History MCQ For PET Exam: लाखों उम्मीदवार 15 अगस्त 16 अक्टूबर में आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश के प्रारंभिक आहर्ता परीक्षा के लिए अपनी अंतिम तैयारी मे व्यस्त है। परीक्षा मे अभ्यर्थियों के मध्य कड़ी प्रतिस्पर्धा रहने वाली है क्योंकि परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को लगभग 37 लाख अभ्यर्थियों से आवेदन प्राप्त हुए हैं।
अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने के लिए तैयारी कर रहे हैं, तो इस आर्टिकल में हमने आपके लिए परीक्षा में पूछे जाने वाले इतिहास के ऐसे चुनिंदा सवालों (History MCQ For PET Exam) को शेयर किया है, जो कि परीक्षा मे पूछे जा सकते है अतः इन सवालों को अपनी बेहतर तैयारी के लिए एक नजर अवश्य पढ़ ले।
आपको बता दे कि यह परीक्षा पहले सितंबर माह में आयोजित की जानी थी लेकिन अब यह परीक्षा अक्टूबर माह में आयोजित की जा रही है अतः परीक्षा का एडमिट कार्ड आयोग द्वारा सितंबर माह के आखिरी सप्ताह मे जारी किया जा सकता है।
PET परीक्षा में ‘इतिहास’ के कुछ ऐसे ही सवाल देखने को मिलेंगे, क्या आपको पता है इनके जवाब?— History Important MCQ Questions For UPSSSC PET Examination 2022
1. किस मुगल शासक का मकबरा भारत में नहीं है / Which Mughal ruler’s tomb is not in India
(a) औरंगजेब / Aurangzeb
(b) जहांगीर / Jahangir
(c) हुमायूँ /Humayun
(d) बाबर / Babar
Ans- d
2. अयोध्या स्तिथ बाबरी मस्जिद का निर्माण किसने किया था – / Who built the Babri Masjid in Ayodhya ?
(a) बाबर / Babar
(b) हुमायूँ / Humayun
(c) निजामुल मुल्क / Nizamul Mulk
(d) मीर बाकी / Mir Baqi
Ans- d
3. टोडरमल ने किस क्षेत्र में ख्याति अर्जित की थी / Todarmal earned fame in which field –
(a) सैन्य अभियान / Military operations
(b) भू-राजस्व / Land revenue
(c) हास-परिहास / ridicule
(d) चित्रकला / Painting
Ans- b
4. मुराल चित्रकला के बारे में कौन-सा कथन सत्य है -/ Which statement is true about Mughal painting?
(a) युद्ध दृश्य / War scene
(b) पशु पक्षी और प्राकृतिक दृश्य / Animals, birds and natural scenery
(c) दरबारी चित्रण / Court illustration
(d) उपर्युक्त सभी / All the above
Ans- d
5. मुगल काल में सेना का प्रधान निम्र में से कौन था / Who among the following was the head of the army during the Mughal period?
(a) शाहना-ए-पील / Shahana-e-Peel
(b) मीर बक्शी / Mir Bakshi
(c) वजीर / Wazir
(d) सवाहेनिगार / Swannigar
Ans- b
6. अकबर कालीन सैन्य व्यवस्था आधारित थी / Akbar’s military system was based on
(a) मनसबदारी / mansabdari
(b) जमींदारी / Zamindari
(c) सामंतवादी / feudalist
(d) आइन-ए-दहशाला / Ain-e-Dahashala
Ans- a
7. औरंगजेब ने बीजापुर की विजय कब की थी –
When did Aurangzeb coquer Bijapur?
(a) 1685
(b) 1686
(c) 1687
(d) 1684
Ans- b
8. उपनिषद् का फारसी में अनुवाद किस मुगल सम्राट के शासन काल में हुआ / The Upanishad was translated into Persian during the rule of which Mughal emperor –
(a) शाहजहाँ / Shah Jahan
(b) अकबर / Akbar
(c) जहाँगीर / Jahangir
(d) औरंगजेब / Aurangzeb
Ans- a
9. शेरशाह सूरी का मकबरा स्तिथ है / The tomb of Sher Shah Suri is located in
(a) आगरा / Agra
(b) सहसाराम / Sahasaram
(c) दिल्ली / Delhi
(d) औरंगाबाद / Aurangabad
Ans- b
10. अकबर का मकबरा कहाँ पर स्तिथ है -/ Where is akbar’s tomb located?
(a) सिकंदरा / Sikandra
(b) आगरा / Agra
(c) औरंगाबाद / Aurangabad
(d) फतेहपुर सीकरी / Fatehpur Sikri
Ans- a
11. नादिरशाह ने निम्न में से किसके शासन काल में भारत पर आक्रमण किया था -/ Nadir Shah invaded India during the reign of which of the following –
(a) बहादुरशाह / Bahadur Shah
(b) अहमदशाह / Ahmed Shah
(c) मुहम्मदशाह / Muhammad Shah
(d) शाह आलम ॥ / Shah Alam II
Ans- c
12. निम्न में से किसका निर्माण अकबर ने करवाया था / Which of the following was built by Akbar?
(a) बुलंद दरवाजा / Lofty Door
(b) जमा मस्जिद / Jama Masjid
(c) कुतुबमीनार / Qutub Minar
(d) ताजमहल / Taj Mahal
Ans- a
13. ईस्ट इंडिया कम्पनी ने जहाँगीर के दरबार में निम्र में से किसे भेजा था / Which of the following was sent to Jahangir’s court by the East India Company?
(a) सर टॉमस रो / Sir Tomas Roe
(b) वास्कोडिगामा / Vasco da Gama
(c) हॉकिस / Hawkins
(d) जाव चारनाक / Job Charnak
Ans- c
14. बाबर ने अपने बाबरनामा में किस हिन्दू राज्य का उल्लेख किया है / Which Hindu kingdom has Babur mentioned in his Baburama?
(a) ओडिशा / Odisha
(b) गुजरात / Gujarat
(c) मेवाड़ / Mewar
(d) कश्मीर / Kashmir
Ans- c
15. मुगलकालीन भारत में राज्य की आय का प्रमुख स्त्रोत क्या था / What was the main source of income of the state in Mughal period India?
(a) लूट / robbery
(b) राजगत सम्पति / Rajgat Property
(c) भू-राजस्व / Land revenue
(d) कर / tax
Ans- c
Read more:
इस आर्टिकल में हमने UPSSSC PET परीक्षा की तैयारी कर रहें अभ्यर्थीयो के लिए (History MCQ For PET Exam) History से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकरी आपके साथ शेअर की है परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने।