UPTET 2022: बढ़ सकता है यूपीटीईटी नोटिफिकेशन का इंतजार, जानिए क्या है लेटेस्ट अपडेट

UPTET 2022 Notification and Exam Date Update: उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले लाखों अभ्यर्थी यूपीटीईटी परीक्षा के नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे हैं, परंतु लगातार चौथे वर्ष भी उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) समय पर शिक्षक पात्रता परीक्षा कराने में असफल होता नज़र आ रहा है जिसके चलते अब यूपीटीईटी 2022 का आयोजन तय समय पर होना मुश्किल लग रहा हैं।

परीक्षा आयोजित करने में कम से कम 3 महीने का समय लगता है नोटिफिकेशन जारी होने के बाद लगभग एक माह अभ्यर्थियों को परीक्षा आवेदन के लिए दिया जाता है। अक्टूबर माह आधा निकल चुका है परंतु नवीनतम प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय द्वारा शासन को यूपीटीईटी 2022 के आयोजन का प्रस्ताव अभी तक नहीं भेजा गया है। अब ऐसे में इस परीक्षा के आयोजन की संभावना साल 2022 में कम ही है तथा परीक्षा अब 2023 में होने की उम्मीद है।

क्या है यूपीटीईटी परीक्षा- About UPTET Exam

यूपीटेट याने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा एक राज्य स्तरीय पात्रता परीक्षा है जिसके माध्यम से प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए पात्रता तय की जाती है। यूपीटीईटी परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली सुपर टेट परीक्षा में आवेदन का मौका दिया जाता है।

यूपीटीईटी परीक्षा पैटर्न- उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में दो पेपर आयोजित किए जाते हैं कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक बनने के लिए पेपर वन जबकि कक्षा 6 से 8 के शिक्षक बनने के लिए पेपर दो लिया जाता है। प्रत्येक पेपर 150 अंक का होता है जिसमें 150 सवाल पूछे जाते है। बता दें कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की निगेटिव मार्किंग नहीं होती है। परीक्षा का नवीनतम सिलबस यह देखें- UPTET Exam Latest Syllabus

यूपीटीईटी परीक्षा मापदंड- UPTET Eligibility Criteria 2022

इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास निम्न शैक्षणिक योग्यता का होना बेहद जरूरी है

आयु सीमा-  यूपीटीईटी परीक्षा में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 35 वर्ष होना चाहिए

शैक्षणिक योग्यता- आवेदन के लिए अभ्यर्थी के पास निम्न शैक्षणिक योग्यताएँ होना अनिवार्य है- 

  • अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक उत्तीर्ण हो
  • अभ्यर्थी के पास एलीमेंट्री एजुकेशन से संबन्धित कोई डिग्री/डिप्लोमा (बीएड या डीएलएड) हो।

Read More:

UPTET 2021: हाईकोर्ट ने यूपीटीईटी परीक्षा के सर्टिफ़िकेट जारी करने पर लगाई रोक, सरकार से बीएड अभ्यर्थीयो को लेकर माँगी जानकारी, पढ़ें पूरी खबर

Leave a Comment