UPSSSC PET EXAM 2022: PET परीक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित भारत के पड़ोसी देशों से पूछे जाने वाले 15 संभावित प्रश्न, यहां पढ़िए

Question on Neighbouring Country of India for UP PET: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा प्रतिवर्ष उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा आयोजित कराई जाती है, इस वर्ष यह परीक्षा 15 व 16 अक्टूबर को आयोजित कराई जाएगी। हालाकि परीक्षा के आयोजन में 4 सप्ताह ही शेष है और परीक्षा का सिलेबस भी कभी अधिक विस्तृत है जिसको खत्म करना आसान नहीं है इसलिए अभ्यर्थियों को अभी से अपनी पढ़ाई एक मजबूत स्ट्रेटजी के साथ करनी चाहिए। अगर आप भी इस परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हो तो लेख में परीक्षा के सिलेबस पर आधारित ‘भारत के पड़ोसी देशों से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न’ (Question on Neighbouring Country of India for UP PET) शेयर किए है परीक्षा में ऐसे ही प्रश्न पूछे जाते है। अतः इन प्रश्नों को परीक्षा हाल में जाने से पूर्व अपनी बेहतर तैयारी के लिए एक नजर अवश्य पढ़ लीजिए।


आपको बता दे कि पीईटी परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश के सरकारी विभागों के ग्रुप सी लेवल के पदों पर आवेदन करने का अवसर प्राप्त होता है। परीक्षा 15 व 16 अक्टूबर को आयोजित कराई जाएगी अतः आयोग द्वारा जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे

प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में भारत के पड़ोसी देशों से जुड़े कुछ ऐसे ही प्रश्न पूछे जाएंगे — Neighboring Countries of India Question For UPSSSC PET EXAM 2022

1. निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य की सीमाएं भूटान राष्ट्र के साथ नहीं मिलती है? /Which of the following Indian state does not share its borders with the nation of Bhutan? 

(a) सिक्किम/Sikkim

(b) मेघालय/Meghalaya 

(c) अरुणाचल प्रदेश / Arunachal Pradesh

 (d) पश्चिम बंगाल/ Best Bangal

Ans- b 

2. कौन-से भारतीय राज्य की अधिकतम सीमा म्यांमार से स्पर्श करती है?

(a) मणिपुर / Manipur 

(b) अरुणाचल प्रदेश / Arunachal Pradesh

(c) मिजोरम / Mizoram

(d) नगालैंड / Nagaland

Ans- b 

3. भारत के निम्नलिखित राज्यों के समूहों में से कौन-सा समूह पाकिस्तान से सीमा बनाता है

(a) जम्मू एवं कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब तथा राजस्थान / Jammu and Kashmir, Himachal Pradesh, Punjab and Rajasthan

(b) पंजाब, जम्मू एवं कश्मीर, राजस्थान तथा गुजरात / Punjab, Jammu and Kashmir, Rajasthan and Gujarat

(c) पंजाब, हरियाणा, जम्मू एवं कश्मीर तथा राजस्थान / Punjab, Haryana, Jammu and Kashmir and Rajasthan

(d) पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान तथा गुजरात / Punjab, Himachal Pradesh, Rajasthan and Gujarat

Ans- b 

4. नेपाल के पड़ोसी भारतीय राज्यों का युग्म है -/ The pair of neighboring Indian states of Nepal is –

(a) सिक्किम-भूटान / Sikkim-Bhutan

(b) सिक्किम-बिहार / Sikkim-Bihar 

(c) असम-बिहार / Assam-Bihar

(d) उत्तर प्रदेश हरियाणा / Uttar Pradesh-Haryana

Ans- b 

5.  निम्नलिखित में से किस देश की भारत के साथ सबसे लंबी स्थलीय सीमा है / Which of the following country has the longest terrestrial border with India?

(a) चीन / China

(b) नेपाल / Nepal

(c) पाकिस्तान / Pakistan  

(d) बांग्लादेश / Bangladesh

Ans- d 

6. निम्नलिखित राज्यों में से कौन-सा राज्य बांग्लादेश से अपनी सीमा नहीं बनाता है / Which of the following states does not share its border with Bangladesh?

(a) असम / Assam

(b) नगालैंड / Nagaland  

(c) मेघालय / Meghalaya

(d) मिजोरम / Mizoram

Ans- b 

7. भारत तथा पाकिस्तान के बीच सीमा निर्धारित की गई थी / The boundary between India and Pakistan was determined by –

(a) डूरंड रेखा द्वारा / Durand line

(b) मैकमोहन रेखा द्वारा / McMahon Line 

(c) मैगीनॉट रेखा द्वारा / by the Maginot Line

(d) रेडक्लिफ रेखा द्वारा / Radcliffe Line

Ans- d 

8. डूरंड लाइन किसके साथ भारत की सीमा निर्धारित करती है / With whom does the Durand Line determine the boundary of India?

(a) अफगानिस्तान / Afghanistan 

(b) वर्मा / Burma

(c) नेपाल / Nepal 

(d) तिब्बत / Tibet

Ans- a 

9. भारत और चीन की उत्तर-पूर्वी सीमा का सीमांकन कौन-सी रेखा करती है / Which line demarcates the north-eastern border of India and China?

(a) डूरंड रेखा / Durand Line

(b) मैकमोहन रेखा / McMahon Line 

(c) रेडक्लिफ रेखा  / Radcliffe Line

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं / none of the above

Ans- b

10. किसके द्वारा भारत-श्रीलंका से अलग होता है / By whom does India separate from Sri Lanka?

(a) स्वेज नहर / Suez Canal

(b) पाक जलडमरूमध्य / Palk Strait

(c) खम्भात की खाड़ी / Gulf of Khambhat 

(d) कच्छ की खाड़ी / Gulf of Kutch

Ans- b 

11. भारत के किस प्रदेश की सीमाएं तीन देशों क्रमश: नेपाल, भूटान एवं चीन से मिलती है / Which state of India meets the three countries of Nepal, Bhutan and China respectively?

(a) अरुणाचल प्रदेश / Arunachal Pradesh

(b) मेघालय / Meghalaya

(c) पश्चिम बंगाल / West Bengal

(d) सिक्किम / Sikkim

Ans- d

12. भारत के निम्नांकित राज्यों में से किसके तीन तरफ अंतरराष्ट्रीय सीमाएं हैं / Which of the following states of India have international borders on three sides?

(a) असम / Assam

(b) नगालैंड / Nagaland

(c) त्रिपुरा / Tripura 

(d) पश्चिम बंगाल / West Bengal

Ans- c 

13. भारत का अपने पड़ोसी देशों के मध्य अंतरराष्ट्रीय सीमा के विस्तार का आरोही क्रम है /What is the ascending order of India’s expansion of international border between its neighboring countries?

(a) चीन, बांग्लादेश, पाकिस्तान, नेपाल / China, Bangladesh, Pakistan, Nepal 

(b) नेपाल, पाकिस्तान, चीन, बांग्लादेश / Nepal, Pakistan, China, Bangladesh

(c) नेपाल, पाकिस्तान, बांग्लादेश, चीन / Nepal, Pakistan, Bangladesh, China

(d) पाकिस्तान, नेपाल, चीन, बांग्लादेश / Pakistan, Nepal, China, Bangladesh

Ans- b 

Read more:

UPSSSC PET 2022: भारत की जनजातियों से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में शामिल होने से पूर्व, जरूर कर लें

UPSSSC PET 2022 Geography: भारत के प्रमुख ‘खनिज संसाधन’ से पूछे जाने वाले संभावित सवालों को परीक्षा से पूर्व एक नजर जरूर पढ़ ले

इस आर्टिकल में हमने आगामी उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) में भूगोल से जुड़े कुछ (Question on Neighbouring Country of India for UP PET) सम्भावित सवालों का अध्ययन किया है परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Leave a Comment