UPSSSC PET 2022 General Awareness MCQ: अक्टूबर माह में आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के पास अब लगभग डेढ़ महीने का समय बाकी है, परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता हासिल करने के लिए एक रणनीति बनाकर अभी से पढ़ाई पर फोकस करना बेहद आवश्यक है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा में शामिल होने के लिए लगभग 37 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है ऐसे में अभ्यर्थियों के बीच प्रतियोगिता होना लाजमी है, यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो यहां हम परीक्षा में जनरल लगाने से पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवालों को आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिनका अभ्यास आपको परीक्षा के दृष्टिकोण से एक बार जरूर करना चाहिए.
जनरल अवेयरनेस के बेहद महत्वपूर्ण सवाल, क्या? आप जानते हैं इनके जवाब—UPSSSC PET exam general awareness practice MCQ question
Q. भारतीय सेना कहाँ पर सीमा और तटीय सुरक्षा के पहलुओं पर ‘सुरक्षा मंथन 2022 का आयोजन किया है?
(A) कोच्चि
(B) रांची
(C) चंडीगढ़
(D) जोधपुर
Ans- D
Q. किस अंतरिक्ष एजेंसी ने कैपस्टोन (CAPSTONE) अंतरिक्ष यान लॉन्च किया है?
(A) इसरो
(B) नासा
(C) जाक्सा
(D) सीएनएसए
Ans- B
Q. चर्चा में रहा ‘हर्मिट’ क्या है ?
(A) कोरोना वेरिएंट
(B) स्पाइवेयर
(C) अंतरिक्ष मिशन
(D) कोरोना टीका
Ans- B
Q. सितंबर-अक्टूबर, 2022 में आयोजित होने वाले 36 वें राष्ट्रीय खेल की मेजबानी कौन-सा राज्य करेगा?
(A) राजस्थान
(B) गोवा
(C) उत्तर प्रदेश
(D) गुजरात
Ans- D
Q. किसने मिस इंडिया वर्ल्ड 2022 का खिताब जीता है ?
(A) सिनी शेट्टी
(B) रूबल शेखावत
(C) शिनाता चौहान
(D) हरनाज संधू
Ans- A
Q. दुनिया के सबसे बड़े इनोवेशन कैंपस T-Hub 2.0 का उद्घाटन कहाँ किया गया है?
(A) हैदराबाद
(B) बेंगलुरु
(C) मुंबई
(D) नई दिल्ली
Ans- A
Q. महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले का नाम बदलकर क्या रखा गया है?
(A) धाराशिव
(B) सांभाजी नगर
(C) मोहन नगर
(D) कमल नगर
Ans- B
Q. कौन रिलायंस जियो के नए चेयरमैन बने हैं ?
(A) आकाश अंबानी
(B) पंकज मोहन पवार
(C) रमिंदर सिंह गुजरात
(D) वे वी चौधरी
Ans- A
Q. प्रतिवर्ष ‘राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस’ कब मनाया जाता है?
(A) 1 जुलाई
(B) 2 जुलाई
(C) 3 जुलाई
(D) 4 जुलाई
Ans- A
Q. प्रसिद्ध शख्सियत पालोनजी मिस्त्री का निधन हो गया है। वे थे
(A) कारोबारी
(B) चिकित्सक
(C) खिलाड़ी
(D) राजनेता
Ans- A
Q. कामाख्या मंदिर किस राज्य में स्थित है, जहाँ वार्षिक रूप से अंबुबाची मेले का आयोजन किया जाता है?
(A) मणिपुर
(B) नागालैंड
(C) असम
(D) सिक्किम
Ans- C
Q. सेल और मारुति उद्योग लिमिटेड के किस पूर्व अध्यक्ष का निधन हो गया?
(A) अनिल चौधरी
(B) सरस्वती प्रसाद
(C) पी. के. सिंह
(D) वी. कृष्णमूर्ति
Ans- D
Q. किसे भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?
(A) राहुल गांधी
(B) सुमन सिंह
(C) नरिंदर बात्रा
(D) अनिल खन्ना
Ans- D
Q. किस राज्य में साओ जो आओ उत्सव मनाया गया है ?
(A) गोवा
(B) सिक्किम
(C) मणिपुर
(D) मिजोरम
Ans- A
Q. प्रतिवर्ष ‘अंतर्राष्ट्रीय नाविक दिवस का आयोजन कब किया जाता है ?
(A) 24 जून
(B) 25 जून
(C) 26 जून
(D) 27 जून
Ans- B
Read more:
इस आर्टिकल में हमने आगामी उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) में पूछे जाने वाले ‘GA’ के (UPSSSC PET 2022 General Awareness MCQ) सम्भावित सवालों का अध्ययन किया है परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।