UPSSSC PET 2022 GK/GS: कुछ ही सप्ताह बाद आयोजित होगी उत्तर प्रदेश PET परीक्षा, पूछे जाएंगे ‘सामान्य ज्ञान’ के ऐसे सवाल, अभी देखें

Spread the love

GK/GS Model Test MCQ for UPSSSC PET: उत्तर प्रदेश में 15 और 16 अक्टूबर को ग्रुप सी लेवल के पदों पर नियुक्ति हेतु उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के पास कुछ ही सप्ताह का समय शेष है ऐसे में एक विस्तृत सिलेबस को कवर करने में अभ्यर्थियों के पास समय कम है बता दें कि परीक्षा में 15 टॉपिक से 100 सवाल पूछे जाएंगे जिसमें प्रत्येक टॉपिक से 5 या 10 अंक के सवाल होंगे. बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए अभ्यर्थियों को एक रणनीति बनाकर अपनी पढ़ाई पर फोकस करना बेहद जरूरी है.

 इस परीक्षा के संदर्भ में हमारे द्वारा नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट प्रोवाइड करवाए जा रहे हैं आज की इस आर्टिकल में हम जी के और जीएस के कुछ बेहद रोचक और महत्वपूर्ण सवाल आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिनका अभ्यास आपको परीक्षा के दृष्टिकोण से एक बार अवश्य करना चाहिए.

Read more: UPSSSC PET EXAM 2022: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा देने जा रहे हैं, तो इतिहास में ‘गुप्त काल’ से पूछे जाने वाले इन सवालों को जरूर पढ़ लेवे

सामान्य ज्ञान की 15 ऐसे सवाल, जो अक्टूबर में होने वाली उत्तर प्रदेश PET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं—GK/GS Model Test MCQ for UPSSSC Exam 2022

Q1. भारत के राष्ट्रध्वज की लंबाई एवं चौड़ाई का अनुपात कितना निर्धारित है ?/ What is the ratio of the length and width of the national flag of India?

(a) 3:5 

(b) 3:4

(c) 3:2 

(d) 2:4

Ans- c 

Q2. World Photography Day is celebrated all over the world on which day?/दुनियाभर में विश्व फोटोग्राफी दिवस किस दिन मनाया जाता है।

(a) August 30 

(b) August 23 

(c) August 19

(d) August 21

Ans- d 

Q3. Recently, a 70 feet high national flag was installed at the Trishul War Memorial established in Ladakh, when was the Trishul Division established?/हाल ही में लद्दाख में स्थापित त्रिशूल युद्ध स्मारक पर 70 फीट ऊंचा राष्ट्र ध्वज स्थापित हुआ, त्रिशूल डिवीजन की स्थापना कब हुई?

(a) October 1967 

(b) October 1968

(c) October 1960 

(d) October 1962

Ans- d 

Q4. 1795 और 1804 के बंगाल विनियमन अधिनियमों ने …………….. घोषित  किया।/The Bengal Regulation Acts of 1795 and 1804 declared …….

(a) सती प्रथा को अवैध/outlawing the practice of Sati 

(b) कन्या हत्या को अवैध/female murder illegal

(c) विधवा पुनर्विवाह को वैध/Widow remarriage legalized 

(d) बाल विवाह को अवैध/Illegal child marriage

Ans- b 

Q5. कुछ भारतीय अर्थशास्त्री ब्रिटिश शासन के दौरान भारत की राष्ट्रीय आय का मूल्यांकन करने का प्रयास करते थे। निम्नलिखित में से कौन अर्थशास्त्री नहीं है? / Some Indian economists tried to evaluate the national income of India during the British rule. Who among the following is not an economist?

(a) दादाभाई नौरोजी Dadabhai Naoroji

(b) वी.के. आर.वी. राव V.K.R.V. Rao 

(c) आर.सी. देसाई R. C. Desai

(d) प्रशांत चंद्र महालनोबिस Prashant Chandra Mahalanobis

Ans- d 

Q6. रंगभेद के कारण महात्मा गांधी को किस वर्ष दक्षिण अफ्रीका के पीटरमरिट्जबर्ग रेलवे स्टेशन में प्रथम श्रेणी के रेल डिब्बे से सामान सहित बाहर फेंक दिया गया थार/ which year Mahatma Gandhi was thrown out with luggage from the  first class train compartment at Pietermaritzburg railway station in South Africa due to apartheid?

(a) 1890 

(b) 1891

(c) 1892

(d) 1893

Ans- d 

Q7. भारत में पाया जाने वाला कौन एक गैर-धात्विक खनिज है?/Which is a non-metallic mineral found in India ?

(a) क्रोमाइट /Chromite 

(b) बॉक्साइट/Bauxite

(c) हेमेटाइट/Hematite 

(d) पाइरोफाइलाइट/Pyrophyllite

Ans- d

Q8. भिलाई इस्पात संयंत्र के लौह अयरक स्रोत है -/Iron ore source of Bhilai Steel Plant is –

(a) राजनांदगांव /Rajnandgaon 

(b) उमरिया/Umaria

(c) कोरबा/Korba

(d) दल्ली राजहरा/Dalli-Rajhara

Ans- d 

Q9. निम्नलिखित में से किस राज्य में बहिनी दरबार समाचार पत्र सहिलाओं द्वारा और महिलाओं के लिए प्रकाशित होता है?In which of the following state ‘Bahini Darbar newspaper is published by Sahilas and for women?

(a) पश्चिम बंगाल/West Bengal 

(b) झारखंड/Jharkhand

(c) महाराष्ट्र/Maharashtra

(d) मध्य प्रदेश/Madhya Pradesh

Ans- d 

Q10. भारत के इन पड़ोसी देशों में से कौन-सा देश गलत तरीके से अपने राष्ट्रीय खेल से मेल खाता है ? /Which of these neighboring countries of India incorrectly matches its national game? 

(a) अफगानिस्तान – बुज्कशी/Afghanistan – Buzkashi

(b) बांग्लादेश – क्कबड्डी /Bangladesh – Cricket 

(c) भूटान – तीरंदाजी/Bhutan – Archery

(d) नेपाल – वॉलीबॉल/Nepal – Volleyball

Ans- b

Q11. ‘एडमिरल कप’ किससे संबंधित है?/’Admiral’s Cup’ is related to?

(a) Billiards

(b) नौकायन/sailing 

(c) मुक्केबाजी /Boxing

(d) स्क्वैश/squash

Ans- b 

Q12. भारत कला भवन कहां स्थित है?/Where is Bharat Kala Bhavan located?

(a) लखनऊ/ Lucknow

(b) बनारस/Banaras

(c) इलाहाबाद/Allahabad

(d) आगरा/Agra

Ans- b 

Q13. भारत में प्रवासी भारतीय दिवस कब मनाया जाता है?/When is Pravasi Bharatiya Divas celebrated in India?

(a) 1 जनवरी /January 1

(b) 15 फरवरी/15 February

(c) 11 अक्टूबर /11 October

(d) 9 जनवरी/January 9

Ans- d 

Q14. सूची-I को सूची -II के साथ सुमेलित कीजिए।

सूची-l देश                        सूची-Il राजधानी

(A) तंजानिया                    1. रावत                

(B) केन्या                         2. नैरोबी

(C) नामीबिया                   3. डोडोमा 

(D) मोरक्को                     4. विडंहोयेक

      A  B  C   D 

(a)  3  2   4   1

(b)  1  2   3   4

(c)  4  3   2   1

(d)  3  1  4    2

Ans- a

Q15. नागार्जुन कौन थे?/Who was Nagarjuna?

(a) एक जैन भिक्षु /a Jain monk

(b) एक बौद्ध दार्शनिक/a Buddhist philosopher

(c) एक यूनानी शासक /a Greek ruler 

(d) एक वैदिक ऋषि/a Vedic sage

Ans- b 

Read more:

UPSSSC PET 2022 Science MCQ: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में डेढ़ माह का समय बाकी, विज्ञान के इन सवालों से करे परीक्षा की, पक्की तैयारी


Spread the love

Leave a Comment