UPSC Prelims 2021: पहले पेपर मे पूछे गए साइन्स के कठिन सवाल, जानें कैसा रहा GS क्वेश्चन पेपर

UPSC Prelims 2021 GS Question paper / UPSC Prelims Exam 2021 Exam Analysis: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल सेवा परीक्षा 2021 के प्रिलिम्स प्रथम पेपर याने जनरल स्टडिज (GS) का आयोजन 10 अक्टूबर  2021 को सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे किया गया। इस परीक्षा मे देश के लाखो उम्मीदवार शामिल हुए। इस आर्टिकल मे हम UPSC Prelims paper-1 के बारे मे विस्तार से चर्चा करेंगे तथा जानेगे कि इस बार का UPSC GS पेपर कैसा रहा।

UPSC Prelims 2021 जीएस पेपर पर आई उम्मीदवारों की ये प्रतिक्रिया, साइन्स से पूछे गए टफ क्वेश्चन

संघ लोकसेवा आयोग द्वारा सिविल सेवा परीक्षा के जीएस पेपर मे शामिल उम्मीदवारों ने बताया कि इस बार परीक्षा मे पॉलिटी से क्वेश्चन सबसे अधिक थे तथा इकोनोमी सेक्शन से माडरेट लेवेल के प्रश्न पूछे गए। अधिकांश उम्मीदवारों ने बताया कि साइन्स से कुछ कठिन सवाल भी पूछे गए। खास बात यह रही कि पेपर -1 मे करेंट अफेयर्स से बहुत कम प्रश्न आए। हर बार की तरह यूपीएससी के पेपर मे प्रश्नो के ऑप्शन कन्फ्यूज करने वाले रहे।

कुछ अभ्यर्थियो को पेपर कठिन लगा तो कुछ को मॉडरेट, इस प्रकार से मिली जुली प्रतिक्रियाए सिविल सेवा परीक्षा के जीएस पेपर मे देखने को मिली।

UPSC prilims पेपर -1 मे इन टोपिक्स से पूछे गए सवाल

TopicNo. of Questions
polity (right to privacy, fundamental rights, legal rights etc.)15-17
science and technology11-12
Environment 10-15
Current Affairs 10-12
economics8-10
History (from quit India movement )10-12
UPSC Paper 1 topic wise asked questions

ये भी पढ़ें – Charter Act 1813 for UPSC and State PSC Exams

Leave a Comment