UP TGT PGT Exam Date 2023: 1 साल से ठंडा बस्ते में यूपी टीजीटी पीजीटी परीक्षा, आखिर कब होगी आयोजित?

UP TGT-PGT Exam: उत्तर प्रदेश में लाखों शिक्षक अभ्यर्थी यूपी टीजीटी पीजीटी परीक्षा शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं परंतु 1 साल से अधिक समय बीत चुका है, परंतु अभी तक परीक्षा को आयोजित नहीं किया जा सका है। प्रदेश में रिक्त 4163 टीजीटी पीजीटी शिक्षकों की भर्ती के लिए 8 जून 2022 को नोटिफिकेशन जारी किया गया था जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 9 जून से 16 जुलाई तक की गई थी, शिक्षक बनने के लिए बड़ी संख्या में युवाओं द्वारा आवेदन किए गए थे। परंतु 1 साल से अधिक बीत चुका है और अब तक यह परीक्षा आयोजित नहीं की गई है। जिस कारण परीक्षार्थी परेशान हो रहे हैं।

कब आयोजित होगी यूपी टीजीटी पीजीटी परीक्षा?

प्रदेश में Trained Graduate Teachers (TGT) and Post Graduate Teachers (PGT) पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन शुरू होने में अभी वक्त लग सकता है, दरअसल नवीनतम मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में आयोजित होने वाली सभी शिक्षक भर्ती (UP SUPERTET, UP TGT PGT) तथा शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) को नए शिक्षक सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है, परंतु शिक्षा विभाग की लेट लतीफ के चलते अब तक आयोग के गठन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है। इसलिए जब तक नए आयोग का गठन पूरी तरह नहीं हो जाता है तब तक टीजीटी-पीजीटी परीक्षा के साथ ही यूपीटीईटी तथा सुपर टेट आदि परीक्षाएं भी आयोजित नहीं हो पाएगी।

रिपोर्ट के मुताबिक नए शिक्षक सेवा चयन आयोग का गठन होने में अभी लगभग एक माह का समय लग सकता है जिसके बाद परीक्षा का आयोजन दिसंबर या जनवरी माह में किया जा सकता है।

किन पदों पर है कितनी वैकेंसी

टीजीटी व पीजीटी के कुल 4163 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया होनी है। जिनमें 3539 पद टीजीटी शिक्षक व 624 पद पीजीटी शिक्षकों के हैं। टीजीटी में पुरुष वर्ग के कुल 3213 पद व महिला वर्ग के 326 पद हैं, वहीं पीजीटी में 549 पद पुरुषों के व कुल 75 पद महिलाओं के हैं। जानें किस विषय के हैं कितने पद- 

टीजीटी में विषयवार पदों की संख्या 

टीजीटी में 15 विषय के कुल 4163 पदों में से सर्वाधिक पद हिन्दी व अँग्रेजी विषय के हैं। 

  • अँग्रेजी – 557 
  • हिन्दी – 557 
  • विज्ञान – 540 
  • गणित – 533 
  • सामाजिक विज्ञान – 383 
  • संस्कृत – 291 
  • गृह विज्ञान – 179 
  • शारीरिक शिक्षा – 170 
  • कला – 148 
  • जीव विज्ञान – 50
  • कृषि – 47 
  • वाणिज्य – 38 
  • संगीत गायन – 23 
  • उर्दू – 13
  • संगीत वादन – 10 

पीजीटी में विषयवार पदों की संख्या

पीजीटी में 18 विषयों के 624 पदों में से सर्वाधिक पद हिन्दी विषय के हैं। 

  • हिन्दी – 85 
  • अंग्रेजी – 76
  • भूगोल – 52 
  • जीव विज्ञान – 50
  • भौतिक विज्ञान – 40 
  • रसायन विज्ञान – 39
  • नागरिक शास्त्र – 35
  • समाजशास्त्र – 24
  • गणित – 22   
  • इतिहास – 21  
  • कला – 14 
  • वाणिज्य – 14 
  • मनोविज्ञान – 12
  • शिक्षाशास्त्र – 10
  • गृह विज्ञान – 6 

क्या है एग्जाम पैटर्न?

TGT परीक्षा का आयोजन ऑफलाइनपान पेपर मोड में किया जाएगा जिसमें कुल 125 बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाएंगेपेपर कोसॉल्व करने के लिए 2 घंटे का समयदिया जाएगा। प्रत्येक प्रश्न चार अंक का होगायानी पेपर कल 500 अंकों का होगा जिसमेंकिसी भी तरह की नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

Exam ComponentDetails
Mode of ExamOffline mode
Total Questions125 questions
Exam Duration2 hours
Total Marks500 marks
Type of QuestionsObjective type questions
Marks for Correct Answer+4 marks
Negative MarkingNo negative marking

पीजीटी परीक्षा का आयोजन भी ऑफलाइन पेन पेपर मोड में किया जाएगा इसमें कुल 125 प्रश्न होंगेप्रत्येक प्रश्न3.4 अंक का होगातथाप्रश्न पत्रकल 425 अंक का होगा जिसे हल करने के लिए2 घंटे का समय निर्धारित हैबता दें की परीक्षा मेंनेगेटिव मार्किंग नहीं होगी

Exam ComponentDetails
Mode of ExamOffline mode
Total Questions125 questions
Exam Duration2 hours
Total Marks425 marks
Type of QuestionsObjective type questions
Marks for Correct Answer+3.4 marks
Negative MarkingNo negative marking

Note: पीजीटी शिक्षक पद पर चयन हेतु उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के साथ ही साथ एक इंटरव्यू भी देना होगा। लिखित परीक्षा 425 अंकों की व इंटरव्यू 50 अंकों का होगा। 25 अंक अतिरिक्त योग्यता जैसे डॉक्टरेट उपाधि, एमएड उपाधि, बीएड या राज्य की टीम से खेलकूद प्रतियोगिता आदि में हिस्से के आधार पर दिये जाएंगे। मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा, इंटरव्यू व विशेष योग्यता तीनों में प्राप्त अंकों के योगफल के आधार पर बनाई जाएगी।

ये भी पढ़ें:

CTET December 2023: सीटीईटी परीक्षा जल्द, सफलता के लिए पढ़ें! नई शिक्षा नीति से जुड़े ये प्रश्न

Leave a Comment