UPSC Exam: यूपीएससी मे सफलता के लिए बेसिक मजबूत करना है ज़रूरी, इन टिप्स की मदद से करे बेहतर तैयारी 

UPSC Exam Preparation Tips: लोक सेवा आयोग यानि यूपीएससी यह एक ऐसी परीक्षा है जिसमे सफलता प्राप्त करना कोई आसान बात नहीं है। परीक्षा मे सफलता के लिए मेहनत और लगन से परीक्षा की तैयारी की आवश्यकता होती है। यूपीएससी की परीक्षा में सफल होने के लिए कई अभ्यर्थियों को सालों लग जाते है तो वही कुछ अभ्यर्थी ऐसे भी होते हैं जो अपनी पहली या दूसरी कोशिश में है परीक्षा में सफलता हासिल कर लेते हैं। 

देखा गया है कि जिन भी अभ्यर्थीयो ने काफी कम समय में यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की है उन सबका बेसिक काफ़ी स्ट्रोंग होता है। आज के इस लेख में यूपीएससी परीक्षा में सफल होने के लिए एक्स्पर्ट्स द्वारा सुझाए गए बेसिक को मजबूत करने के टिप्स शेअर किए गए है, जिनसे आपको यूपीएससी परीक्षा में सफल होने में काफी मदद मिलेगी। 

आईएएस बनने के लिए इन टिप्स की मदद से करे अपनी बेसिक स्ट्रॉंग 

  • यूपीएससी का सिलेबस एनसीईआरटी बुक्स पर आधारित है, जिन छात्रों का एकेडमिक रिकॉर्ड बेहतर रहता है उनकी इस एग्जाम में कामयाब होने की संभावना ज्यादा हो जाती है, लेकिन जो ज़ीरो नॉलेज से यूपीएससी की तैयारी करते है उनको भी निराश होने की जरूरत नहीं है, स्मार्ट और बेहतर मार्गदर्शन से यूपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त की जा सकती है। GS यानी जनरल स्टडीज में हिस्ट्री, भूगोल, आर्थिक शास्त्र, भारतीय संविधान, भारतीय भूगोल,  भारतीय राजनीति, विज्ञान आदि पर पकड़ मजबूत होनी चाहिए, एनसीईआरटी की 6 वी और 12वीं तक की बुक जरूर पढ़ें। 
  • इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि प्री एग्जाम, मेन एग्जाम,  तथा इंटरव्यू ही क्यों ना हो आपको कटऑफ मार्क्स के कम होने की उम्मीद बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। पाठ्यक्रम के अनुसार अपनी बेहतर तैयारी करें, सिलेबस को व्यापक रूप से कवर किया जाना आवश्यक है। सिलेबस के छोटे से छोटे टॉपिक को मिस न करे। यूपीएससी परीक्षा का सिलेबस काफी विस्तृत है, परीक्षा में कहीं से भी सवाल आ सकता है इसलिए सिलेबस को अच्छे से खत्म करे। 
  • सिलेबस को खत्म करने के बाद मॉक टेस्ट की प्रैक्टिस जरूर करना चाहिए, तथा मॉक टेस्ट के बाद विश्लेषण काफी जरूरी अभ्यास है। विद्यार्थियों के लिए जरूरी है कि मॉक टेस्ट के बाद अगर अच्छा प्रदर्शन होता है तो उन्हे उत्साह से परिपूर्ण नही होना चाहिए तथा खराब प्रदर्शन पर अभ्यर्थियों को निराश नहीं होना चाहिए। कमी को निकालकर अगले मोक टेस्ट के लिए अच्छे से तैयारी करे। 
  • बिना उचित नोट्स बनाए परीक्षा के सिलेबस को गुणवत्ता के साथ पूरा नहीं किया जा सकता है, नोट्स एक उचित प्रारूप मे बनाए जाते है, ताकि अभ्यर्थियों के लिए इन नोट्स को याद रखना तथा पुनः प्रस्तुत करना काफी आसान हो जाता है। प्रीलिम का सिलेबस काफी अधिक बड़ा है इसीलिए अभ्यर्थियों के लिए इसे रिवाइस करना बेहद ही आवश्यक है। इसीलिए नोट्स के द्वारा रिवीजन करना बेहद आसान हो जाता है। 
  • परीक्षार्थियों को यूपीएससी परीक्षा के पिछले पेपर के साथ अपनी तैयारी करनी चाहिए। यह अभ्यर्थियों की तैयारी को एक दिशा प्रदान करते हैं। पिछले वर्ष के पेपर उम्मीदवारों की बेसिक जानकारी के बढ़ाने के अलावा मानसिक दृष्टिकोण को मजबूत करने में भी काफी मदद मिलती है। 
  • अगर आप पूरी लगन के साथ कड़ी मेहनत करेंगे तो आपको सफलता प्राप्त करने से कोई नहीं रोक सकता। परीक्षा के लिए आपको हर विषय पर अपनी मजबूत नजर रखनी चाहिए साथ ही आपको समय-समय पर तैयारी का आकलन भी करना होगा। परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए अपनी कमियों को सुधारते हुए  सफलता के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए।

ये भी पढ़ें-

Career in ISRO: क्या आप भी बनना चाहते हैं इसरो में साइंटिस्ट? नहीं जानते क्या करना होगा? यहाँ जानें पूरी जानकारी 

Career Options After B.Tech: बीटेक करने के बाद खुल जाते है कई रास्ते? तो आज ही जान लें इन सबसे बेस्ट करियर ऑप्शन्स के बारे में  

Leave a Comment