Hindi Grammer Questions for UPSSSC PET Exam 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है हालांकि अभ्यर्थी 3 अगस्त तक शुल्क भुगतान कर सकेंगे. उत्तर प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में ग्रुप सी के पदों पर भर्ती के लिए UPSSSC PET परीक्षा का आयोजन दूसरी बार किया जा रहा है पहली बार यह परीक्षा 2021 में की गई थी. यदि आप भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है.
ये भी पढ़ें- UPSSSC PET 2022 Top Scoring Topics: इतिहास के इन टॉपिक से ही पूछे जाते है अधिक सवाल, इन्हें जरूर पढ़ लें
उत्तर प्रदेश प्रारंभिक आरता परीक्षा में 15 विषयों से 100 सवाल पूछे जाएंगे जिसमें 5 अंक के प्रश्न हिंदी व्याकरण के होंगे, इस आर्टिकल में हम विगत वर्ष आयोजित की गई PET परीक्षा में पूछे गए हिंदी व्याकरण के सवालों के आधार पर कुछ महत्वपूर्ण संभावित प्रश्न (Hindi Grammar for UPSSSC PET) शेयर कर रहे हैं. परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए अभ्यर्थी को इन सवालों का दिन जरूर कर लेना चाहिए.
उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में पूछे जाते है हिंदी के ऐसें सवाल- Hindi Grammar Expected Questions for UPSSSC PET Exam 2022
1. अपवाद को छोड़कर वर्णमाला के अक्षरों के नाम किस लिंग में होते हैं?
(a) पुल्लिंग
(b) स्त्रीलिंग
(c) नपुंसकलिंग
(d) उभयलिंग
Ans- a
2. ‘सज्जन’ शब्द में समास है –
(a) द्विगु समास
(b) कर्मधारय समास
(c) तत्पुरुष समास
(d) द्वंद्व समास
Ans- b
3. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द शुद्ध है?
(a) अंगना
(b) चांद
(c) आंख
(d) अंक
Ans- a
4. “मैं चलती थी।” – में ‘मैं’ का बहुवचन क्या होगा?
(a) हम
(b) तुम
(c) वे
(d) सब
Ans- a
5. ‘से (अलगाव) ‘किस विभक्ति का बोधक चिह्न है?
(a) सम्प्रदान
(b) कर्म
(c) अधिकरण
(d) अपादान
Ans- d
6. निम्न में भूतकाल का उदाहरण है?
(a) मैं जाता हूँ
(b) वह आ रहा है
(c) वह पुस्तक पढ़ेगा
(d) राम घर गया था
Ans- d
7. ‘पुष्ट’ शब्द का विलोम है –
(a) दुष्ट
(b) पुरस्कार
(c) प्रकृति
(d) क्षीण
Ans- d
8. पर्यायवाची शब्द का अर्थ है –
(a) समानाभास
(b) विलोमवाची
(c) समानार्थी
(d) प्रतिविलोमवाची
Ans- c
9. ‘टीका’ शब्द का पर्याय है –
(a) आलेख
(b) टेकुआ
(c) व्याख्या
(d) तकली
Ans- c
10. ‘आपबीती’ शब्द में समास है –
(a) कर्मधारय समास
(b) द्वन्द्व समास
(c) द्विगु समास
(d) तत्पुरुष समास
Ans- d
11. ‘पुरोगामी’ का विलोम क्या होगा?
(a) पश्चगामी
(b) अनुगामी
(c) पतनगामीगामी
(d) अपूर्ण
Ans- a
12. ‘पुस्तकालय’ में कौन-सी संधि है?
(a) दीर्घ
(b) वृद्धि
(c) गुण
(d) यण
Ans- a
13. ‘वह दंड से बचना चाहता था, इसलिए भाग गया।’ यह एक संयुक्त वाक्य है। इसका सरल रूप होगा।
(a) वह भाग गया क्योंकि दंड से बचना चाहता था।
(b) वह भागा क्योंकि उसे दंड से बचना था।
(c) क्योंकि वह दंड से बचना चाहता था इसलिए भाग गया।
(d) दंड से बचने के लिए वह भाग गया।
Ans- d
14. ‘अनियमित’ के लिए उचित वाक्यांश चुने –
(a) जो नियमानुकूल न हो।
(b) जिसका निवारण न हो सकता हो
(c) जिस पर कोई नियंत्रण न हो
(d) जिसके संबंध में कोई निर्णय न हुआ हो
Ans- a
15. दिए गए मुहावरे का सही अर्थ देने वाला विकल्प है- मूंग की दाल खाने वाला।
(a) सुंदर होना
(b) कमजोर
(c) सीधा-साधा व्यक्ति
(d) सोच समझकर काम करना
Ans- b
UPSSSC PET परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बनें join Link नीचे दी गई है-
ये भी पढ़ें-