UPSSSC PET Admit Card: उत्तरप्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानि UPSSSC द्वारा उत्तरप्रदेश प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET) परीक्षा 15 अक्टूबर व 16 अक्टूबर 2022 को आयोजित कराई जानी है। अब तक आयोग द्वारा इस परीक्षा के एड्मिट कार्ड जारी नहीं किए गए हैं। एड्मिट कार्ड जारी होते ही अभ्यर्थी अपने एड्मिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे। ये भी पढ़ें- UPSSSC PET Scoring Topics: ये टॉपिक आपको दिलाएँगे पीईटी परीक्षा में सर्वाधिक अंक, आज ही इन्हें कर लें तैयार
आपको बता दें, पहले आयोग द्वारा प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) परीक्षा 18 सितंबर को आयोजित कराना निश्चित किया गया था, लेकिन बाद में इस तिथि को स्थगित कर दिया गया। अब यह परीक्षा 15 व 16 अक्टूबर को आयोजित कराई जाएगी। जल्द ही इस परीक्षा के एड्मिट कार्ड भी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिये जाएंगे।
जानें कब जारी होंगे एडमिट कार्ड– UPSSSC PET Admit Card
उत्तरप्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET) अगले माह (अक्टूबर) की 15 व 16 तारीख को आयोजित कराई जानी है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी बेसब्री से अपने एडमिट कार्ड जारी होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो आयोग द्वारा ये एड्मिट कार्ड 30 सितंबर 2022 को जारी किए जा सकते हैं। हालांकि बता दें, आयोग की ओर से अब तक इस संबंध में आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।
कैसे कर सकेंगे एड्मिट कार्ड डाउनलोड? यहाँ जानें
अभ्यर्थी अपने एड्मिट कार्ड इस प्रक्रिया के माध्यम से डाऊनलोड कर सकेंगे-
1. सर्वप्रथम अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएँ।
2. होमपेज पर दिख रही “UPSSSC PET-2022 Admit Card” की लिंक पर क्लिक करें।
3. एक नया पेज खुलेगा, यहाँ अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स दर्ज कर लॉगिन करें।
4. आपका एड्मिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
5. एड्मिट कार्ड को डाऊनलोड करें तथा प्रिंटआउट निकलवा लें।
ये भी पढ़ें-
UPSSSC PET MCQ: भारतीय संविधान के इन सवालों से करें, प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) की, अंतिम तैयारी