UPSSSC PET GK/GS Mock Test: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में बेहतर स्कोर करने के लिए, GK के इन सवालों को जरूर पढ़ें

GK Questions for UPSSSC PET Exam 2022: उत्तर प्रदेश में प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा यानी PET 2022 का आयोजन आगामी सितंबर माह में किया जाएगा इस परीक्षा की शुरुआत पिछले वर्ष से ही की गई है जिसमें लगभग 26 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे देखा जाए तो इस वर्ष भी आवेदकों की संख्या में वृद्धि हुई है ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है बेहतर परिणाम पाने के लिए पढ़ाई पर अभी से फोकस करना बेहद आवश्यक है इसी संदर्भ में आज हम टेट परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘सामान्य ज्ञान’ के कुछ (GK Questions for UPSSSC PET Exam 2022) महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जिनका अध्ययन आपको परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व जरूर करना चाहिए.

यदि देने जा रहे हैं उत्तर प्रदेश PET परीक्षा, तो GK के इन सवालों पर अपनी पकड़ मजबूत करें—UPSSSC PET Exam 2022 GK Question and Answer

1. ‘ऑपरेशन पवन’ भारत द्वारा उसके किस पड़ोसी देश में किया गया एक शांति स्थापना का ऑपरेशन था ?

(a) म्यांमार

(b) नेपाल

(c) बांग्लादेश

(d) श्रीलंका

Ans.d

2. कस्टर्ड पाउडर तैयार करने में निम्नलिखित में से किसका सामान्यतया प्रयोग किया जाता है?

(a) रागी

(b) मक्का

(c) गेहूं 

(d) चावल

Ans.b

3. विश्व में सबसे लंबी महाद्वीपीय रेलवे कौन-सी है? 

(a) कनाडियन पैसेफिक रेलवे 

(b) ट्रांस साइबेरियन रेलवे

(c) ट्रांस अटलांटिक रेलवे 

(d) कनाडियन नेशनल रेलवे

Ans.b

4. किस रेलवे स्टेशन का उपयोग यात्रियों के आप्रवासन और सीमाशुल्क के लिए किया जाता है, जो भारत और पाकिस्तान के बीच थार एक्सप्रेस में यात्रा करते हैं? 

(a) जलाल मेरी

(b) शून्य बिंदु 

(c) लाल पीर 

(d) गुजर गरही

Ans.b

5. निम्नलिखित में से किसे भूमध्य सागर का लाइट हाउस कहते हैं? 

(a) सिसली का स्ट्राम्बोली

(b) पश्चिमी दीपसमूह का माऊंट पीली 

(c) मेक्सिको का पेराक्यूटिन 

(d) इटली का विसूवियस

Ans.a

6. निम्नलिखित में से किस देश में सर्वाधिक जीवन संभाविता है?

(a) अमेरिका

(b) स्विट्जरलैंड

(d) डेनमार्क

(c) जापान

Ans.c

7. किस देश का राष्ट्रीय पशु पवित्र गाय है?

(a) नेपाल

(b) इंडोनेशिया

(c) भारत

(d) भूटान

Ans.a

8. निम्नलिखित में से किस देश में सबसे लंबी स्थल सुरंग है?

(a) स्पेन

(b) स्विट्जरलैंड

(c) जर्मनी

(d) फ्रांस

Ans.b

9. पर्यावरण में प्रदूषकों की उपस्थिति को सामान्यतः पी. पी. एम. में व्यक्त किया जाता है, यहां पी.पी.एम. का पूर्ण रूप

(a) पार्टिकल्स पर मोल 

(b) पार्ट्स पर मिलियन 

(c) प्योरिटी पर माइक्रोग्राम 

(d) पॉल्यूटेंट पसेंट मैजर्स

Ans.b

10. फॉसिल ईंधन के जलने से क्या उत्पन्न होता है?

(a) जल प्रदूषण

(b) मृदा प्रदूषण

(c) वायु प्रदूषण

(d) उपर्युक्त सभी

Ans.c

11. क्योटो प्रोटोकॉल क्या है?

(a) यह प्रदूषण नियंत्रण के लिए वृक्षारोपण करने के उपाय के लिए देशों के बीच करार होता है।

(b) यह न्यूक्लियर ऊर्जा का प्रयोग शुरू करने के लिए देशों के बीच करार होता है।

(c) यह ग्लोबल वार्मिंग को कम करने के उपाय करने के लिए देशों के बीच करार होता है।

(d) यह अम्लीय वर्षा को कम करने के उपाय करने के लिए देशों के बीच करार होता है।

Ans.c

12. ग्रीन हाउस प्रभाव पृथ्वी के वायुमंडल का गर्म होना है।इसका क्या कारण है ?

(a) पराबैंगनी किरणें

(b) y – किरणें

(c) अवरक्त किरणें

(d) X-किरणें

Ans.c

13. भारत की सिलिकॉन घाटी स्थित है

(a) हैदराबाद में

(b) श्रीनगर में

(c) देहरादून में

(d) बंगलुरू में

Ans.d

14. निम्न में से किसको ‘पर्ल सिटी’ कहा जाता है?

(a) तूतीकोरिन

(b) कांडला

(c) कोची

(d) हैदराबाद

Ans.d

15. ईंटों के निर्माण के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी मिट्टी का प्रयोग किया जाता है ? 

(a) पीटमय और कार्बनिक 

(d) लाल-पीली

(b) लैटेराइट

(c) लवणीय

Ans.b

Read more:

UPSSSC PET Exam 2022: उत्तर प्रदेश PET- 2021 में पूछे गए सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए

UPSSSC PET EXAM 2022: यूपीएसएसएससी PET एग्जाम में GK से पूछे जाने वाले इन सवालों का निकाले हल और चेक करें अपना स्कोर

Leave a Comment