UPSSSC PET 2022: उत्तर प्रदेश PET परीक्षा में बार-बार पूछे जाने वाले GK/GS के 15 सवाल, यहां पढ़िए

Spread the love

UPSSSC PET Exam 2022 GK/GS Revision Question: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर को आयोजित होगी. जिसमें सरकारी विभाग में नौकरी पाने का सपना लिए प्रदेश के लाखों युवा शामिल होंगे उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा आयोजित होने वाली इस परीक्षा में 15 अलग-अलग विषयों से 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. ऐसे ने अभ्यर्थियों को इन 15 टॉपिक पर अपनी पकड़ मजबूत करना बेहद जरूरी है, प्रत्येक टॉपिक से 5 और 10 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे आप इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां हम  पाठ्यक्रम के अनुसार नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट लेकर आ रहे हैं, जिनका अभ्यास आपको परीक्षा के दृष्टिकोण से जरूर करना चाहिए.

उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में बेहतर Score करने के लिए GK के सेक्शन पर मजबूत पकड़ बनाएं—UPSSSC pET exam 2022 GK/GS revision question and answer

Q. भारत का पहला खादी मॉल किस प्रदेश में बनेगा ? / In which state India’s first Khadi mall will be built?

(a) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh

(b) झारखण्ड / Jharkhand 

(c) पंजाब/ Punjab

(d) छत्तीसगढ़ / Chhattisgarh

Ans- b 

Q. पूना समझौता कब हुआ था ? /When was the Poona Pact signed?

(a) 1930

(b) 1932

(c) 1928

(d) 1940

Ans- b 

Q. संघशासित प्रदेश दादर नागर हवेली भारत में किन राज्यों के बीच स्थित है ?/Union Territory of Dadra Nagar Haveli is situated between which states in India? 

(a) मध्य प्रदेश और राजस्थान / Madhya Pradesh and Rajasthan

(b) गुजरात और महाराष्ट्र / Gujarat and Maharashtra

(c) महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश / Maharashtra and Madhya Pradesh

(d) गुजरात  और  राजस्थान / Gujarat and Rajasthan 

Ans- b 

Q. ‘हिन्दू विधवा पुनर्विवाह’ अधिनियम कब पारित हुआ था ? When was the ‘Hindu Widow Remarriage’ Act passed?

(a) 1919

(b) 1856

(c) 1850

(d) 1860

Ans- b 

Q. ‘गोरखा भूकम्प’ का सम्बन्ध किस देश से है ?/’Gorkha earthquake’ is related to which country?

(a) भूटान / Bhutan

(b) भारत / India

(c) नेपाल / Nepal

(d) बांग्लादेश / Bangladesh

Ans-  a

Q. संसद का निम्न सदन और उच्च सदन क्रमशः होता है ?/The lower house and upper house of the Parliament are respectively?

(a) लोकसभा-राज्यसभा / Lok Sabha-Rajya Sabha

(b) राज्यसभा-विधानसभा / Rajya Sabha-Legislative Assembly

(c) विधान परिषद्- राज्यसभा / Legislative Council Rajya Sabha

(d) विधानसभा- लोकसभा / Legislative Assembly- Lok Sahha

Ans- a 

Q. टोडा जनजाति कहाँ पाई जाती है ?/ Where is the Toda tribe found? 

(a) मेघालय / Meghalaya

(b) नागालैंड / Nagaland

(c) तमिलनाडु / Tamil Nadu

(d) जम्मू कश्मीर / Jammu and Kashmir

Ans- c 

Q. अम्बेडकर एवं कांग्रेस नेताओं के बीच पूना पैक्ट कब हुआ था ? /When was the Poona Pact between Ambedkar and Congress leaders?

(a) 5 सितम्बर , 1932 / September 5, 1932

(b) 15 दिसम्बर , 1932  / December 15, 1932

(c) 25 सितम्बर , 1932 / September 25, 1932 

(d) इनमें से कोई नहीं / None of these

Ans- c 

Q. कोयले का सर्वाधिक उत्पादन कहाँ होता है ?/ Where is the maximum production of coal?

(a) बिहार / Bihar

(b) छत्तीसगढ़ / Chhattisgarh

(c) झारखण्ड / Jharkhand 

(d) कर्नाटक / Karnataka

Ans- b 

Q. बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण का मुख्यालय कहाँ स्थित है ? / Where is the headquarters of Insurance Regulatory and Development Authority located?

(a) हैदराबाद / Hyderabad 

(b) असम / Assam

(c) लखनऊ / Lucknow

(d) पटियाला / Patiala

Ans- a 

Q. हिज्ब उत्त-तहरार है -/ Hizb-Utta-Tahrar Hai – 

(a) एक शिया समूह / a shia group

(b) एक राजनीतिक दल / political party

(c) एक आतंकी संगठन / a terrorist organization 

(d) इनमें से कोई नहीं / none of these

Ans- c 

Q. ‘मुदियेट्ट’ लोकनृत्य किस राज्य से संबंधित है ?/ ‘Mudiyetta’ folk dance is related to which state?

(a) असम / Assam 

(b) छत्तीसगढ़ / Chhattisgarh

(c) केरल / Kerala

(d) रायपुर / Raipur

Ans- c 

Q. गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान किस प्रदेश में है?/ Gangotri National Park is in which state?

(a) जम्मू कश्मीर / Jammu and Kashmir

(b) पंजाब/ Punjab

(c) उत्तराखण्ड / Uttarakhand

(d) हिमाचल प्रदेश / Himachal Pradesh

Ans- c 

Q. राजसिंह शैली का प्रारम्भ किसने किया था ?/ Who started the Raj Singh style?

(a) हरिहर बुक्का / Harihara Bukka

(b) नरसिंह वर्मन राजससिंह / Narasimha Varman Rajasingh

(c) रामकुमार वर्मा / Ram Kumar Verma

(d) पाल शासक / Pala Ruler

Ans- b 

Q. किस मोबाइल कंपनी ने नोएडा में दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फोन फैक्ट्री स्थापित की है ?/ Which mobile company has set up the world’s largest mobile phone factory in Noida?

(a) एप्पल / Apple

(b) सैमसंग / Samsung

(c) विवों /  Vivo 

(d) ओप्पो / Oppo

Ans- b  

Read more:

UPSSSC PET 2022 GS/GA: यूपी PET परीक्षा में सफलता पाने के लिए GK/GA के इस सेक्शन पर, अपनी पकड़ मजबूत करें

UPSSSC PET 2022 History: दिल्ली सल्तनत के ऐसे सवाल जहां से यूपी PET परीक्षा में 1-2 सवाल जरूर पूछे जाएंगे, अभी पढ़े

परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।


Spread the love

Leave a Comment