UPSSSC PET 2022 Correction Window: पीईटी परीक्षा के लिए रेजिस्ट्रेशन प्रक्रिया समाप्त, अब इस तारीख़ तक कर सकते है आवेदन में संशोधन

Spread the love

UPSSSC PET 2022 Correction Window Open: उत्तरप्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानि UPSSSC द्वारा प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET) परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया कल समाप्त हो चुकी है। अब आयोग द्वारा आवेदन में सुधार की प्रक्रिया चलाई जा रही है। यदि अभ्यर्थी अपने आवेदन में कोई सुधार करना चाहते हैं, तो वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर सुधार करा सकते हैं। 

पीईटी परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 28 जून 2022 से चलाई जा रही थी, जिसकी अंतिम तिथि पहले 27 जुलाई 2022 निर्धारित की गई। किन्तु बाद में इस तिथि को आगे बढ़ाकर 31 जुलाई 2022 कर दिया गया। अब आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात अभ्यर्थी अपने आवेदन में सुधार अथवा संशोधन करा सकते हैं। 

3 अगस्त तक करा सकते हैं आवेदन में सुधार तथा शुल्क समायोजन 

आपको बता दें, आवेदन में सुधार प्रक्रिया के लिए अंतिम तिथि 3 अगस्त 2022 निर्धारित की गई है। निर्धारित तिथि के पश्चात अभ्यर्थियों को अपने आवेदन में सुधार के लिए कोई अन्य अवसर नहीं दिया जाएगा। अतः अभ्यर्थी निर्धारित समयावधि में सुधार कार्य करा लें। इसके साथ ही यदि किसी अभ्यर्थी नें अब तक अपना आवेदन शुल्क जमा नहीं किया है, तो वे भी निर्धारित तिथि 3 अगस्त 2022 तक अपना शुल्क जमा कर सकते हैं। 

कैसे करा सकेंगे आवेदन में सुधार 

अभ्यर्थी आवेदन में सुधार करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें- 

Step1. सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएँ। 

Step2. होमपेज पर दिख रही “Modify Submitted Application” की लिंक पर क्लिक करें। 

Step3. नया पेज खुलेगा, यहाँ अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज कर लॉगिन करें। 

Step4. लॉगिन के पश्चात अभ्यर्थी के रजिस्टर्ड मोबाइल नं. पर एक ओटीपी (One Time Password) आएगा। 

Step5. ओटीपी प्रविष्ट करने पर अभ्यर्थी द्वारा भरा हुआ फॉर्म ओपन होगा। 

Step6. इस फॉर्म में आवश्यक संशोधन/सुधार करें तथा संबन्धित को डाऊनलोड कर प्रिंट निकलवाएँ। 

आपको बता दें, की अभ्यर्थी रजिस्टर्ड मोबाइल नं. तथा ई-मेल आईडी में किसी भी प्रकार का कोई संशोधन नहीं कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें- 

 


Spread the love

Leave a Comment