UP Current Affairs Dec 2023 in Hindi | उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण प्रश्न

Spread the love

UP Current Affairs Dec 2023 in Hindi: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी हासिल करने की तैयारी में जुटे हुए अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश करंट अफ़ेयर्स की जानकारी होना बेहद ज़रूरी है क्योकि प्रदेश में निकलने वाली भर्ती परीक्षाओं जैसे- यूपी पुलिस कांस्टेबल, यूपी एसएससी, पटवारी, यूपीपेट सहित सभी परीक्षाओं में यूपी करंट अफ़ेयर्स से जुड़े सवाल हमेशा ही पूछे जाते है।

यूपी करंट अफ़ेयर्स के अन्तर्गत राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, नई योजनाओं, खेल, पुरस्कार, नियुक्तियों से जुड़े कई सवाल परीक्षाओं में पूछे जाते है। इस आर्टिकल में हम दिसंबर (2023) माह में हुई घटनाओं के आधार पर UP Current Affairs के कुछ महत्वपूर्ण सवाल शेयर कर रहे है जो आगामी परीक्षाओं में पूछे जा सकते है।

उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स (DEC 2023) के महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न- (Uttar Pradesh Current Affairs Questions and Answers)

प्रश्न- यूपी सरकार ने 3 जनवरी 2024 को शुरू किए गए ‘राहत वाणी केंद्र’ का उद्देश्य क्या है?

A) बाढ़ पीड़ितों को सहायता प्रदान करना
B) आपातकालीन परिस्थितियों में सहायता प्रदान करना
C) सांस्कृतिक जागरूकता को बढ़ावा देना
D) शिक्षा के अवसरों को बढ़ाना

उत्तर: B) आपातकालीन परिस्थितियों में सहायता प्रदान करना

प्रश्न- 2 जनवरी 2024 को प्रयागराज के यमुना नदी के किनारे पर फ्लोटिंग एसी रेस्तरां का उद्घाटन किसने किया?

A) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
B) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
C) दुर्गा शंकर मिश्रा
D) ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के ब्रांड एंबेसडर पिंकी

उत्तर: C) दुर्गा शंकर मिश्रा

प्रश्न- 29 दिसम्बर 2023 को पुराना रामनगर, यूपी में कौन सा अध्याय ‘ग्रामीण मधुमेह निवारण अभियान’ आयोजित किया गया था?

A) यूपी सरकार
B) यूपीएसटीडीसी
C) आरएसएसडीआई-यूपी चैप्टर
D) पर्यटन विकास निगम

उत्तर: C) आरएसएसडीआई-यूपी चैप्टर

प्रश्न- उत्तरप्रदेश कैबिनेट के निर्णय के अनुसार अयोध्या हवाई अड्डे (हवाई अड्डा) के लिए कौन-कौन सा नया नाम सुझाया गया है?

A) अयोध्या धाम हवाईअड्डा
B) मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम हवाईअड्डा
C) ऋषि कवि महर्षि वाल्मीकि हवाईअड्डा
D) अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट

उत्तर: B) मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम हवाईअड्डा

प्रश्न- 30 दिसम्बर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महर्षि वाल्मीकि हवाईअड्डा का उद्घाटन कहाँ किया?

A) लखनऊ
B) वाराणसी
C) प्रयागराज
D) अयोध्या

उत्तर: D) अयोध्या

प्रश्न- 22 जनवरी को राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह से पहले अयोध्या रेलवे स्टेशन का नया नाम क्या है?

a) अयोध्या जंक्शन
b) अयोध्या धाम जंक्शन
c) अयोध्या टर्मिनल
d) अयोध्या रेल हब

उत्तर: b) अयोध्या धाम जंक्शन

प्रश्न- रेलवे स्टेशन के नाम में परिवर्तन की घोषणा किसने की और नामांकन का उद्घाटन कौन करेगा?

a) इंडियन रेलवे एसोसिएशन; प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
b) इंडियन रेलवे बोर्ड; राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
c) इंडियन रेलवे कॉन्फ्रेंस एसोसिएशन; रेल मंत्री पीयूष गोयल
d) इंडियन रेलवे डेवेलपमेंट काउंसिल; मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

उत्तर: c) इंडियन रेलवे कॉन्फ्रेंस एसोसिएशन; रेल मंत्री पीयूष गोयल

प्रश्न- 2023 में उत्तर प्रदेश ने कितने रुपये से अधिक का निवेश किया, जिससे लगभग एक करोड़ युवाओं के लिए रोजगार उत्पन्न होने की उम्मीद है?

a) ₹20 लाख करोड़
b) ₹30 लाख करोड़
c) ₹40 लाख करोड़
d) ₹50 लाख करोड़

उत्तर: c) ₹40 लाख करोड़

प्रश्न- भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने उत्तर प्रदेश सरकार से ₹678 करोड़ का अनुबंध प्राप्त किया है, इसे किस परियोजना के लिए मिला है?

a) मेट्रो रेल विस्तार
b) ग्रामीण विद्युतीकरण
c) यूपी डायल 112 परियोजना
d) साइबर सुरक्षा पहल

उत्तर: c) यूपी डायल 112 परियोजना

प्रश्न- 2024 में कौन-कौन सी परियोजनाएं शुरू होने वाली हैं जो कुल ₹15 लाख करोड़ का निवेश करेगी?

a) गंगा सफाई परियोजना
b) ए.आई. सिटी विकास, ड्रग पार्क, और डिफेंस कॉरिडोर
c) नेशनल हाईवे विस्तार
d) यूनिवर्सल हेल्थकेयर पहल

उत्तर: b) ए.आई. सिटी विकास, ड्रग पार्क, और डिफेंस कॉरिडोर

प्रश्न- उत्तर प्रदेश में कितने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन स्थापित करने का कार्य होने वाला है?

a) 35
b) 45
c) 50
d) 57

उत्तर: d) 57

प्रश्न- अयोध्या हवाई अड्डे का उद्घाटन तिथि कब निर्धारित है?

a) 25 दिसंबर 2023
b) 30 दिसंबर 2023
c) 1 जनवरी 2024
d) 15 जनवरी 2024

उत्तर: b) 30 दिसंबर 2023

प्रश्न- अयोध्या हवाई अड्डे के विकास परियोजना की अनुमानित लागत क्या है?

a) ₹150 करोड़
b) ₹250 करोड़
c) ₹350 करोड़
d) ₹450 करोड़

उत्तर: c) ₹350 करोड़

इस आर्टिकल में हमने उत्तर प्रदेश के करंट अफ़र्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ी सभी नवीनतम जानकर हासिल करने के लिए आप हमारे सोशल मीडिया हैंडल से ज़रूर जुड़े। जॉइन लिंक नीचे दी गई है-

ये भी पढ़ें:- UP GK: उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय उद्यान,वन्य जीव विहार एवं पक्षी विहार


Spread the love