UPPSC PCS Answer Key 2022 Released: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 12 जून को आयोजित की गई पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2022 की अंतरिम उत्तर कुंजी (Provisional answer key) जारी कर दी गई है। इस परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं बता दें कि आयोग द्वारा जारी की गई इस उत्तर कुंजी पर अभ्यर्थी 23 जून तक आपत्तियां दर्ज कर सकते हैं।
यूपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए इस साल तकरीबन 6 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें मात्र 55 पीसदी अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा में भाग लिया था।
अंतरिम उत्तर कुंजी को अभ्यर्थी दे सकेंगे चुनौती
यूपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा पूर्ण होने के बाद से ही अभ्यर्थियों द्वारा आधा दर्जन से अधिक प्रश्नों के गलत होने का दावा किया गया था। अब आयोग द्वारा अंतरिम उत्तर कुंजी जारी कर दी गई हैं तथा अभ्यर्थियों को 23 जून शाम 5:00 बजे तक इस उत्तर कुंजी पर आपत्तियां दर्ज करने का मौका दिया गया है। आपत्तियां दर्ज करने के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए फॉर्मेट के अनुरूप नियत तिथि के भीतर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।
ऐसे डाउनलोड करें आंसर-की (How to Download UPPSC PCS Answer key 2022)
- अभ्यर्थी को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए डाउनलोड सेक्शन में दिखाई दे रहे उत्तर कुंजी पत्रक पर क्लिक करें।
- उत्तर कुंजी श्रंखला /पेपर का चुनाव करें।
- UPPSC PCS आंसर कीपर क्लिक करें आप की उत्तर कुंजी डाउनलोड हो जाएगी।
ये भी पढ़ें-