UPSSSC PET Exam Center Changed: उत्तरप्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानि UPSSSC द्वारा प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET) 15 अक्टूबर व 16 अक्टूबर 2022 को आयोजित कराई जानी है। इस परीक्षा के एड्मिट कार्ड भी जारी किए जा चुके हैं। आयोग द्वारा जनपद लखनऊ के एक परीक्षा केंद्र में किन्हीं अपरिहार्य कारणों से परिवर्तन किया गया है। इस संबंध में आयोग नें आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में आयोग नें परिवर्तित किए गए एवं उसके स्थान पर नए बनाए गए परीक्षा केंद्र की जानकारी दी है।
आपको बता दें, यह परिवर्तन सभी पालि के अभ्यर्थियों के लिए किया गया है। ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें यह परिवर्तन किया गया परीक्षा केंद्र अलोट किया गया था, उनके लिए नए एड्मिट कार्ड जारी किए गए हैं। इन एड्मिट कार्ड में अभ्यर्थी को अलोट हुए नवनिर्मित परीक्षा केंद्र की जानकारी दी गई है। अभ्यर्थी ये एड्मिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डाऊनलोड कर सकते हैं।
इस परीक्षा केंद्र में हुआ है परिवर्तन
आयोग द्वारा प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET) के लिए बनाए गए जनपद लखनऊ के एक परीक्षा केंद्र में परिवर्तन किया गया है। आयोग नें ‘BALIKA VIDYA NIKETAN INTER COLLEGE, BALA KADAR ROAD, KESHARBAGH, LUCKNOW” को परिहार्य कारणों से परिवर्तित कर दिया गया है। इस परीक्षा केंद्र का कोड ‘47685’ है। इस परीक्षा केंद्र के स्थान पर इन अभ्यर्थियों को एक नया परीक्षा केंद्र अलोट किया गया है। बता दें, नए परीक्षा केंद्र का कोड पुराने वाले के समान ही है। नए परीक्षा केंद्र की जानकारी नीचे तालिका में दी गई है-
जनपद | परीक्षा केंद्र कोड | पूर्व परीक्षा केंद्र का नाम व पता | संशोधित परीक्षा केंद्र का नाम व पता | ||
नाम | पता | नाम | पता | ||
लखनऊ | 47685 | BALIKA VIDYA NIKETAN INTER COLLEGE | BALA KADAR ROAD, KESHARBAGH, LUCKNOW | N.K.M. PUBLIC INTER COLLEGE BLOCK-B | SEC-9, VRINDAVAN YOJNA, AWAS VIKAS COLONY, LUCKNOW |
इन संशोधित परीक्षा केन्द्रों के लिए अभ्यर्थियों के संशोधित एड्मिट कार्ड भी जारी कर दिये गए हैं। संबन्धित अभ्यर्थियों को हिदायत दी जाती है, कि वे परीक्षा के समय संशोधित एड्मिट कार्ड लेकर ही उपस्थित हों, अन्यथा उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
खबर अभी और भी है…
- UPSSSC PET 2022: अंतिम क्षणों के महत्वपूर्ण सवाल, जो परीक्षा में दिला सकते है अच्छे अंक, पढ़ें करेंट अफेयर्स के 15 ज़रूरी प्रश्न
- REET Exam High Court News: रीट लेवल 2 के परिमाण को हाई कोर्ट में चुनौती, आन्सर-की एवं नॉर्मलाइज़ेशन प्रक्रिया पर उठे सवाल!