History of India Important Questions for UPSSSC PET Exam: उत्तर प्रदेश में PET परीक्षा शुरू होने में केवल 15 दिन का समय बाकी है, ऐसे में इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार कर रहे हैं उम्मीद की जा रही है कि परीक्षा के कुछ दिन पूर्व ही प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे, जिन्हें अभ्यर्थी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं इस परीक्षा की तैयारी कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए हम नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवा रहे हैं, जो परीक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित है इस आज हम यहां भारत के इतिहास( History of India Important Questions for UPSSSC PET Exam) से जुड़ी कुछ रोचक सवालों का संकलन आपके लिए लेकर आए हैं जो सेट परीक्षा में बेहद Help full होगा. इसलिए इन्हें एक बार जरूर पढ़ें.
PET परीक्षा में पूछे जाने वाले भारत के इतिहास से जुड़े बेहद रोचक सवाल, यहां पढ़िए—UPSSSC PET Exam 2022 indian history questions and answers
1. किस वंश के राजाओं ने खजुराहों स्थित मंदिरों का निर्माण करवाया था।
(a) बघेल
(b) परमार
(c) चंदेल
(d) बुंदेल
Ans- c
2. खजुराहो के मंदिर संबंधित हैं –
(a) बौद्ध धर्म
(b) हिन्दू धर्म
(c) हिंदू धर्म और जैन धर्म
(d) जैन धर्म
Ans- c
3. निम्न में से कौन सी मंदिर खजुराहो में नहीं है।
(a) कंदरिया महादेव
(b) चौसठ योगिनी
(c) दशावतार
(d) चित्रगुप्त
Ans- c
4. सूची 1 एवं सूची 2 का मिलान कीजिए तथा दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए।
सूची 1 सूची 2
(A) स्तूप 1. बाघ
(B) चित्रकारी 2. सांची
(C) कनिष्क की सिरविहीन मूर्ति 3. देवगढ़
(D) दशावतार मंदिर 4. मथुरा
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 4 3 2 1
(d) 3 2 1 4
Ans- b
5. निम्नलिखित में से कौन सा विश्व धरोहर स्थल (वर्ल्ड हेरिटेज साइट) नहीं है।
(a) खजुराहो के मंदिर
(b) भीमबेटका की गुफाएं
(c) सांची के स्तूप
(d) मांडू का महल
Ans- d
6. ‘जब तक जीवित रहो, सुख से जीवित रहो, चाहे इसके लिए ऋण ही लेना पड़े, क्योंकि शरीर के भस्मीभूत हो जाने पर पुनरागमन नहीं हो सकता।’ पुनर्जन्म का निषेध करने वाली वह उक्ति किसकी है।
(a) कापालिक संप्रदाय वालों की
(b) नागार्जुन के शून्यवाद वालों की
(c) आजीविकों की
(d) चार्वाकों की
Ans- d
7. केवल प्रत्यक्ष प्रमाण को कौन स्वीकार करता है।
(a) जैन
(b) चार्वक
(c) बौद्ध
(d) सांख्य
Ans- b
8. अधोलिखित में से कौन एक चार्वाक के अनुसार सर्वोच्च मूल्य है।
(a) धर्म
(b) अर्थ
(c) काम
(d) मोक्ष
(e) भक्ति
Ans- c
9. न्याय दर्शन के संस्थापक थे।
(a) कपिल
(b) कणाद
(c) गौतम
(d) जैमिनी
Ans- c
10. मीमांस के प्रणेता थे –
(a) कणाद
(b) वशिष्ठ
(c) विश्वामित्र
(d) जैमिनी
Ans- d
11. कर्म का सिद्धांत संबंधित है –
(a) न्याय से
(b) मीमांस से
(c) वेदांत से
(d) वैशेषिक से
Ans- b
12. निम्न ने से किस दर्शन का मत है कि वेद शाश्वत सत्य हैं?
(a) सांख्य
(b) वैशेषिक
(c) मीमांस
(d) न्याय
(e) योग
Ans- c
13. अपूर्व का सिद्धांत संबंधित है –
(a) चार्वाक से
(b) जैन से
(c) बौद्ध से
(d) मीमांस से
Ans- d
14. निम्न में से किस भारतीय दर्शन ने परमाणु सिद्धांत का प्रतिपादन किया।
(a) योग
(b) न्याय
(c) सांख्य
(d) वैशेषिक
Ans- d
15. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा एक भारतीय षड्दर्शन का भाग नहीं हैं।
(a) मीमांस और वेदांत
(b) न्याय और वैशेषिक
(c) लोकायत और कापालिक
(d) सांख्य और योग
Ans- c
Read more: