UPSSSC PET EXAM 2022: 18 सितंबर को होगी UPSSSC PET परीक्षा, पूछे जाएंगे सामान्य ज्ञान से जुड़े ऐसे सवाल, अभी पढ़े

Static GK Practice Question for UPSSSC PET Exam: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रारंभिक पात्रता परीक्षा UPSSSC PET 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. जिसमें शामिल होने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिसके आवेदन की अंतिम तिथि 27 जुलाई 2022 निर्धारित की गई है एग्जाम कैलेंडर के अनुसार यह परीक्षा 18 सितंबर को आयोजित की जाएगी.यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो इस आर्टिकल में हम सामान्य ज्ञान से जुड़ी कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिन्हें आपको एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए.

आपको बता दें कि: यह स्कोर कार्ड 1 साल के लिए मान्य होता है इसके आधार पर अलग-अलग भर्तियों में अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा/ स्किल टेस्ट/ शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां हम परीक्षा के लिए उपयोगी ‘सामान्य ज्ञान’ से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिनका ध्यान आपको जरूर करना चाहिए.

UPSSSC PET परीक्षा में बेहतर परिणाम पाने के लिए Static GK के सवालों का अभ्यास, जरूर करें—Static GK Practice Question for UPSSSC PET Exam 2022

1.Who is the author of the book ‘Worshiping Falls Gods’?/ ‘वरशिपिंग फॉल्स गॉड्स’ नामक पुस्तक का लेखक कौन है ?

(A) सलमान रश्दी 

(B) विक्रम सेठ

(C) अरुन्धती राय

(D) अरुण शौरी

Ans- D

2.सितनावासल गुफा चित्रकलाएं ——– में स्थित हैं और ———- से संबंधित है।/Sitnavasal Cave Paintings ——– And is related to ——- 

(A) तमिलनाडु —बौद्ध धर्म

(B) केरल — जैन धर्म 

(C) केरल — बौद्ध धर्म

(D) तमिलनाडु — जैन धर्म

Ans- D

3.लंबी पूंछ वाले “मकाक बंदर” कहाँ पाये जाते हैं? /Where are the long-tailed “macaque monkeys” found?

(A) सिलिकॉन वैली 

(B) साउथ ईस्ट एशिया

(C) मेडागास्कर

(D) अंटार्कटिक

Ans- B

4.Which dance is called “Poor’s Kathakali “?/ “गरीबों की कथकली” किस नृत्य को कहा जाता है? 

(A) चाक्यारकुन्त/ Chakyarkunt 

(B) कुडियाट्टम/ Kudiyattam

(C) ओट्टनतुल्ल/ Ottanatull 

(D) मोहिनीअट्टम/ Mohiniyattam

Ans- C

5.Balban was the Prime Minister of which Sultan before taking over as the Sultan of Delhi?/ बलबन दिल्ली के सुल्तान के रूप में पदभार ग्रहण करने से पहले किस सुल्तान के प्रधान मंत्री थे? 

(A) नसीरुद्दीन

(B) कुतुबुद्दीन ऐबकी

(C) बहराम शाह

(D) आराम शाही

Ans- A

6.The term “Richter scale” is used to measure what?/”रिक्टर स्केल” शब्द का प्रयोग किसको मापने के लिए किया जाता है?

(A) समुद्र की गहराई 

(B) समुद्र की दिशा 

(C) भूकंप के झटके

(D) उपरोक्त में से कोई नही

Ans- C

7.Which Government of India Act was implemented by “Dual Government at the Centre”?/केंद्र में दोहरी सरकार” द्वारा भारत सरकार का कौन सा अधिनियम लागू किया गया था?

(A) 1909

(B) 1919

(C) 1935

(D) 1947

Ans- B

8.स्वामी दयानंद सरस्वती ने 1875 ई. में प्रथम आर्य समाज की स्थापना कहाँ की थी?/Where did Swami Dayanand Saraswati establish the first Arya Samaj in 1875 AD?

(A) बॉम्बे /Bombay

(B) लाहौर/ Lahore

(C) नागपुर/ Nagpur

(D) अहमदनगर/ Ahmednagar

Ans- A

9.Daph dance is one of the popular folk dances of which state?/दाफ नृत्य किस राज्य के लोकप्रिय लोक नृत्यों में से एक है?

(A) Bihar/ बिहार

(B) Maharashtra/ महाराष्ट्र

(C) Haryana/ हरियाणा

(D) Uttar Pradesh/ उत्तर प्रदेश

Ans- C

10.Fontain has Festival is celebrated across which state of India?/ फॉनटेन का महोत्सव भारत के किस राज्य  में मनाया जाता है?

(A) पुडुचेरी/ Puducherry

(B) केरल Kerala

(C) कर्नाटक/ Karnataka

(D) गोवा/ Goa

Ans- D

11.Which type of energy is stored in watch? /घड़ी में किस प्रकार की ऊर्जा संचित होती है? 

(A) स्थितिज ऊर्जा/ Potential Energy 

(B) गतिज ऊर्जा/Kinetic Energy 

(C) यांत्रिक ऊर्जा/ Mechanical Energy 

(D) इनमें से कोई नहीं/None of these

 Ans- C

12.Araku Valley is situated in which state? /अरकू घाटी किस राज्य में स्थित है?

(A)Tamil Nadu/ तमिलनाडु

(B) Andhra Pradesh/ आंध्र प्रदेश 

(C) Karnataka/ कर्नाटक

(D) Assam/ असम

Ans- B

13.सभी विभिन्न खेलों के कोचों के बीच सर्वश्रेष्ठ कोच को किया जाने वाला पुरस्कार, निम्नलिखित में किस नाम से जाना जाता है?/ The award given to the best coach amongst the coaches of all the different sports is known by which of the following?

(A) फाल्के पुरस्कार

(B) अर्जुन पुरस्कार

(C) अशोक चक्र पुरस्कार 

(D) द्रोणाचार्य पुरस्कार

Ans- D

14.उस बल का नाम क्या है, जिससे पृथ्वी सब वस्तुओं को अपनी ओर खींचती है?/ What is the name of the force by which the earth pulls all things towards itself?

(A) गुरुत्वाकर्षण 

(B) प्रतिरोध

(C) धक्का (Thrust)

(D) वायुदाब

Ans- A

15.मानव शरीर का निम्नलिखित में से कौन-सा भाग रक्त द्वारा शरीर के शेष भागों से लाई गई कार्बन डाइऑक्साइड का निष्कर्षण करता है?/ Which of the following part of the human body extracts the carbon dioxide carried by the blood from the rest of the body?

(A) angreft) air duct (trachea)

(B) स्वर-यंत्र (लैरिक्स) larynx

(C) are afera (dian) respiratory tract (bronchi)

(D) वायु कोष्ठिका (एल्वियोली) air sacs (alveoli)

Ans- D

Read more:

UPSSSC PET Exam 2022: प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में पूछे जाएंगे सामान्य विज्ञान से जुड़े कुछ ऐसे सवाल, क्या आपको पता है इनके जवाब?

UPSSSC PET EXAM 2022: सितंबर में होगी यूपी एसएससी PET परीक्षा, पूछे जाएंगे ‘सामान्य ज्ञान’ से जुड़े ऐसे सवाल, अभी पढ़े

Leave a Comment