है ऐसे में बेहतर अंकों के साथ सफलता पाने के लिए अपनी तैयारियों पर फोकस बनाए रखना बेहद जरूरी है इस आर्टिकल में हम ‘जीव विज्ञान’ के टॉपिक से परीक्षा में पूछे जाने वाले कुछ चुनिंदा प्रश्न को शेयर करने जा रहे हैं जिनका अभ्यास आपको जरूर करना चाहिए.

मध्यप्रदेश पटवारी चयन परीक्षा में उत्कृष्ट अंक पाने के लिए, पढ़िए! बायोलॉजी के यह जरूरी सवाल—Biology model test paper for patwari exam 2023

Q. रक्त का कैंसर यह भी कहलाता है?

Blood cancer is also called –

(a) ल्युकेमिया / leukemia

(b) सार्कोमा / Sarcoma

(c) कार्सीनोमा / carcinoma

(d) एम्फाइसेमा / emphysema

Ans:- (a)

Q. मूत्र का पीला रंग किसकी मौजूदगी के कारण होता है?

The yellow color of urine is due to the presence of?

(a) पित्त / bile

(b) लसीका / lymph

(c) कोलेस्ट्रोल / cholesterol

(d) यूरोक्रोम / Eurochrome

Ans:- (d)

Q. मनुष्य के जीवन काल में कितने दाँत दो बार विकसित होते है?

How many teeth grow twice in a human’s life time ?

(a) 4

(b) 12

(c) 20

(d) 28

Ans:- (c)

Q. पचे हुए भोजन में मौजूद विषैले पदार्थ का कौनसा अंग चूषण करता है?

Which organ absorbs the toxins present in the digested food?

(a) अमाशय / stomach

(b) अग्न्याशय / pancreas INNS

(c) वृक्क / kidney

(d) यकृत / liver

Ans:- (d)

Q. निम्न में से कौनसा रोग विषाणु के द्वारा होता है?

Which of the following disease is caused by virus?

(a) कोलेरा / Cholera

(b) डिप्थिरीया / Diphtheria

(c) मीसल्स / Measles

(d) काली खांसी / whooping cough

Ans:- (c)

Q. किस अम्ल के मांसपेशियों में जमाव होने से थकान महसूस होती है?

Accumulation of which acid in the muscles causes fatigue?

(a) लैक्टिक अम्ल / lactic acid

(b) यूरिक अम्ल / uric acid

(c) साइट्रिक अम्ल / citric acid

(d) पाइरूविक अम्ल / pyruvic acid

Ans:- (a)

Q. निम्न में से कौन एक नाइट्रोजन स्थिरीकरण जीव नहीं है।

Which of the following is not a nitrogen fixing organism?

(a) एनाबीना / Anabaena

(b) नॉस्टोक / Nostoc

 (c) एजोटोबैक्टर / Azotobacter

(d) स्यूडोमोनास / Pseudomonas

Ans:- (d)

Q. बढ़ती हुई आयु के साथ, निम्न में से कौनसे हार्मोन का स्त्रावण घटकर आधा रह जाता है?

With increasing age, the secretion of which of the following hormones decreases to half?

(a) GTH

(b) मेलेटोनिन / melatonin 

(c) HCG

(d) एस्ट्रोजन / Estrogen

Ans:- (b)

Q. वृद्धि हार्मोन कहाँ से स्त्रावित होता है?

From where is the growth hormone secreted?

(a) थाइरॉइड / Thyroid

(b) ऐड्रीनल / Adrenal

(c) जननांग / genital

 (d) पिट्यूटरी / Pituitary

Ans:- (d)

Q. मानव रक्त प्लाज्मा में प्रायः पानी की प्रतिशत मात्रा में कितनी होती है?

What is the percentage of water usually present in human blood plasma?

(a) 60-64%

(b) 70-75%

(c) 80-82%

(d) 91-92%

Ans:- (d)

Q. मस्तिष्क के किस भाग में भूख लगने व भोजन से दृप्ति की अनुभूति कराने के केन्द्र स्थित होते है?

In which part of the brain are the centers of hunger and sensation of pleasure from food located?

(a) प्रमस्तिष्क गोलार्द्ध में / in the cerebral hemispheres cerebral hemispheres S

(b) अनुमस्तिष्क (सेरेबेलम) में / in the cerebellum

(c) हाइपोथैलेमस में / in the hypothalamus

(d) मेडुला ऑबलांगाटा में / in the medulla oblongata

Ans:- (c)

Q. केनाबिस सेटाइवा, किसका स्त्रोत है-

Cannabis sativa is the source of-

(a) ओपियम / Opium

(b) LSD

(c) मेरीजुआना / Marijuana

(d) कोकेन / cocaine

Ans:- (c)

Q. एक्रोसोम, शुक्राणु के शीर्ष पर उपस्थित होता है, यह बना होता है-

Acrosome is present on the top of the sperm, it is made up of-

(a) गाल्जीकाय का / Golgi body

(b) माइटोकोंड्रिया का / mitochondria

(c) क्रोमोसोम का / Chromosome

(d) राइबोसोम का / ribosome

Ans:- (a)

Q. मनुष्य के रक्त में श्वेत रक्त रूधिराणुओं की कौनसी किस्म अधिक होती है?

Which type of white blood cells is more in human blood?

(a) इयोसिनोफिल्स / Eosinophils

(b) बेसोफिल्स / Basophils

(c) लिम्फोसाइट्स / lymphocytes

(d) न्यूट्रोफिल्स / neutrophils

Ans:- (d)

Q. यदि चूहे में दोनो अण्डाशय काट कर अलग कर दिये जाए तो रूधिर में किस हार्मोन की कमी हो जाएगी?

If both the ovaries are cut and separated in the rat, which hormone will be deficient in the blood?

(a) आक्सीटोसिन / Oxytocin

(b) प्रोलेक्टिन / prolactin

(c) एस्ट्रोजन / estrogen

(d) गोनेडोट्रोपिक रिलिजिंग फेक्टर / gonadotropin releasing factor

Ans:- (c)

Read More:

MP Patwari Exam 2023: पटवारी भर्ती परीक्षा में कंप्यूटर से अभी तक की शिफ्ट में पूछे गए स्मृति पर आधारित सवाल, यहां पढ़िए

MP Patwari 2023: मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में बायोलॉजी से पूछे जा रहे हैं सबसे ज्यादा सवाल, यहां पढ़िए संभावित प्रश्न

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment