Economics Model Paper for UP PET Exam 2022: उत्तर प्रदेश में सरकारी विभागों में ग्रुप सी लेवल के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु 15 और 16 अक्टूबर 2022 को प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा परीक्षा में शामिल आवेदकों की संख्या को देखते हुए यह परीक्षा इस वर्ष की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक मानी जा रही है बता दें कि इस वर्ष यूपी टेट परीक्षा में लगभग 37 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है यदि आप भी इन आवेदकों में शामिल है तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस आर्टिकल में हम परीक्षा में पूछे जाने वाली 15 टॉपिक में से एक इकोनॉमिक्स से जुड़े कुछ चुनिंदा सवाल लेकर आए हैं, जिनका अभ्यास आपको परीक्षा में बेहतर परिणाम दिलाने में सहायक होगा.
यूपी PET परीक्षा में पूछे जाएंगे 15 अलग-अलग टॉपिक से कई सवाल, यहां पढ़िए अर्थशास्त्र के संभावित प्रश्न—UPSSSC PET Exam 2022 Economics Model Paper
1. “ऑपरेशन फ्लड” किस भारतीय संगठन की अविस्मरणीय योजना रही है?
(a) भारतीय खाद्य निगम
(b) राष्ट्रीय कृषि विकास निगम
(c) केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय
(d) राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड
Ans- d
2. डॉ. वर्गीज जॉन कुरियन किस क्षेत्र से संबंधित हैं?
(a) पशुपालन
(b) पादप रोग विज्ञान
(c) दुग्ध विकास उद्योग
(d) इनमें कोई नहीं
Ans- c
3. ‘ऑपरेशन फ्लड’ (Operation Flood) किससे संबंधित है?
(a) बाँध निर्माण से
(b) भीड़ नियंत्रण से
(c) बाढ़ नियंत्रण से
(d) दुग्ध विकास से
Ans- d
4.राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड’ (NDDB) की स्थापना कब हुई ?
(a) 1964 ई.
(b) 1965 ई.
(c) 1966 ई.
(d) 1967 ई.
Ans- b
5. भारतीय डेयरी निगम की स्थापना कब हुई?
(a) 1965 ई.
(b) 1967 ई.
(c) 1970 ई.
(d) 1974 ई.
Ans- c
6. भारत में सघन पशु विकास कार्यक्रम (ICDP ) कब चलाया गया।
(a) 1960-61 ई.
(b) 1962-63 ई.
(c) 1963-64 ई.
(d) 1964-65 ई.
Ans- d
7. राष्ट्रीय दुग्ध शोध संस्थान’ कहाँ स्थित है?
(a) करनाल
(b) हिसार
(c) आनन्द
(d) हैदराबाद
Ans- a
8. भारत में श्वेत क्रांति के जनक के रूप में कौन लोकप्रिय है ?
(a) आनंद दूधवाला कला
(b) त्रिभुवनदास पटेल
(c) डॉ. वर्गीज कुरियन
(d) करसनभाई पटेल
Ans- c
9. भारत में चेत क्रांति की शुरुआत किस वर्ष हुई ?
(a) 1950 ई.
(b) 1960 ई.
(c) 1970 ई.
(d) 1978 ई.
Ans- c
10. दुग्ध उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है ?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) अस्पष्ट
Ans- a
11. भारत में पहला पूर्ण जैविक खेती राज्य है –
(a) मणिपुर
(b) मेघालय
(c) सिक्किम
(d) असम
Ans- c
12. गुलाबी क्रांति के जनक के रूप में किसे जाना जाता है?
(a) एमएस स्वामीनाथन
(b) निर्पख टुटेज
(c) नॉर्मन बोरलॉग
(d) दुर्गेश पटेल
Ans- d
13. अमूल का प्रधान कार्यालय कहाँ है?
(a) आनंद
(b) वडोदरा
(c) सूरत
(d) अहमदाबाद
Ans- a
14. पीली क्रांति का सम्बन्ध ……….. से है –
(a) तिलहन उत्पादन
(b) ऊनी उत्पादन
(c) मांस उत्पादन
(d) फल उत्पादन
Ans- a
15. राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के संस्थापक कौन हैं –
(a) त्रिभुवनदास पटेल
(b) नानाजी देशमुख
(c) एम केशुभाई पटेल
(d) वेर्जेस कुरियन
Ans- d
Read more:
परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।