GS Question for UPSSSC Exam 2022: उत्तर प्रदेश का आरंभिक अहर्ता परीक्षा (PET-2022) शुरू होने में अब 2 महीने से भी कम का समय बचा हुआ है इस परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा किया जाता है जिस के आवेदन की प्रक्रिया 31 जुलाई को पूरी की जा चुकी है देखा जाए तो पिछले वर्ष की तुलना में इस बार आवेदकों की संख्या अधिक है इसलिए परीक्षा में एकता कंपटीशन देखने को मिल सकता है बेहतर परिणाम के लिए परीक्षा के पैटर्न के अनुसार पढ़ाई पर फोकस करना बेहद जरूरी है यदि आप भी उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है.
इस आर्टिकल में हम उत्तर प्रदेश टीईटी परीक्षा में पूछे जाने वाले GS से संबंधित कुछ बेहद रोचक प्रश्न आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिनका अभ्यास आपको एक बार जरूर करना चाहिए.
यूपीएसएसएससी PET परीक्षा में GK/GS से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल—GS Score Booster Question For UPSSSC PET Exam 2022
1. निम्नलिखित में से कौन-सा सरसों के तेल में सामान्यतः मिलावट के लिए प्रयोग करते हैं?
(a) मड़माड़ के बीज
(b) पोस्ता के बीज
(c) जीरा
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans- b
2. किसने आविष्कार किया कि पेड़-पौधों में जीवन है?
(a) रॉबर्ट कोच
(b) जे.सी. बोस
(c) बेन्जामिन फ्रैंकलिन
(d) लुई पाश्चर
Ans- b
3. नेत्रदान में दाता की आंख के किस हिस्से को प्रतिरोपित (transplant) किया जाता है ?
(a) कॉर्निया
(b) लेंस
(c) रेटिना
(d) पूरी आंख
Ans- a
4. भारतीय पशु चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान अवस्थित है –
(a) बरेली में
(b) मथुरा में
(c) करनाल में
(d) पटना में
Ans- a
5. भ्रूणीय वृद्धि को मापने वाली हाल में विकसित तकनीक है :-
(a) माइक्रोवेव तकनीक
(b) अल्ट्रासोनिक्स
(c) अल्ट्रा-वायलेट किरणें
(d) एक्स-किरणें
Ans- b
6. केन्द्र सरकार द्वारा घोषित राष्ट्रीय गोकुल मिशन का उद्देश्य है –
(a) गायों की देशी नस्ल की रक्षा करना।
(b) अधिक दूध उपज वाली गायों की नस्लों का विकास करना।
(c) पशुओं के वध को रोकना।
(d) पशुओं में ‘फुट एंड माउथ’ रोग का उन्मूलन करना।
Ans- a
7. कोलेस्ट्रॉल का असामान्य स्तर संबंधित होता है –
(a) धमनियों का कठोर हो जाना
(b) शिराओं का कठोर हो जाना
(c) वृक्क पत्थर निर्माण
(d) यकृत सिरोसिस
Ans- a
8. साधारणतः ओरोबैंकी खरपतवार पाया जाता है –
(a) तंबाकू के खेत में
(b) चने के खेत में
(c) धान के खेत में
(d) गेहूँ के खेत में
Ans- a
9. विश्व का पहला ऊँट अस्पताल किस शहर में स्थित है
(a) तेहरान
(b) जयपुर
(c) बीकानुर
(d) दुबई
Ans- d
10. सौर विकिरण की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है –
(a) कार्बन चक्र में
(b) हाइड्रोजन चक्र में
(c) जल चक्र में
(d) नाइट्रोजन चक्र में
Ans- a
11. 7. कोलेस्ट्रॉल का असामान्य स्तर संबंधित होता है –
(a) धमनियों का कठोर हो जाना
(b) शिराओं का कठोर हो जाना
(c) वृक्क पत्थर निर्माण
(d) यकृत सिरोसिस
Ans- a
8. साधारणतः ओरोबैंकी खरपतवार पाया जाता है –
(a) तंबाकू के खेत में
(b) चने के खेत में
(c) धान के खेत में
(d) गेहूँ के खेत में
Ans- a
9. विश्व का पहला ऊँट अस्पताल किस शहर में स्थित है
(a) तेहरान
(b) जयपुर
(c) बीकानुर
(d) दुबई
Ans- d
10. सौर विकिरण की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है –
(a) कार्बन चक्र में
(b) हाइड्रोजन चक्र में
(c) जल चक्र में
(d) नाइट्रोजन चक्र में
Ans- a
11. पृथ्वी शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया था
(a) काहिरा में
(b) रियो में
(c) डरबन में
(d) क्योटो में
Ans- b
12. राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी शोध संस्थान (नीरी) कब और कहां स्थापित किया गया?
(a) 1970, धनबाद
(b) 1958, नागपुर
(c) 1956, नई दिल्ली
(d) 1960, चेन्नई
Ans- b
13. यू.एन.ई.पी. का मुख्यालय अवस्थित है –
(a) जेनेवा में
(b) काठमांडू में
(c) नैरोबी में
(d) नई दिल्ली में
Ans- c
14. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) भारत सरकार द्वारा स्थापित किया गया था
(a) 2008
(b) 2009
(c) 2010
(d) 2011
Ans- c
15. प्राकृतिक कृषि का अन्वेषक है –
(a) मसानोबू फुकुओका
(b) एम.एस. रन्धावा
(c) एम.एस. स्वामीनाथन
(d) नॉर्मन बोरलाग
Ans- a
इस आर्टिकल में हमने आगामी उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) में पूछे जाने वाले भूगोल के सम्भावित सवालों का अध्ययन किया है परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।
Read more: