UPSSSC PET 2022 Static GK: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में केवल 2 सप्ताह का समय शेष सामान्य ज्ञान के बेहद जरूरी सवाल, जो PET परीक्षा में पूछे जाएंगे, अभी पढ़े

Spread the love

PET Exam 2022 Static GK Model MCQ: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा मे शामिल होने वाले 37 लाख अभ्यर्थी अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने मे व्यस्त है। प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली यह परीक्षा अगले माह की 15 व 16 तारीख के दिन शनिवार व रविवार को आयोजित होने जा रही है। बता दे परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन पेन पेपर पर आधारित रहेगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी परीक्षा के आयोजन से 10 दिन पहले 5 अक्टूबर को जारी  किए जा सकते हैं। अगर आप भी  इस परीक्षा के लिए अपनी तैयारी कर रहे हैं तो इस आर्टिकल में हमने स्टैटिक जीके से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों प्रदान किए हैं जिनकी सहायता से आप परीक्षा में अपनी बेहतर तैयारी के साथ सम्मिलित हो सकेंगे, इन सवालों को परीक्षा में सम्मिलित होने से पूर्व एक बार अवश्य पढ़ें। 

स्टैटिक GK के इन महत्वपूर्ण सवालों के साथ करें, PET परीक्षा की अंतिम तैयारी—UPSSSC PET exam 2022 static GK model MCQ

1. अकबर किस वर्ष की आयु में सम्राट बना।

(a) 16

(b) 19

(c) 13

(d) 10

Ans- c

2. निम्नलिखित में से किसने दिल्ली की सल्तनत पर राज नहीं किया था?

(a) गुलाम वंश

(b) सैयद वंश

(c) खिलजी वंश

(d) गोरी वंश

Ans- d 

3. लिच्छवी दौहित्र किसे कहते थे?

(a) चंद्रगुप्त I को

(b) स्कंदगुप्त को

(c) कुमारगुप्त को 

(d) समुद्रगुप्त को

Ans- d 

4. टीपू सुल्तान कहाँ का शासक था?

(a) मगध

(b) हैदराबाद

(c) मैसूर

(d) विजयनगर

Ans- c

5. लोकतांत्रिक प्रणाली के लिए निम्न में कौन से तत्व आवश्यक हैं?

(a) स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव

(b) अवसर की समानता

(c) अधिकारों का संरक्षण

(d) उक्त सभी

Ans- d

6. किस नेता ने हमें सी.आर. (CR) सूत्र दिया?

(a) सी.आर. दास

(b) तिलक

(c) सी. राजगोपालाचारी

(d) महात्मा गांधी

Ans- c 

7. ‘द लॉयल मुहम्मडन्स ऑफ इंडिया’ निम्नलिखित में से किसका एक समाचार-पत्र था?

(a) मोहम्मद अली जिन्नाह

(b) अशफाकुल्लाह खां

(c) शौकत अली

(d) सैयद अहमद खान

Ans- d

8. निम्न में कौन-सा जोड़ा अनुकूल नहीं है?

(a) अनुच्छेद 14 – विधि के अनुसार समानता

(b) अनुच्छेद 16 – समान अवसर

(c) अनुच्छेद 17 – उपाधियों का समापन 

(d) अनुच्छेद 18 –  सैनिक उपाधियों की अनुमति

Ans- c

9. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल किससे संबंधित मामलों को देखता है? 

(a) आपराधिक मामले

(b) ऐतिहासिक स्मारकों के सुरक्षा एवं संरक्षण संबंधी मामले

(c) सिविल मामले 

(d) पर्यावरण संरक्षण और वन संरक्षण

Ans- d

10. भारतीय संविधान के अनुसार, संसद के दोनों सदनों का अधिवेशन एक वर्ष में कम-से-कम कितनी बार बुलाना जरूरी

(a) चार बार

(b) दो बार

(c) तीन बार

(d) एक बार

Ans- c 

11. प्रत्येक छ: महीने में संसद की स्वीकृति लेकर राष्ट्रपति शासन अधिकतम कितने समय के लिए बढ़ाया जा सकता है?

(a) छ: महीने

(b) एक साल

(c) दो साल

(d) तीन साल

Ans- d  

12. राज्य के मार्क्सवादी विचार के संबंध में निम्नलिखित में से क्या सही है?

(a) राज्य एक व्यवस्था है

(b) राज्य एक तंत्र है

(c) राज्य एक वर्ग संस्था है 

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans- c 

13. भारत के थान के प्रदेश सेमी. से अधिक वर्षा वाले क्षेत्रों में स्थित हैं।

(a) 120

(b) 140

(c) 100 

(d) 80

Ans- c

14. झीलों के अध्ययन को कहते हैं –

(a) लिम्नोलॉजी 

(b) पोटोमोलॉजी

(c) टोपोलॉजी 

(d) हाइड्रोलॉजी

Ans- a

15. राज्य समूह जिनसे मणिपुर की सीमाएं लगी हुई हैं –

(a) मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा

(b) नागालैंड, मिजोरम और मेघालय

(c) नागालैंड, असम और मिजोरम

(d) नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा

Ans- c 

Read more:

UPSSSC PET 2022 STATIC GK: सामान्य अध्ययन के इन सवालों को हल कर, परखें PET परीक्षा की अंतिम तैयारी

UPSSSC PET 2022: 3 सप्ताह बाद होने वाली PET परीक्षा में होगी कड़ी प्रतिस्पर्धा, Static GK के इन सवालों से, परखे अपनी तैयारी


Spread the love

Leave a Comment