UPSSSC PET GK/GS Set-5: सामान्य ज्ञान से जुड़े ऐसे सवाल दिलाएंगे प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में सफलता, यहां पढ़िए जरूरी सवाल!

Spread the love

GK/GS Important Question Answer for UPSSSC Exam: उत्तर प्रदेश में प्रदेश सरकार 15 और 16 अक्टूबर को आयोजित होने वाली प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) की तैयारियों को अंतिम रूप देने में व्यस्त है. बता दें कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा इस परीक्षा का आयोजन दूसरी बार किया जा रहा है, इस परीक्षा की शुरुआत पिछले वर्ष 2021 से ही की गई है, जिसमें लगभग 20 लाख से अधिक युवाओं ने भाग लिया था, लेकिन इस वर्ष अभ्यर्थियों की संख्या में दुगनी वृद्धि हुई है. परीक्षार्थियों के मध्य में देखने को मिलेगी यदि आप जा रहे हैं तो यहां परीक्षा के लिए उपयोगी GK/GS के महत्वपूर्ण प्रश्नों को आपके शेयर करने जा रहे हैं जिन्हें आपको एक बार जरूर पढ़ना चाहिए.

एग्जाम हॉल में जाने से पूर्व जीके/जीएस के इन सवालों को, एक नजर जरूर पढ़ लेवे—GK/GS important question answer for UPSSSC exam 2022

Q.1 चम्बल नदी पर स्थित जलाशय किस नाम से जाना जाता है ?

By what name is the  reservoir situated on the Chambal river known?

(a) गांधी सागर / Gandhi Sagar

(b) निजाम सागर / Nizam Sagar

(c) मही सागर / Mahi Sagar

(d) गोविन्द सागर / Govind Sagar

Ans- a 

Q.2 इनमें से कौन से जोड़े का मिलान सही है ?

Which of these pairs is correctly matched?

(a) नेवेली – लौह / Neyveli – Iron 

(b) राउकेला  – अभ्रक  Rourkela – Asbestos

(c) झरिया कोयला / Jharia Coal –

(d) हजारीबाग भूरा कोयला / Hazaribagh Brown Coal

Ans- c 

Q.3 इन्सुलिन हॉर्मोन का उत्पादन कहाँ होता है ?/

Where is the insulin hormone produced?

(a) पाचक ग्रंथि की अल्फा कोशिकाओं में /in the alpha cells of the digestive gland 

(b) पैन्क्रियाज ग्रंथि की बीटा कोशिकाओं में/in beta cells of the pancreas

(c) धायराइड ग्रंथि की अल्फा कोशिकाओं में/in the alpha cells of the thyroid gland

(d) इनमें से कोई नहीं/none of these

Ans- b 

Q.4 ग्रीन हाउस प्रभाव किस गैस के कारण होता है ? 

Green house effect is caused by which gas?

(a) नाइट्रोजन / nitrogen

(b) ऑक्साइड / oxide 

(c) कार्बन डाईऑक्साइड / carbon dioxide

(d) हाइड्रोजन / hydrogen

Ans- c 

Q.5 लौह पुरुष के नाम से प्रसिद्ध हैं –

Known as Iron Man –

(2) सरदार वल्लभ भाई पटेल / Sardar Vallabh Bhai Patel 

(b) बिपिन चन्द्र पाल / Bipin Chandra Pal

(c) लाला लाजपत राय / Lala Lajpat Rai 

(d) इनमें से कोई नहीं / None of these

Ans- a 

Q.6 राष्ट्रकूट वंश का महान शासक कौन था ?

Who was the great ruler of Rashtrakuta dynasty?

(a) ध्रुव / Dhruva

(b) गोविंद III / Govind III 

(c) कृष्ण II / Krishna II

(d) गोविन्द IV / Govind IV

Ans- b 

Q.7 ‘अभिनव भारत’ का संस्थापक कौन था ?

Who was the founder of ‘Abhinav Bharat”?

(a) रासबिहारी / Rash Bihari

(b) चंद्रशेखर आजाद / Chandrashekhar Azad 

(c) रामप्रसाद बिस्मिल / Ramprasad Bismil

(d) वीर सावरकर / Veer Savarkar

Ans- d 

Q.8 निम्नलिखित में से कौनसी सिन्धु घाटी सभ्यता की सबसे प्रमुख विशेषता थी?

Which of the following was the most prominent Civilization? feature of the Indus Valley 

(a) अर्थव्यवस्था / Economy

(b) धार्मिक जीवन / Religious Life

(c) नगर नियोजन / Town Planning

(d) सामाजिक जीवन / Social Life

Ans- c 

Q.9 भारत में दल रहित लोकतंत्र का प्रस्ताव किसने रखा था ?

Who proposed partyless democracy in India? 

(a) जय प्रकाश नारायण / Jai Prakash Narayan

(b) महात्मा गांधी / Mahatma Gandhi

(c) विनोबा भावे / Vinoba Bhave

(d) एस. ए. डांगे / S. A. Dange

Ans- a

Q.10 सार्वजनिक क्षेत्र में विनिवेश को कहते हैं –

Disinvestment in public sector is called –

(a) उदारीकरण / liberalization

(b) वैश्वीकरण / globalization

(c) औद्योगीकरण / industrialization

(d) निजीकरण / privatization

Ans- d 

Q.11 किस सिख गुरु ने स्वयं को ‘सच्चा पादशाह’ कहा था ?

Which Sikh Guru called himself the ‘Sachcha Padshah”?

(a) गुरु गोविन्द सिंह / Guru Gobind Singh 

(b) गुरु हरगोविन्द / Guru Hargobind

(c) गुरु तेग बहादुर / Guru Tegh Bahadur

(d) गुरु अर्जन देव / Guru Arjan Dev

Ans- a 

Q.12 कीमत स्तर के साथ मुद्रा का मूल्य कब परिवर्तित होता है ? 

When does the value of a currency change with the price level?

(a) प्रत्यक्ष अनुपात में / in direct proportion 

(b) प्रतिलोम अनुपात में / in inverse ratio

(c) समान अनुपात में / in equal proportion

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं / none of the above

Ans-  b

Q.13 ठन्डे पानी की तुलना गरम पानी क्यों अच्छा साफ़ करता है?/Why does hot water clean better than cold water? 

(a) गरम पानी में कम पृष्ठ तनाव है/Hot water has low surface tension

(b) गरम पानी में अधिक पृष्ठ तनाव है/Hot water has more surface tension

(c) गरम पानी के अणु में साफ करने की अधिक ऊर्जा है/ Hot water molecule has more energy to clean

(d) गरम पानी में गुप्त ऊष्मा है/latent heat in hot water is

Ans- a 

Q.14 जब किसी गैस को समानीत दाब में रखकर विद्युत विसर्जन दिय जाता है, तब ऋणात्मक इलेक्ट्रोड से उत्पन्न किरण को क्या कह जाता है ?

When a gas is subjected to electrical discharge by keeping it under reduced pressure, then the ray produced from the negative electrode is called?

(a) एक्स-किरण / X-rays 

(b) पराबैंगनी किरण / ultraviolet rays

(c) अवरक्त किरण / infrared ray

(d) कैथोड किरण / cathode ray

Ans- d

Q.15 हंटर आयोग की स्थापना कब की गयी ?

When was the Hunter Commission established?

(a) 1917

(b) 1918

(c) 1919

(d) 1920

Ans- c 

Read more:

UPSSSC PET GK/GS Set 4: लाखों अभ्यर्थी देंगे PET परीक्षा, बेहतर अंक पाने के लिए सामान्य अध्ययन के इन सवालों को, रट लीजिए

UPSSSC PET 2022 History: सिंधु घाटी सभ्यता के बेहद जरूरी सवाल, जो प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े


Spread the love

Leave a Comment