UPSSSC PET 2022 India’s ‘Art and Culture MCQ’S: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग(UPSSSC) द्वारा प्रदेश के विभिन्न विभागों में रिक्त ग्रुप सी के पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा का आयोजन 15 और 16 अक्टूबर को किया जाएगा परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. आपको बता दें कि राज्य में दूसरी बार यह परीक्षा आयोजित की जा रही है जिसमें 37 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं.
PET परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए इस आर्टिकल में हम भारत की ‘कला और संस्कृति’ से जुड़े स्टैटिक जीके कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल शेयर कर रहे हैं जो अभ्यर्थियों को परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने में बेहद मददगार साबित हो सकते हैं.
आपको बता दें कि UPSSSC के द्वारा जारी किए गए एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक यह परीक्षा 18 सितंबर को आयोजित होनी थी लेकिन अपरिहार्य कारणों से आयोग ने एस एग्जाम डेट को बदलकर 15 और 16 अक्टूबर कर दिया है
भारत की ‘कला और संस्कृति’ से जुड़े ये सवाल परीक्षा के लिए है महत्वपूर्ण – India’s ‘Art and Culture based important Questions for UP PET Exam 2022
Q. संगीत यंत्र तबला का प्रचलन किया
(a) आदिलशाह ने
(b) अमीर खुसरो ने
(c) तानसेन ने
(d) बैजू बावड़ा ने
Ans- b
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा लोक नृत्य राजस्थान से सम्बन्धित है ?
(a) राउफ
(b) झोरा
(c) वीधि
(d) सुइसिनी
Ans- d
Q. निम्नलिखित का मेल करें –
सूची-1 सूची-ll
A भरतनाट्यम 1. ओडिशा
B. कुचिपुड़ी 2. केरल
C. कथकली 3. आन्ध्र प्रदेश
D. ओडिशी 4. तमिलनाडु
कूट : A B C D
(a) 4 3 2 1
(b) 3 4 1 2
(c) 2 3 4 1
(d) 1 2 3 4
Ans- a
Q. भारत में सूफी सम्प्रदाय का संस्थापक किसे माना जाता है ?
(a) कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी
(b) निजामुद्दीन औलिया
(c) मुईनुद्दीन चिश्ती
(d) नसीरूद्दीन महमूद
Ans- c
Q. आन्ध्र प्रदेश का क्लासिकल नृत्य है—
(a) भरतनाट्यम
(b) कथकली
(c) ओडिशी
(d) कुचिपुड़ी
Ans- d
Q. प्रसिद्ध चरकुला नृत्य सम्वन्धित है—
(a) अवध से
(b) बुन्देलखंड से
(c) व्रजभूमि से
(d) रूहेलखंड से
Ans- c
Q. बिरजू महाराज किस क्षेत्र के सुविख्यात कलाकार हैं?
(a) कत्थक नृत्य के
(b) कथकली नृत्य के
(c) मणिपुरी नृत्य के
(d) मोहिनीअट्टम नृत्य के
Ans- a
Q. सबसे प्राचीन वाद्ययंत्र है –
(a) सितार
(b) तबला
(c) सरोद
(d) वीणा
Ans- d
Q. सितारा देवी का सम्बन्ध है—
(a), मणिपुरी नृत्य से
(b) कत्थक नृत्य से
(c) गरबा नृत्य से
(d) हिन्दुस्तानी गायन से
Ans- b
Q. सुमेलित कीजिए –
सूची-I सूची-II
A. बिरजू महाराज 1. बांसुरी
B. हरिप्रसाद चौरसिया 2. तबला
C. अली अकबर खान 3. कत्थक
D. जाकिर हुसैन 4. सरोद
कूट: A B C D
(a) 3 1 2 4
(b) 3 1 4 2
(c) 2 1 4 3
(d) 4 2 1 3
Ans- b
Q. किस मुगल शासक को चित्रकला का महान् पारखी कहा जाता है ?
(a) अकबर
(b) हुमायु
(c) जहांगीर
(d) शाहजहाँ
Ans- c
Q. संगीत यंत्र सितार मिश्रण है—
(a) बाँसुरी एवं वीणा का
(b) बाँसुरी एवं सारंगी का
(c) वीणा एवं तम्बूरे का
(d) वीणा एवं पियानो का
Ans- c
Q. प्राचीन सिक्कों पर वीणा बजाते हुए दिखलाया गया हिन्दू राजा कौन था ?
(a) विक्रमादित्य
(b) समुद्रगुप्त
(c) हर्षवर्द्धन
(d) चन्द्रगुप्त मौर्य
Ans- b
Q. मुगल चित्रकला शैली की विशेषता है –
(a) युद्ध दृश्य
(b) पशु-पक्षी और प्राकृतिक दृश्य
(c) दरबारी चित्रण
(d) उपर्युक्त सभी
Ans- d
Q. लोक चित्रकला की ‘मधुवनी शैली’ भारत के किस राज्य में प्रचलित है ?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) उत्तर प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) बिहार
Ans- d
ये भी पढ़ें-
UPSSSC PET 2022: उत्तर प्रदेश PET परीक्षा में बार-बार पूछे जाने वाले GK/GS के 15 सवाल, यहां पढ़िए